Love shayari | vo maja nahi duniya ke kisi

शेयर करे

Nice Love shayari Love shayari vo maja nahi duniya ke kisi

वो मजा नही दुनिया के
किसी भी कोने में…
जो मजा हैं अपने प्यार के साथ
लिपट कर सोने में

मेरे वजूद में काश तू उतर जाये,
मैं देखू आइना और तू नज़र आये,
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाये,
और तुझे देखते हुए ज़िन्दगी गुजर जाये।

कोशिश तो बहुत की,
कि राज़-ए-मोहब्बत बयां ना हो..
मुमकिन कहाँ
आग जले और धुआँ ना हो..

हमें आदतनहीं हर एकपेमर
मिटने की…
तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी
दिलने सोचने की मोहलत ना
दी..

तुम याद नही करते, हम तुम्हे भुला
नही सकते.तुम्हारा और हमारा रिश्ता इतना
खूबसूरत है तुम सोच नही सकते,… हम बता
नही सकते

Love shayari vo maja nahi duniya ke kisi
Love shayari vo maja nahi duniya ke kisi

Love shayari कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है
कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है
हम कहते है
प्यार अगर सच्चे दिल से निभाओ तो
ये प्यार जीने की बजह बन जाता हैं!!

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है,
लगने लगते है सब बेगाने और,
एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है।

Love shayari vo maja nahi duniya ke kisi

कैसे कहू खुद ही समझ जाओ ना
बहुत याद आते हो तुम
आकर गले से लग जाओ ना

पासनही हो फिर भी तुम्हे प्यार करते हैं
देखकरतस्वीर तुम्हारी तुम्हे याद करते हैं,
दिल में इतनी तड़प है, के हर वक्त तेरे मिलने की
फरियाद करते हैं!

ऐहवा जाकर उसका दिल
धड़का दे उसे याद दिला दें
की कोई है जो उसे हर पल याद करता है

Love shayari दिल की हसरत मेरी जुबान पी आने लगी

Love shayari vo maja nahi duniya ke kisi

दिल की हसरत मेरी जुबान पी आने लगी
तुमने देखा और थी जिन्दगी मुस्कुराने लगी;
ये इश्क के इन्तहा थी या दीवानगी मेरी
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी

मुझे नहीं चाहिए बड़ी बड़ी खुशियां
तुझसे बात हो जाये तो
सारी दुनिया की खुशी मेरे
कदमो में होती है….!

सच्चा प्यार तो वो है
जिसमें दूर रहने के बाद भी हर
पल दिल में उसी इंसान का नाम
होता है,

मोहब्बत नाम है जिसका वो
ऐसी कैद है यारों,।
कि उमें बीत जाती हैं सजा
पूरी नहीं होती। love shayari

मेरे दिल के हर एक धड़कन
में बसी हो तुम मेरा इश्क़ ही नहीं मेरी सांस
हो तुम

Love shayari vo maja nahi duniya ke kisi

Love shayari काश वो समझते इस दिल की तड़प को तो यूँ

काश वो समझते इस दिल की तड़प को तो यूँ
हमें रुस्वा न किया होता उनकी ये बेरुखी भी
मंजूर थी हमें बस एक बार हमें समझ लिया
होता

तुम हो तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखें मेरी होती हैं,
तुम बूर जाओ तो “बेचैनी” मुझे होती है,
महसूस करके देखो मोहब्बत” ऐसी होती
है.!!

इश्क़ की दुनिया के कायल सब हैं.
कोई कह देता है। कोई छूपा लेता है
मगर घायल सब हैं…

लाखों चेहरे हैं दुनियां में,
लेकीन हमें बस एक तुम्हारा ही चेहरा
नजर आता है,
और किसी को देखने को फुर्सत नहीं,
क्योंकि तुम्हारी याद में ही ये वक्त
गुजर जाता है।

Love shayari hindi images

Love shayari vo maja nahi duniya ke kisi

Love shayari प्यार दिल से किया है,

प्यार दिल से किया है, आपसे तो दिल
से ही निभाएंगे
आप चाहे लाख बार रूठ जाओ मुझसे, हम
हर बार आपको मनाएंगे

प्यार का तोफा हर किसी को नहीं मिलता
ये वो फूल है हर बाग में नहीं खिलता
इस फूल को कभी टूटने मत देना
कयोंकि टूटा हुआ फूल दुबारा
नहीं खिलता

हम चाह कर भी साबित नहीं कर पाएंगे
कि कितना प्यार है तुमसे,
क्योंकि सच्चा प्यार साबित नहीं किया
जाता है, महसूस किया जाता है,

राज हैं तू मेरा, और मेरा ही रहेगा
धड़कनों में तू मेरे धड़कता ही रहेगा
हाँ, नहीं चल सके साथ हम,
ये अलग बात हैं
पर दिल में तू ही था और तू ही रहेगा

जब चूमता है वो शख़्स मेरे माथे
की लकीरों को तब भूल जाती हूं
जिंदगी की सारी उलझनों को

लो आ गए हम भी उस महफिल में.
जहाँ लिखे जाते हैं .किस्से मोहब्बत के

सब तुझे चाहते होंगे, तेरा साथ
पाने के लिये,
मै तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के
लिये

“आँखो की “चमक” पलकों की “शान” हो तुम,
चेहरे की “हसी” लबों की “मुस्कान” हो तुम,
“धड़कता” है दिल बस तुम्हारे “इन्तहां” मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी “जान” हो तुम”
“I Love you Jaan”

Love shayari hindi images

Love shayari vo maja nahi duniya ke kisilove shayari

मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है,
उस धड़कन की कसम तू जान
मेरी है

लोग कहते हैं, तुमने उसमें क्या देखा?
मैंने कहा-जब उसे देखा
उसके बाद कुछ नहीं दिखा

किसी को याद करने की,
हर बार कोई वज़ह नही होती. !
जो सुकून देते है वो…..
ज़हन मे बस जाया करते है..।।

दिल में हो तुम दिमाग में तुम
बस एक 9 कमी है मेरे पास नही हो

एक पेड़ पर एक भंवरा और एक तितली बैठते थे, धीरे धीरे
उनकी दोस्ती हो गयी और फिर दोस्ती प्यार में बदल गयी,
दोनों एक दूसरे को इतना चाहने लगे की कभी एक दूसरे को
ना देखें तो बेचैन हो जाते, एक दिन तितली ने कहा हम दोनों
में से जादा प्यार कौन करता है, इसलिए उसने शर्त रखी की
कल जो भी इस फूल आकर पहले बैठेगा वो जादा प्यार
करता है, शाम हुयी दोनों घर जाने लगे,
सुबह सर्दी बहुत जादा होने के बावजूद तितली सूरज
निकलने से पहले फूल पर आकर बैठ गयी, पर भंवरा
नही आया इसलिए वो खुश थी
की वो शर्त जीत गयी है, धीरे धीरे दिन चढ़ा तो वो फूल
खिलने लगा तब,
“तितली ने देखा उस फूल में वो भंवरा मरा पड़ा है”
क्यूंकि रात को भंवरा घर गया ही नही था!
और सर्दी की वजह से उसकी मौत हो गयी थी,
इसलिए कहते हैं दोस्तों प्यार को कभी आजमाना मत..
प्यार का इम्तिहान मत लो उस पर भरोसा रखो..
प्यार बड़ा है या दोस्ती ये हमारे ऊपर निर्भर करता है
“सच्चा दोस्त भी जान देने के लिए एक बार सोचेगा सच्चा
प्यार एक बार भी नही सोचेगा”

Leave a Comment