Love shayari in hindi | basale najarame surat tumhari

शेयर करे

Love shayari in hindi | बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,

बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी, दिन रात इसी पर हम मरते रहें, Love shayari in hindi
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ।

तुम दूर रहो या पास बस अपनी
सलामती बताया करो जब भी नजरे
ढूंढे तुम्हें तुम Online आ जाया करो

चल चलें ऐसी जगह जहाँ कोई न
तेरा हो न मेरा हो,इश्क की रात हो
और बस मोहब्बत का सवेश हो।

तन्हा खुद को कभी होने मत देना आँखों
को कभी तुम रोने मत देना बहुत खास
हो आप मेरे लिए इस एहसास को खुद
से जुदा होने मत देना ।।

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो..

तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ
तुम्हारा हो जितनी भी सांसें चलें मेरी
हर सांस पर नाम तुम्हारा हो….!!

मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे
मुझे किसी की जरुरत नहीं सिवा तेरे…
मेरी नज़र को थी तलाश जिसकी बरसों
से किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे
जो मेरे दिल मेरी जिन्दगी मे रह सके किसी
को इतनी इजाजत नही सिवा तेरे..

  • टॉप लव शायरी Love shayari 😍

Love_shayari_in_hindi

Romantic love shayari sms

ये तेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है
लगता है जैसे तू हर पल मेरे साथ है।
मोहब्बत तेरी दीवानगी बन चुकी है मेरी
अब जिंदगी की आरजू सिर्फ तेरा साथ है।

ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती
और मुझे उसकी पहचान होती
खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती

खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता कल
भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप

हर रात ख्व़ाब आपका होता है,
हर सुबह ख्याल आपका होता है,
आँखें खुलने से पहले
लबों पर नाम आपका होता है.

Love shayari in hindi|तेरी मोहब्बत में दिल इस तरह खोना चाहता है !

तेरी मोहब्बत में दिल इस तरह खोना चाहता है ! ये दिल तुम्हारे नाम के नीचे online नहीं typing देखना चाहता है !

ये “इश्क़ भी एक लत हैं बहुत तड़पाता हैं
‘दिल’ भी नहीं लगता जब “दिल” कहीं लग जाता

दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है..!

बड़े ही खूबसूरत हैं तुम्हारे होंठ करता है इन्हें
करता ही रहूं दिल “rkiss”

कुछ तो नशा होगा तेरे इश्क में ऐ दिलबर
सारी आदतें अपनी छोड के,
तलब तेरी जो लगा बैठे है हम…

ना तुम दुर जाना ना हम दुर. जायेंगे
अपने अपने हिस्से की दोस्ती निभायेंगे
अच्छा लगेगा जिन्दगी का ये सफर
आप वहां से याद करना हम यहाँ से
मुस्कुरायेगे “

Love shayari in hindi | अक्सर तन्हा रातों में जब नींद नही आती,

Love_shayari_in_hindi

अक्सर तन्हा रातों में जब नींद नही आती,
मन करता है बस तेरा साथ हो या तुझसे बात हो ।

मंगल सूत्र चाहे किसी के नाम का गले
में डालो, बाहों मे महसूस वही होगा
जो रूह में समाया होगा..!

तू वो प्यार है जो कभी खत्म न होगा तुझसे मिलने अब हर जन्म होगा का इंतजार लत तेरी ही लगी है नशा सरेआम होगा
हर लम्हा मेरे इश्क का सिर्फ तेरे
नाम होगा..!

नासी मोहब्बत है मेरी निभा लेना, कभी तुम
नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे, कभी हम नाराज
रहे तो तुम सीने से लगा लेना ।

खुद को कितना भी रोकूं मोहब्बत बढ़ती जाती है
सच कहूँ जान, तुमसें लड़ने के बाद
तुम्हारी और भी याद आती हैं..!

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नहीं, और
प्यार एक से होता है हजारों से नहीं

कौन कहता है कि…
दर्द सिर्फ “दवा” से जाता है।
लगा दे मरहम कोई अपनेपन का..
तो भी सुकुन आ जाता है..!!

तेरी यादों की खुशबू से, हम महकते रहतें हैं,
जब जब तुझको सोचते हैं, बहकते रहतें हैं।

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा.!!

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना
नजर ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना

Love shayari in hindi | तेरे सिवा इश्क किसी और से कैसे हो

तेरे सिवा इश्क किसी और से कैसे हो
जाएगा चाहे हजार बार दिल दुखा दो
जुबां पे सिर्फ तेरा ही नाम आएगा….!!

अनजान की तरह मिले और उल्फत हो गयी अजनबी दोस्त ऐसे मिले की दोस्ती हो गयी सच्ची दोस्ती का इरादा था उनसे पर हमें उनसे सच्ची मोहब्बत हो गयी

थोडा सा इश्क भेज दो तुम्हारे बिना बहुत
अकेले हो गए हैं हम !

मेरी जिंदगी हो तुम मेरा प्यार हो तुम
मेरी धड़कन हो तुम मेरी जान हो तुम..

तुमसे रिश्ता जुड़े ना जुड़े कोई
फर्क नहीं मैं तुम्हारी थी तुम्हारी हूँ
तुम्हारी रहुंगी हमेशा !

“लोग क्या सोचेंगे और दुनिया क्या
कहेगी ये सोच कर उस इंसान को
कभी मत छोडना जो तुम्हें अपनी
दुनिया मानता हो।”

इंतजार करने के सिवाए और मेरे पास
कुछ है भी तो नहीं तुम्हें एक बार
onlineदेखने के लिए हजार बार
तुम्हारा WhatsApp देखते हैं

मोहब्बत की पहली मंज़िल..
एक दूसरे पर भरोसा करना है…
दूसरी मंज़िल एक दूसरे.
की इज्ज़त करना…
तीसरी मंजिल हर हाल में…
एक दूसरे का साथ देना.

Love shayari in hindi | तुम्हारी यादों को रोक पाना मुश्किल है,

Love_shayari_in_hindi
Love shayari in hindi

तुम्हारी यादों को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल
ये दिल आपको कितना याद करता है
ये आपको बता पाना मुश्किल है।

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम,
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम।

1 thought on “Love shayari in hindi | basale najarame surat tumhari”

Leave a Comment