Table of Contents
Heart touching shayari in hindi | तड़प रही है मेरी सांसे तुम्हे
TRUE LOVE
ना कभी बदले ये लम्हा.
ना बदले ये ख्वाइश हमारी,
हम दोनों ऐसे ही रहे एक दूसरे के
जैसे तुम चाहत और मैं जिंदगी तुम्हारी
कुरबान हो जाऊँ उस रब पर, जो
दरवाजा भी वहाँ से खोलता है
जहाँ से उम्मीद भी ना हो !!
पत्थर की मूरत को लगते
है, छप्पन भोग
और दो वक़्त की रोटी के लिए
मर जाते है, हजारो लोग
जैसे जीने के लिए पानी की
ज़रुरत है ..
दिल के लिए धड़कन जरुरी
है.. वैसे ही मेरे जीने के लिए
आप जरुरी हो ..
कितना सरफिरा है.. यह मेरा दिल भी..
धड़कता मेरे लिए है….!!
और.. तड़पता सिर्फ तेरे लिए है..!!…
अपनी कलम से लिखूं वो लफ़्ज़ हो तुम
अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम
अपनी दुआओ में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम
और जिसे हम अपने दिल में रखते हैं
वो चाहत हो तुम
दुनिया की भीड़ में चाहे इंसान
सबकुछ भूल जाए
कितनी ही मौज मस्ती में खो जाए
पर अकेले में वो उसे ही
याद करता है
जिसे वो दिल से प्यार करता है
Love Heart Touching Shayari in Hindi
EK गुलाब कहता है,
I love u
EK स्माईल कहती है,
i like u
EK रिंग कहती है,
i marry u
लेकिन मेरा EK छोटासा
dil कहता है,
i Really miss you
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
प्यार दिल से किया है, आपसे तो दिल
से ही निभाएंगे
आप चाहे लाख बार रूठ जाओ मुझसे, हम
हर बार आपको मनाएंगे
बेहद खूबसूरत एहसासों से गुजर रहा है
मेरा प्यार उधर बरसात की झड़ी
इधर तेरी यादों की फुहा…!!!
कुछ नहीं चाहिए तुम्हारी एक
मुस्कान ही काफी है….
तुम दिल मे बसे रहो
ये अरमान ही काफी है….
हम ये नहीं कहते हमारे
पास आ जाओ….
बस हमें याद रखना ये एहसास ही
काफी हैं….
एहसास के दामन में आंसू
गिरा कर देखो,
प्यार कितना है कभी हमे
आज़मा कर देखो,
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी
दिल की हालत,
कभी किसी आईने पर
पत्थर गिरा कर देखो
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो,
तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना,
ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो
इतना ऐतबार तो अपनी धड़कनों
पर भी हमने न किया
‘जितना आपकी बातों पर करते हैं
इतना इंतज़ार तो अपनी साँसों
का भी ने किया जितना आपके
मिलने का करते हैं !!
कौन कहता है
मोहब्बत बरबाद करती है
निभाने वाला मिल जाए तो
दुनिया याद करती है
मोहब्बत वो नहीं जो, जिस्म के जिस्म
से मिलने से हो मोहब्बत तो वो है, जो रूह के रूह से मिलने से हो। मोहब्बत वो नहीं, जिसके साथ जिया जाए मोहब्बत तो वो है, जिसके बिना जिया न जाए। मोहब्बत वो नहीं जो, जुबां से कहा जाए मोहब्बत तो वो है, जो आंखों से बया किया जाए। मोहब्बत वो नहीं जो, सात फेरों के साथ, साथ निभाया जाए,.मोहब्बत तो वो है, जो बिन फेरों के भी साथ निभाया जाए।
मोहब्बत वो नहीं जिसमे सारी हदें तोड़ दी जाए,
मोहब्बत तो वो है जो हद में रह कर बेहद हो जाए। बेहद हो जाए।
चाहे कितनी हो दूरियां बस इतना समझ लो
सिर्फ पास रहने से कोई खास नही होता
इस कदर हो तुम पास मेरे दिल के
कि मुझे दूरियों का एहसास नही होता
प्यार में बस भरोसा होना चाहिए
शक तो पूरी दुनिया करती है।
तुम्हारे ख्याल से फुर्सत नहीं मिलती
एक पल के लिए हमें राहत नहीं मिलती
यूं तो सब कुछ है हमारे पास है
बस देखने के लिए आप की मल्टी
खुदा ने यूं ही नहीं लिखा तुझे
मेरी किस्मत में
वह भी जानता है कि कितनी
मोहब्बत है मुझे तुमसे
प्यार करना कोई गुनाह नहीं होता
प्यार से बड़ा कोई जज्बा नहीं होता
प्यार का रिश्ता इसलिए छुपाना पड़ता है
क्योंकि सच्चा प्यार लोगों से बर्दास्त नहीं होता.
जब भी तुम्हारी याद आती
हम दिल पर हाथ रख लेते हैं”
क्योंकि हमें पता है तुम कही
मिलों या ना मिलों यहाँ जरूर
मिलोगे
किसी को दिवाना पसंद है तो किसी
को परवाना पसंद है मगर हमे तो बस
अपनी जान का मुस्कुराना पसंद है
कुछ दौलत पर नाज़ करते है,
तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते है..
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है,
इसलिए हम अपनी किस्मत पे नाज़
करते है।
सितम जिंदगी हमारी यूं हो गई
खुशी ना जानें कहां दफन हो गई
लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई
मन नहीं भरता अब
फोन पर बात करने से दिल तरसता है
तुझे सामने बिठा कर बात करने को
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादें आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है,
प्यार की कसम कभी हमें भुलाना नहीं,
अपना गम हमसे कभी छुपाना नहीं,
जितना भी सताना हो सता लेना लेकिन.
हमारे रिश्ते को कभी मिटाना नहीं
प्यार की कसम कभी हमें भुलाना नहीं,
अपना गम हमसे कभी छुपाना नहीं,
जितना भी सताना हो सता लेना लेकिन.
हमारे रिश्ते को कभी मिटाना नहीं
आज एक वादा करो चाहे हमारे
बीच कितनी भी Problem क्यों
ना हो मगर हम कभी बात करना
नहीं बंद करेंगे।
दोस्ती शायरी इन हिंदी हार्ट टचिंग
लगता है तुम मोहब्बत भी,
बरसात के मौसम की तरह निभाते हो..
कभी जम कर बरसते हो,
तो कभी एक बूंद के लिए तरसाते ही
धड़कनों को थाम कर रखना!
क्योंकि अगर हम पास आ गये,
तो तुम खुद को भुला दोगे!
मुझे नहीं खबर की तुम्हारी
जिंदगी में वो कौन सा पल है जो
सिर्फ मेरे लिए है
पर मेरी जिंदगी का हर एक पल
सिर्फ तुम्हारे लिए है
छू जाते हो तुम कितनी दफा
ख्वाब बनकर अजी कौन कहता है कि
दूर रहकर मुलाकात नहीं होती।
खूबसूरती का एहसास
आईना नहीं कराता
किसी की आंखे कराती हैं।
तुझसे लाख शिकायते हो..मुझे
पर तू जरा सा हाल पूछ ले तो…
हम सब भूल जाते है..!!
miss you ji
हम तो मोहब्बत
के नाम से भी अनजान थे.
एक शख्स की चाहत ने
पागल बना दिया.
मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर
तुम्हारा भी है…
तुम इतने प्यारे ना होते तो हम भी…
इतने दीवाने ना होते…!
दिल है ही बड़ी अजीब सी चीज़,
हज़ारों से लड़ जाता है और किसी
एक से हार जाता है !!!
तेरी खुशियों से नहीं गम से भी रिश्ता है मेरा
तू जिंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत सिर्फ लफ्जों की मोहताज नहीं
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे!
दूर से जब इतना याद करते है
आपको! जब आप हमारे करीब
होंगे? क्या होगा
कभी भुला देते हो कभी याद कर लेते हो,
कभी रुला देते हो कभी हँसा देते हो,
पर सच कहू जब आप दिल से याद करते हो,
तो ज़िन्दगी का एक पल बढ़ा देते हो
4 Line Heart Touching Shayari in Hindi
Oyy अपना ध्यान रखा कर
जानता हूं जिंदगी तेरी हैं
पर जान तो मेरि हैं ना
हमेशा के लिए रख लो ना मुझे
पास अपने,
कोई पूछे तो बता देना के किरायेदार
है दिल का,
ये किस्सा दिल का है जो बड़ी
ख़ामोशी से कहता है
मेरे लफ़्ज़ों की आईने में सिर्फ तेरा
ही चेहरा रहता है
बात इतनी सी थी,
की तुम अच्छे लगते थे,
अब बात इतनी बढ़ गयी है कि
तुम बिन कुछ अच्छा
ही नहीं लगता
तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही
मैं ख़ुशनुमा हूँ
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में
कहाँ हूँ
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो
जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार
हो जाता है
जन्नत की तलाश उन्हे होती है
जिन्हे जन्नत की परवाह होती है
मेरी जन्नत तो तुमसे शुरू और….
तुम पर ही खतम होती है
बरस बरस के सावन समझे
कि प्यास बुझा दी मैंने,
ये बारिश क्या जाने दीवाना
तो जलतें हैं इसी मौसम में,
इश्क न कीजिए इश्क की बातें तो
कीजिए अंजाम कौन जाने,
आप शुरूवात तो कीजिए
खुदा से जब पूछा की कीमत क्या है प्यार
की !! खुदा हंसकर बोला !!
आँसू भरी निगाहे और एक उम्र इन्तजार की !!
जाने क्यों आती हैं याद तुम्हारी,
चुरा के जाती हैं आंखो से नींद हमारी,
अब यही ख्याल रहता हैं सुबह शाम,
कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी।
तुम्हारी फिक्र है मुझे कोई शक नहीं
तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक नहीं
माना कि हम लड़ते बहुत हैं तुमसे
मगर प्यार भी तो तुम्ही से करते हैं
काश मैं ऐसी जरूरत बन जाऊँ,
जिसकी तुम्हे तलब रहे सारी
जिंदगी.
किसी की आदत पड़ जाना
महोब्बत से भी.खतरनाक है ज्यादा
आँखों में हमने आप के सपने सजाये हैं
पलकें उठा के आप ने जादू जगाये हैं..!!
सपना भी आप ही हैं हक़ीक़त भी आप हैं
बस आप आप आप ही मुझमें समाये हैं..।
Heart Touching Shayari 2 Line
प्रेम पहला दूसरा नहीं होता
पूर्ण प्रेम वही है
जिसके बाद किसी की अभिलाषा
न रहे..
तुम लाख छुफा ओ सीने में अहसास
हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़केगा
आवाज़ यंहा तक आयेगी
मुझसे लडने झगडने व हक है तुम्हे
क लेकिन छोड़कर जाने का नहीं..!
दुआ है उस रब से की वो सिर्फ
मेरे ही रहें क्योकि हम भी
किसी और का होना नही चाहते
एक सच्चा प्रेमी वह होता है,
जो आपके बारे में सबकुछ
जानते हुए भी
आपको प्यार करता हैं..!
गुज़रा हुआ पल और
गुज़रा हुआ कल
कभी लौट के नहीं आता
बारिश सुहानी या
मोहब्बत पुरानी..
जब भी मिलती है
नई सी लगती है..!!
साथ भीगे बारिश में ये मुमकिन नहीं…
चल भीगें यादों में तू कहीं मैं कहीं…!
मै नाराज क्यों हूँ
अगर ये बात भी मुझे बतानी पड़े
तो फिर मोहब्बत कैसी मेरी जान
मोहब्बत भरी नज़रों में ख़्वाब मिलेंगे
कहीं कांटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे
मेरे दिल की किताब को पढ़ के तो देखो…
कहीँ आपकी याद तो कहीं खुद आप मिलोगे
दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती
प्यार हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती
एक ही साथी पर लूटा देना अपना सब कुछ
क्योंकि पसंद हो चीज तो कीमत नहीं देखी जाती
खड़े-खड़े साहिल परं हमने शाम कर.दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर
द ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी बिना सोचे-समझे हर खुशी आपके नाम कर दी।