Romantic Love Shayari SMS | दिल करता है,पूरी रात तुम्हें

शेयर करे

Romantic Love Shayari SMS | दिल करता है,पूरी रात तुम्हें

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,तू फान में भी वजूद अपना संभाल रखना,कि सी की जिंदगी की खुशी हो तुम,बस यही सोच तुम 💞Romantic Love Shayari SMS 💌| दिल करता है,पूरी रात तुम्हेंअपना ख्याल रखना।

Romantic love status in hindi

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!

मांगी थी दुआ हमने रब से,
मुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे,
उसने मिला दिया हमें आपसे,
और कहा संभालो इसे ये अनमोल
है सबसे।

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब
लगा लेते है जब तुम्हारा नाम
सुन कर हम मुस्कुरा देते है…!

बेशक तुझसे कहा नहीं जाता
मगर ये सच है की जान अब तेरे
बिन रहा नही जाता

आंसू से पलके भींगा लेता था,
याद तेरी आती थी तो रो लेता था,
सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर,
हर बार ये फैसला बदल लेता था

Love shayari in hindi

romantic-love-shayari-sms
romantic-love-shayari-sms

गलत सुना था कि मोहब्बत आँखों
से होती है, दिल तो वो भी चुरा
लेते है जो पलकें नहीं उठाते है

  • Romantic Love Shayari SMS in hindi for girlfriend

मोहब्बत में तेरी हम
कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए,
बिन तेरे जरूर मर जायेंगे

खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते
सदा खुशियां हो तेरे रास्ते
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुश्बू फूलों का साथ निभाती है
जिस तरह

चूम लूं मैं लबों से अपने ये आंखे तेरी
बेचैन कर दूं मैं सारी रातें तेरी
खून बनकर समा जाऊं मैं तेरे जिस्म में
बनकर दिल तेरा मैं महसूस करूं सांसें तेरी

बहते अश्कों की जुबान नहीं
होती लफ़्ज़ों में मोहब्बत
बयां नही होती मिले जो प्यार
तो कदर करना किस्मत हर कीसी
पर मेहरबां नहीं होती।

प्यारी सी तेरी Smile, मीठी सी तेरी
वीर खुशी क्शिन Voice,
जल जाते हैं लोग देख के मेरी
Choice..

  • Romantic Love Shayari SMS

प्यार तीन तरीके का होता है…..
1, जो मिले उसे प्यार करलो
ये है समझौता
2, जिसे प्यार करते हैं वो ही मिल जाए
ये है सफलता
3, जो नहीं मिलने वाला ये जानते हुए भी उसी
को प्यार करो ये है सच्चा प्यार

मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को
हुआ धा फर्क सिर्फ इतना था की
उसने किया था धीर मुझे हुआ था

तमन्ना है मेरी कि आपकी आरज़ू बन जाऊं
आपकी आँख का तारा न सही आँसू बन जाऊं
मैं आपकी जिंदगी की ख़ुशी बनूँ या न बनूँ
पर आपके ग़म में आपका सहारा बन जाऊं।

‘💕इजाजत लेकर जो दिल में आए…
प्यार तो वो है जो…
उसे प्यार नही कहते…
ना चाहते हुए भी दिल मे बस जाए..💕

❤️आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे❤️

Romantic Love Shayari SMS

romantic-love-shayari-sms
romantic-love-shayari-sms

💌जानते हो मोहब्बत किसे कहते है,
किसी को दिल से चाहना,उसे हार
जाना,और फिर खामोश हो जाना।💌

🌹दिल करता है,पूरी रात तुम्हें किस
और प्यार,करते रहें पर तुम मेरे पास
हो ही,नहीं तो मैं क्या करू जान !🌹

तुझे भूल जाऊं इतना कमजोर मेरा प्यार नहीं…
और मोहब्बत बदल दूं
इतना गिरा हुआ मेरा किरदार नहीं…!

मुझे मंजूर हैं उम्र कैद की सजा
मगर कैदखाना तेरी बाहों का हो..!

तुम्हें चाहने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
मर जायेंगे लेकिन दुबारा किसी और से
मोहब्बत नहीं करेंगे……

किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत
नहीं कहते जिसके बिना दिल ना लगे
उसे मोहब्बत कहते हैं।

  • Romantic Love Shayari SMS | मोहब्बत में तीन चीज़ें बहुत❤️

मोहब्बत में तीन चीज़ें बहुत
ज़रूरी है ne Wailer
रूठना, मनाना, और मान जाना

कैसे समझाऊं तुम्हें
खुद ही समझ जाओ ना
बोहोत याद आती है तुम्हारी
आके गले लग जाओ ना

सुबह शाम तुझे याद करते है हम
और क्या बताएं की तुमसे कितना
प्यार करते है हम

प्यार का सबसे सुंदर रुप इंतजार होता है,
जितना गहरा इंतजार होता है
उससे कहीं ज्यादा गहरा प्यार होता है।

सांसो में रहकर तुम हमारे मेहमान बन गये,
मुस्कुराये ऐसे कि तुम हमारी पहचान बन गये…
लोग पास रहकर भी हमारे ना बन सके..
और तुम दूर होकर भी हमारी जान बन गये…!

romantic-love-shayari-sms

  • Romantic Love Shayari SMS

बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमें पर दुनियां का सबसे हँसी यार मिला हमें ना रही तमन्ना अब किसी जन्नत की तेरी चाहत में वो प्यार मिला हमें

“कोई है जो दुआ करता है अपनों मे मुझे भी गिना करता है बोहत खुशनसीब समझते है
खुद को हम दूर रह कर भी जब कोई प्यार
किया करता है’

जिस प्यार में जितनी लड़ाई होती है
उस प्यार में उतनी ही गहराई होती है

तेरे प्यार का कितना खूबसूरत
एहसास है, दूर होकर भी लगता
कुजैसे पल मेरे आस पास है | तू हर

  • Romantic Love Shayari SMS | दिल में आप हो और कोई

ढलती शाम सी उम्र और
तन्हा तन्हा से हम,
उम्मीदों का काफिला….
और वक़्त बहुत है कम..!!

इतना किसी को सताया नहीं करते
हद से ज्यादा किसी को तड़पाया नहीं
करते जिनकी सांसे चलती हो आपकी
आवाज से उन्हें अपनी आवाज की लिए
तड़पाया नहीं करते

गुस्सा चाहे कितना भी हो
मोहब्बत सिर्फ तुम हो
और दर्द कितना भी क्यों ना हो
खुशी की वजह सिर्फ तुम

जो हद से ना गुज़र जाये
वो ” प्यार ” ही क्या…
जो प्यार करने पे मजबूर ना कर दे
वो ” इकरार ” ही क्या…
इंतज़ार ‘ तो सब करते हैं…
‘सांसें’ टूटने तक जो साथ ना दे
वो ‘यार’ ही क्या …

हर वक़्त तेरे आने की आस रहती
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नही,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है।

  • Romantic Love Shayari SMS | दिल में आप हो और कोई

दिल में आप हो और कोई
खास कैसे होगा:
यादों में आपके सिवा कोई
पास कैसे होगा;
हिचकियाँ कहती हैं आप याद
करते हो;
पर बोलोगे नहीं तो मुझे
एहसास कैसे होगा।

निकलते है आँसू जब मुलाकात नही होती…
तड़पता है दिल जब बात नही होती..
आप याद न आओ ऐसी सुबह नही होती,
हम आपको भुलकर सोये, ऐसी रात नही होती |

प्यार बार बार नहीं होता! हर यार
वफादार नहीं होता! ये तो दिल
मिलने की बात है! वरना सात फेरे
लेकर भी ! सच्चा प्यार नहीं होता !!

romantic-love-shayari-sms

हमसे कोई खता हो जाए तो माफ कर देना
हम याद ना कर पाए तो माफ कर देना….
दिल से तो कभी हम भूलते नहीं आपको पर
याद करने में देर हो जाए तो माफ कर देना

  • Romantic Love Shayari SMS | खुदा_करे_कि_तेरे_दिल में मु

खुदा_करे_कि_तेरे_दिल में मुझे
उम्रकैद मिले थक_जाएं_सारे
वकील पर मुझे जमानत ना मिले

दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती
प्यार हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती एक
ही साथी पर लूटा देना अपना सब कुछ पसंद
हो चीज तो कीमत नहीं देखी जाती क्योंकि

ऐसा कोई फूल नही जिसमें खुशबू ना हो,
और मेरे दिल में ऐसी कोई जगह नही
जिसमे तुम ना हो। LOVE You

आपको मिस करना रोज़ की बात हो गई,
आपको याद करना आदत की बात हो गई,
आपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गई,
मगर इतना समझ लो आपको भूलना,
मेरे बस से बहार की बात हो गई,

गजब की मोहब्बत है वो जिसमें साथ
रहने की उम्मीद विल्कुल न हो
फिर भी प्यार बेशुमार हो ।

2 thoughts on “Romantic Love Shayari SMS | दिल करता है,पूरी रात तुम्हें”

Leave a Comment