Love images | बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच मेरे लिए

शेयर करे

Love images बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच मेरे

love images

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

True whatsapp status in hindi

बिन तेरे मेरी हर खुशी
अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए
तू कितना जरूरी है

तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए
खुशियों के बादल झूम के बरस जाएं
जो मांगो रब से वो आज ही मिल जाए
यही हमारी आपके लिए शुभकामनाएं

दुनिया उन्ही की खैरियत पूछती है
जो पहले से ही खुश हों,
जो तकलीफ में होते हैं
उनके तो नंबर तक खो जाते हैं!
खुद को बिखरने मत देना
कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की
ईटें तक ले जाते हैं!पवित्र रिश्ता
अजीब तरह के लोग हैं इस दुनिया में,
अगरबत्ती भगवान के लिए खरीदते हैं,
और खुशबू खुद की पसंद की तय करते हैं!

मुझे नही चाहिये बड़ी बड़ी खुशियां
तुमसे बात हो जाये तो हर खुशी मेरे
कदमो में होती है..!

Love images | मुझे नही चाहिये बड़ी बड़ी खुशियां

Love images बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,

उदास हो तो कभी तो मेरी हंसी
मांग लेना गम हो तो मेरी खुशी मांग
लेना रब तुझे लम्बी उम्र दे,
एक पल भी कम पडे तो मेरी
जिन्दगी मांग लेना,

करे पैगाम तो एक बहाना था
इरादा तो आपको याद दिलाना था
आप याद करे य न कोई बात नही
पर आपकी याद बस इतना ही आपको
आती है, बताना था

जिंदगी मिलती है हिमम्त वालो को
खुशियाँ मिलती है तकदीर वालो को
प्यार मिलता है दिल वालो को
और आप जैसा दोस्त मिलता है
नसीब वालो को कैसे है आप
Good Morning
आपका हर पल खुशियों भरा हो

ज़रूरी नहीं कि हम दोनों के फेरे हो,
छोटी सी चाहत है हर जन्म में हम सिर्फ तेरे हो।

उदास रहो कभी तो तुम मेरी हँसी मांग लेना
गम हो तो मेरी खुशी मांग लेना
रब तुम्हें लम्बी उम्र दे
एक पल भी कम पडे तो तुम मेरी
जिंदगी मांग लेना

दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती
प्यार हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती
एक ही साथी पर लूटा देना अपना सब कुछ
क्योंकि पसंद हो चीज तो कीमत नहीं देखी जाती

Love images | दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती

Love images | बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच मेरे लिए

हर लड़की को कम से कम इतना
आत्मनिर्भर जरूर बनना चाहिए कि
कभी उसे जीवन में शादी के बाद ये
ना सुनना पड़े कि अगर मैं तुम्हें पैसे
ना दूं, तो तुम कुछ भी नहीं कर सकती

किस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत
जो वक़्त भी दे प्यार भी करे और
ख्याल भी रखे…!

या अल्लाह मजबूर लोगों की
मजबूरियां खत्म करदे और अपनी
रेहमत से हर घर में खुशीयो कि बारिश
आता कर दे आमीन

की दौलत ही क्या जो पानी से गल
जाए और आग से जल जाए
दौलत तो दुआओं की होती है
न पानी से गलती है न आग से
जलती है आनंद लूट ले बंदे,
प्रभु की बंदगी का ना जाने कब
छूट जाए साथ जिंदगी का।

Love images shayari | दौलत तो दुआओं की होती है

Love images | बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच मेरे लिए

श्रीकृष्ण भगवान कहते हैं
कभी किसी के चहरे को मत देखो
बल्कि उसके मन को देखो क्योंकि
अगर सफेद रंग में वफा होती
तो नमक जख्मों की दवा होती

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर
दी अपना दिल और दुनिया आप के
नाम कर दी ये भी न सोचा कैसे
गुज़रेगी ज़िंदगी बिना सोचे-समझे
हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।

हजारो महफिले हैं और लाखों
मेले हैं, लेकिन जहाँ तुम नही,
वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।

जिंदगी में अगर कुछ खोना पड़े तो,
दो लाइन हमेशा याद रखना जो खोया
है उसका गम नहीं और जो पाया है
वो किसी से कम नहीं जो नहीं है वो
एक ख्वाब है और जो है वो लाज़वाव हैं…

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे!
दूर से जब इतना याद करते है आपको!
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?

“तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ
तुम्हारा हो जितनी भी सांसें चलें मेरी
हर सांस पर नाम तुम्हारा हो!!

मेरी जिंदगी में अगर कोई
स्पेशल है…. तो वो….
सिर्फ तुम हो

प्यार उसे करो जो तुमसे प्यार करे,
खुद से भी ज्यादा तुम पर ऐतबार करे!
तुम बस एक बार कहो कि रुको
“दो पल और वो उन “दो पलो” के लिए
पूरी जिंदगी इंतजार करे!

दुआ है के अल्लाह पाक आप के
जान, माल, ईमान, आबरू, रोजी, इल्म
घर, कारोबार, दसतरखाना, औलाद,
ज़िंदगी, इबादते, खुशियां तक़वा, इखलास
इख़लाक़, आजिज़ी आजिज़ी, इंक़सारी, सादगी,
उम्र, रहमतें, बरकत में अता फरमा

बन के अजनबी मिले थे
जिन्दगी के सफर में,
इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नही,
अगर याद रखना फितरत है।
आपकी तो वादा है हम भी आपको
कभी भुलायेंगे नही

कभी खफा मत होना हमसे
पता नहीं जिंदगी कब तक
साथ निभायेगी. अगर आप
भी हमसे रूठ जाओगे तो मौत
जिन्दगी से पहले आ जायेगी

Love Shayari with Image in Hindi | कभी खफा मत होना हमसे

Love images | बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच मेरे लिए

हमारी किसी बात से खफा मत होना,
नादानी से हमारी नाराज़ मत होना.
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना,
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना..

एक तुम पर ही तो जान से
ज्यादा भरोसा है
वरना दिल जैसी कीमती चीज
कौन किसको देता है।

नज़रे तुमे देखना चाहे
ती आँखों का क्या कसूर
हर पल याद तुम्हारी आये
तो साँसों का क्या कसूर
वैसे तो सपने पुछकर नहीं आते
पर सपने तेरे ही आये
तो हमारा क्या कसूर

लधाहते हैं दिल बड़ा नादान होता है
दिल जब भी किसी से प्यार करता है
तो अमीर- गरीब, गोरा-काला और उम्र
देखकर प्यार नहीं करता है प्यार हमेशा
दिल से ही होता है जिस पर हमारा बस
नहीं होता है

सारी दुनिया की खुशी एक तरफ
और तुमसे मिलने की खुशी एक तरफ

तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे
मेरे प्यार की तकदीर में मुस्कान लिख दे.
ना मिले जिंदगी में कभी भी
दर्द उसको,चाहे उसकी किस्मत में
मेरी जान लिख दे..!!!

हमसे कोई खता हो जाए तो माफ कर देना
हम याद ना कर पाए तो माफ कर देना
दिल से तो कभी हम भूलते नहीं आपको पर
याद करने में देर हो जाए तो माफ कर देना

मत पूछना कभी दोबारा,
कि तुम मेरे क्या लगते हो,
जैसे दिल के लिए धड़कन जरूरी है
वैसे मेरी साँसों के लिए तुम जरूरी हो..!!

धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।

तेरी यादों में खोए रहने में भी अलग
ही मजा है कमबख़्त दिल इसी बहाने
मुस्कुराता जो रहता है।

मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर
तुम्हारा भी है…
तुम इतने प्यारे ना होते तो हम भी…
इतने दीवाने ना होते…!

बहोत दुरीयां है हम दोनों के बिच,
मगर आप से ज्यादा कोई करीब
नही!!

Love Couple Shayari with Image | मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर
तुम्हारा भी है…

Love images | बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच मेरे लिए

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम
मेरी जिंदगी का पहला ख़्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन मेरी ज़िन्दगी
का एक सुंदर सा गुलाब हो तुम…

बार-बार बात करने का मन होता है.
फिर खुद को यह कहकर समझा लेते हैं
कि तुम्हें मेरी फिक्र नहीं तो मैं तुम्हें
disturb क्यों करूं जब

कुछ दिन और ही सही,
मगर जब भी मिलेंगे तो
मुलाकात रोमांटिक होगी जान !

उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं
झूठ कहूं तो सब कुछ है मेरे पास
और सच कहूं तो तेरे सिवा
कुछ नहीं है खास…

कुछ दोबल पर माज़ करते है,
तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते है,
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है,
इसलिए हम अपनी किस्मत पे
नाज़ करते है।

Love images | बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच मेरे लिए

सांसों में रहकर तुम हमारे मेहमान बन गए
बाते ऐसी की कि हमारी मुस्कान बन गए
लोग पास रहकर हमारे ना बन सके
और आप दूर रहकर भी हमारी जान बन गए

नज़र चाहती है दीदार करना
दिल चाहता है प्यार करना
क्या बतायें इस दिल का आलम
नसीब में लिखा है इंतजार करना

यादों में तुम ख्यालों में तुम
उदासी में तुम खुशी में तुम
फिक्र में तुम जिक्र में तुम
बस मेरे पास नहीं हो तुम

दिल से दिल का रिश्ता है हमारा
दिल के कोने में नाम है तुम्हारा
हर याद मैं है चेहरा तुम्हारा
हम साथ नहीं तो क्या हुआ
ज़िन्दगी भर प्यार निभाने का
वादा है हमारा

हद से ज्यादा करीब आने को जी करता है।
तेरे होंठों को मेरे होंठो से छू जाने को जी करता है। तुम हो मेरे बेताब दिल कि तुम्हे अपना बनाने को जी करता है। धड़कन ।

सच्चा प्यार करने वाला गुस्से में गलत बोल सकता है। लेकिन आपका बुरा नही कर सकता।
उनकी नराजगी में आपकी फिक्र और दिल में आपके लिए सच्चा प्यार होता है।

इतना किसी को सताया नहीं करते
हद से ज्यादा किसी को तड़पाया नहीं
करते जिनकी सांसे चलती हो आपकी
आवाज से उन्हें अपनी आवाज की लिए
तड़पाया नहीं करते

एक पुरुष और स्त्री की सच्ची दोस्ती
किसी सक के मोहताज नहीं होती
अपनी सोच को बदलिए प्यार किया
पिता से तो अच्छी बेटी कहलाई….
प्यार किया भाई से तो अच्छी बहन कहलाई
प्यार किया पति से तो पतिविर्ता कहलाई
ममतव जताया बेटों पर तो ममता मूर्त कहलाई
एक दोस्त बनाया सच्चे दिल से तो
क्यों वो चरित्रहीन कहलाई…?

फूल उसे देना जो बहार जानता हो
दर्द उसे देना जो करार जानता हो
टाइम उसे देना जो इंतज़ार जानता
हो और दिल उसे देना जो प्यार जानता हो

प्यार कोई करने वाली चीज नहीं
प्यार तो वो फिलिंग है जो हर किसी के
लिए नहीं आती ओर जिसके लिए एक
बार आ जाए तो फिर जिंदगी भर नहीं जाती….!!

प्रेम का कोई रूप नहीं होता
जब किसी की अनुभूति
स्वयं से भी अधिक अच्छी लगे तो वो प्रेम हैं ….!!

Love images | बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच मेरे लिए

वादा है सनम तुम्हें कभी
धोखा नहीं देंगे
हमारे बीच कोई आये इतना
किसी को मौका नहीं देंगे

आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से है नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा !

ज्यादा उम्मीद मत रखना किसी से
क्योंकि जितना ज्यादा लगाव होता हैं
उतना गहरा घाव होता हैं

औरत को अगर वक़्त, मोहब्बत और
इज्जत दी जाए तो वो जान तो दे सकती है
पर कभी बेवफ़ाई और धोखा नहीं दे सकती

धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,
सजी हुई महफिलों कि बहार हो तुम,
तरसती हुई निगाहों का इंतजार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी
प्यार हो तुम।

True whatsapp status in hindi | संसार में सभी एक जैसे नहीं है
True whatsapp status in hindi | संसार में सभी एक जैसे नहीं है

कितना प्यार है तुम से ये जान लो
ज़िन्दगी हो आप मेरी बस बात मान लो
तुम्हे देने को मेरे पास कुछ भी नही me
बस एक जान है जब जी चाहे मांग लो !!

आप को गले लगा कर इतने करीब
दिल को भी पता आना चाहते हैं कि
ना चले कि कौन सी धड़कन तेरी और
कौन सी धड़कन मेरी है

मैं दिल हूं और तुम साँसें हो मेरी,
मैं जिस्म हूं और तुम जान हो मेरी,
मैं चाहत हूं और तुम इबादत हो मेरी,
मैं नशा हूं और तुम आदत हो मेरी,
मैं धड़कन हूं और जिंदगी हो तुम
मेरा आज भी हो तुम मेरा कल भी
हो तुम।” मेरी जिंदगी हो तुम

दिल की गहराई को समझ नही
सकते, होठों से कुछ कह नहीं
सकते,कैसे बयां करे इस दिल का
हाल, आप ही हो जिसके बगैर हम
रह नही सकते.!!

तुम्हारे प्यार की दास्तान हमने अपने दिल में
लिखी है न थोड़ी न बहुत बे-हिसाब लिखी है
किया करो कभी हमे भी अपनी दुआओं में शामिल हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है !

लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो
कल में आज ऐसी बात हो न हो
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो ।

Love Shayari image Husband wife | लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो

Love images | बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच मेरे लिए

होते तुम पास तो कोई
शरारत करते..
लेकर तुमको बाहों में बेपनाह
मोहब्बत करते..

लोगो से रिश्ता निभा के एक ही
बात सिखी है कि
किसी की हद से ज्यादा फिक्र
करोगे तो वो इंसान तुम्हे रद्दी के
भाव समझने लगेगा”

प्यार क्या है ? रोज आँखें खुलते ही
जिसकी याद आए वो हैं प्यार
जिसकी आवाज सुनने के लिए
सारा दिन इंतजार रहे वो हैं प्यार
जिससे झगड़ा करने के बाद भी
उसके मनाने का इंतजार रहे वो हैं
प्यार पूरी दुनिया के खुशी में भी एक
इंसान की कमी आपको उदास करे वो
हैं प्यार किसी की बातें सोचकर आपके
चेहरे पर मुस्कुराहट हो वो हैं प्यार…

ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती
और मुझे उसकी पहचान होती
खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती

कभी ना रूठना हमसे मर जाएंगे हम
दिल की दुनिया तबाह कर जाएंगे हम
हमने प्यार किया है कोई मजाक नहीं
धड़कन तेरे नाम कर जाएंगे हम
दिल की बेपनाह

Love images | बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच मेरे लिए

इतनी हिम्मत तो नहीं कि दुनिया से
छीन सकूँ तुझे, लेकिन मेरे दिल से
तुझे कोई निकाल सके ये हक़ तो
मैंने अपने आप को भी नहीं दिया

आप रूठ जाओ तो
मेरी दुनिया अधूरी लगती हैं
आप मुस्कुरा दो तो
हर दर्द मीठा लगता हैं
नहीं खोना चाहते हम अपको
किसी भी हाल में
क्यूंकि आप साथ रहो तो
अधूरी सासे पूरी लगती हैं

खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।

रख लूं नजर में चेहरा तेरा
दिन रात इसी पे मरता रहूं..
जब तक ये सांसे चलती रहें,
मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं…

बात इतनी सी थी की तुम अच्छे लगते थे,
अब बात इतनी बढ़ गई की बढ़ तुम
बिन कुछ भी अच्छा नहीं लगता !!

कुछ प्यार कहते हैं, कुछ आशिकी कहते है
तो कुछ लोग उसे बंदगी कहते हैं मगर
जिसके साथ हम मोहब्बत करते हैं
हम उसे अपनी जिंदगी कहते हैं

हर ख़्वाब हर ख़्याल में ही तुम
मेरी रूह के हर एहसास में हो तुम
कौन कहता है मुझसे दूर हो तुम
मै ज़िस्म हूँ तो मेरी जान हो तुम !!

नसीब बेशक अल्लाह के हाथ में है,
लेकिन दुआओं का इख़्तियार उसने हमें
दिया है और दुआएँ ही तो है जो तकदीर
बदलने की ताकत रखती है..!!

Love images | बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच मेरे लिए

प्यार और तकदीर कभी साथ नहीं चलते,
क्योंकि जो तकदीर में होते है,
उनसे कभी प्यार नहीं होता,
और जिससे हमे प्यार हो जाता है,
वह तकदीर में नहीं होता।

मैं वो नहीं हूं जिसकी जिंदगी से
एक जाए तो दूसरा आए मैं वो हूं
जिसने बस एक तुम्हें ही चाहा
और अपनी सारी चाहते
तुम पर ही खत्म कर दी !!

कोई भी इंसान खुद नहीं बदलता,
जिंदगी में कुछ हादसे ऐसे हो जाते है…
जो इंसान को बदलने पर मजबूर कर देते है

तेरे दिल में रहेंगे मैसेज बनकर,
धड़कनों में बजेंगे रिंगटोन बनकर
जुदा मत समझना कभी अपने दिल से
हम तेरे साथ चलेंगे नेटवर्क बनकर

हर किसीको हम नही आजमाते
हर किसी को हम नही सताते
सताते है तो सिर्फ दिल में रहने
वालो को गैरो की तरफ तो हम
नजर भी नही उठाते..!

Love images | बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच मेरे लिए

कुछ मजबूरियां है वर्ना
कहां रहा जाता है तेरे बिना

घडी की फितरत भी अजीब है,
टिक हंमेश हती है,
मगर न खुद टिकती है और
न दूसरों को टिकने देती हैं !!

माना बहुत परेशान करते है तुम्हें
लेकिन प्यार भी तो हद से ज्यादा
करते हैं…!!

या अल्लाह जब में दुख और तकलीफ में हूँ तो
मेरा मरहम बन जाना या अल्लाह जब में मायूश हो जाऊं तो मेरा भरोसा और यक़ीन बन जाना
या अल्लाह जब मेरे अंदर मायूसी का अंधेरा
बढ़ ने लगे तो उमीद की रौशनी बन जाना

लोग कितनी आसानी से कह
देते हैं रात गई बात गई, उनको कौन
बताए दिल पर लगने वाली बातों को
मिटाने में रात नहीं जिंदगी छोटी पड़
जाती है…!!

कुछ लोग प्यार करते हैं निभाने के लिए,
कुछ लोग प्यार करते हैं भूल जाने के लिए,
प्यार करो तो ऐसा करो की दोनो तड़पें,
एक दूसरे के पास आने के लिए।

मैं दो लोगों से बहुत
प्यार करती हूं पहला अपने आप
से दूसरा मम्मी के दामाद से

Love images | बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच मेरे लिए

गलती हर इन्सान से होती है,
लेकिन सुधारता वही इन्सान है जो
दिल का साफ़ होता है और
रिश्तों को खोना नहीं चाहता !! आला

कमजोर कोई नहीं होता
मजबूरियाँ कमजोर बना देती है
और घटिया लोग इसका फ़ायदा
उठाकर ख़ुद को शेर समझते हैं..!

जिंदगी रही तो हर दिन
तुम्हें याद करते रहेंगे
भूल गए तो समझ लेना
खुदा ने हमें याद कर लिया

परछाई बनकर जिंदगी भर
तेरे साथ चलने का इरादा है.
तोड़ कर दुनिया की सारी रश्मे
तेरे और ‘कसमे साथ जीने का वादा है

सुना है अच्छे इंसान को याद करने
से दिन अच्छा गुजरता है इसलिए हमने
आपको याद किया कैसे हो आप

तुम मेरे लिए बहुत खास हो..
मेरे घर से भले ही दूर हो,
लेकिन मेरे दिल के,
सबसे ज्यादा पास हो…..

Love images | बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच मेरे लिए

सुनो जान चलें किसी ऐसी जगह,
यहां न कोई तेरा हो न कोई मेरा हो
इश्क की रात हो बस
और मोहब्बत का सवेरा हो

मौत को गाड़ी में जिस दिन सोना होगा
ना कोई तकिया ना बिछना होगा
साथ होगी दोस्ती की यादें
और एक श्मशान का कोना होगा
और वहां लिखा होगा
मंजिल तो तेरी यही थी
बस जिंदगी गुजर गई आते आते
क्या मिला तुझे दुनिया से
अपनों ने ही जला दिया जाते-जाते

ऐसे याद आकर बेचैन ना किया करो
ये सितम ही काफी है कि बहुत दूर
हो तुम..

याद ऐसे करो की कोई हद ना हो
भरोसा ऐसे करो की कोई शक ना हो
इंतज़ार इतना करो की कोई वक़्त ना हो
और प्यार ऐसे करो की कभी नफरत ना हो

तुम को रात पसंद है मुझे रातों में तुम
तुमको हसना पसंद है मुझे हसते हुए तुम
तुमको सब कुछ पसंद है और मुझे सिर्फ तुम !

तेरे ही प्यार से मेरा ये दिल धड़कता है,
तेरे ही नाम से मेरा ये दिल बहकता है,
मेरे इस दिल की वेबफाई को तो देखो,
मेरा है पर तेरे लिये ही धड़कता है

छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात
करने की उससे जबरदस्ती क्या करना

Love images | बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच मेरे लिए

भगवान’ ने जब ‘प्यार’ बनाया होगा
तो खुद ‘आज़माया’ होगा हमारी तो
औकात’ ही क्या है? इस ‘प्यार’ ने
‘भगवान’ को भी ‘रुलाया’ होगा

तमन्ना हो अगर मिलने की तो
बंद आंखों में भी नजर आएंगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर होते हुए भी पास नज़र आएंगे…!!

हरपल आपको हसाना
आपसे बातें करना
थोड़ा सा लड़ना और हद से
ज्यादा प्यार करना
बस यही तो है मेरी ज़िन्दगी

रूठ जाओ तो मेरी दुनिया अधूरी लगती हैं
आप मुस्कुरा दो तो हर दर्द भी मीठा लगता हैं
नहीं खोना चाहते हम आपको किसी
भी हाल में क्यूँकि आप साथ रहो तो
अधूरी साँसे भी पूरी लगती हैं…

किसी एक की चाहत बनो हर किसी
तमन्ना नहीं जो आनंद उस एक के प्रेम
में है वो नशा हजारों के प्रेम में नहीं.!!

मोहब्बत होगई है तुझसे
क्या करूँ?
कुछ याद नही रहता तेरे सिवा,
बता क्या करू???
तेरी तरह काम तो बहुत है
मेरे पास भी,
पर, किसी काम में मन नहीं लगता.
तेरे बिना।।
बता क्या करू???

Love images | बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच मेरे लिए

जब हम आपको याद करते हैं
रब से यही फरियाद करते हैं
हमारी भी उम्र लग जाए आपको
क्योंकि खुद से ज्यादा हम
आपको प्यार करते हैं

Comments are closed.