Motivational quotes in hindi | कुछ लोग इतने Special होते हैं

शेयर करे

कुछ लोग इतने Special होते हैं कि
उनकी 5 मिनट की बात भी हमारे चेहरे पर 24 घंटे की मुस्कुराहट ले आती हैं, meri hasrate

शिक्षा और संस्कार जिंदगी
जीने के मूल मंत्र हैं,
शिक्षा कभी झूकने नहीं देगी
और संस्कार कभी गिरने नहीं देगें

बार-बार हारकर भी जिसके मन से एक ही
आवाज़ आए ‘एक कोशिश और,
वही होता है असली विजेता

Motivational quotes in hindi कुछ लोग इतने Special होते हैं
Motivational quotes in hindi कुछ लोग इतने Special होते हैं

टेंशन, डिप्रेशन और बैचेन इंसान तभी
होता है जब वो खुद
के लिए कम और दुसरे के लिए
ज्यादा नीता है.

अपनी अच्छाई पर इतना
भरोसा रखो कि जो भी तुम्हे
खोएगा वो यकीनन एक दिन
रोयेगा..

कोई कहता है धोखा हमें वक्त ने दिया
तो कोई कहता है धोखा हमें किस्मत ने दिया
हम कहते हैं धोखा हमें ना तो वक्त देती और
ना किस्मत…
धोखा तो हमें हमारा विश्वास देता है,जो हम
औरों पे बिना सोचे कर लेते हैं…

किसी को बुरा कहने से
अच्छे लोगों की इज्जत कम
नहीं होती
सोने के सौ टुकड़े करो
फिर भी कीमत इसकी कम
नहीं होती

अगर कोई मकरवी सब्जी तौलते समय तराजू
पर बैठे तो फर्क नहीं पड़ेगा। और यदि
वह सोना तौलते वक्त तराजू पर बैठ
जाये तो उसकी कीमत 10 हजार रुपए
होगी,हम कहाँ बैठते है किसके
साथ बैठते है हमारा मूल्य उसी आधार पर
निर्धारित किया जाता है..!!

Motivational quotes in hindi कुछ लोग इतने Special होते हैं

आपका लक्ष्य चाहे कितना
भी कठिन क्यों न हो, अगर
एक बार ठान लिया तो पीछे
मुड़कर मत देखना। क्योंकि
भाग्य भी हमेशा साहसी लोगों
का ही साथ देता है।

बुराई भी होना जरूरी है क्योंकि
हर रोज़ तारीफ़
मिलेगी तो आगे नहीं बढ़ पाओगे..

कामयाब वहीं होता है..
जो सपनों से ज्यादा
अपनी मेहनत पर भरोसा
करता है..!!

जीत की खातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमा भी आयेगा ज़मीं पर,
बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए।

जो “हो गया” उसे सोचा नहीं करते
जो “मिल गया” उसे खोया नहीं करते
सफ़लता भी उन्हे हासिल होती है
जो “वक्त और हालात” पर रोया नहीं करते

Motivational quotes in hindi कुछ लोग इतने Special होते हैं
Motivational quotes in hindi कुछ लोग इतने Special होते हैं

पंख होने से कुछ नही होता हौंसलो से
उड़ान होती है मंजिल उनको मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है!
मोटिवेशन हिंदी

यदि कोई मामूली बातों में गुस्सा हो जाता है, तो उसे प्यार
की कमी है. यदि कोई असामान्य ढंग से खाना खा रहा है,
तो वह परेशान है. यदि कोई रोता नहीं है, तो वह कमजोर
है. यदि कोई व्यक्ति बेकार की बातों में भी हस्ता है, तो वह
अंदर से अकेला है. यदि किसी को छोटी बात में भी रोना
आता है, तो वह दिल का साफ और नेक इंसान है

यदि कोई व्यक्ति आपके अच्छे कामो में
भी शक करे तो उसे करने देना क्योकि
शक हमेशा सोने की शुद्धता पर होता
है, ना की कोयले की कालीक पर।

Motivational quotes in hindi कुछ लोग इतने Special होते हैं

मेहनत करते समय अपने दिमाग मे ये तीन
बातें जरूर रखना पहला-अपना लक्ष्य
दूसरा- मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती
तीसरा- असंभव कुछ भी नहीं

ऊंचाई पर पहुंचने के लिए पहले जमीन
पर दौड़ना पड़ता है, विश्वास नहीं हो तो
हवाई जहाज को ही देख लीजिए

हिम्मत मत खोना,
अभी बहुत आगे जाना है,
जो लोग कहते थे,
तेरे बस का नहीं है,
उन्हें भी तो कुछ करके दिखाना है..!! “

1 thought on “Motivational quotes in hindi | कुछ लोग इतने Special होते हैं”

Leave a Comment