Gulzar shayari,in hindi muje batana hai tumhe

शेयर करे

मुझे बताना है तुम्हें Gulzar shayari in hindi
मुझे बताना है तुम्हें की अब बदल गया हूँ मैं
प्यार बेशक आज भी करता हूँ, मगर जताना
भूल गया हूँ मैं। गुस्सा आज भी आता है तुम पर लेकिन उस
गुस्से को दबाना सिख गया हूँ मैं। तुम से बात करने की आज भी तलब उठती है मगर उस तलब को अपने अंदर दफन करना सिख गया हूँ मैं। आज भी तुम्हारी परवाह होती है मगर, बेपरवाह होना सिख गया हूँ मैं। दिल मे आज भी दर्द होता है मगर, उस दर्द को छिपा कर मुस्कुराना सिख गया हूँ मैं।

तेरा प्यार ही मेरी जान है शायद इस
हकीकत से तु अनजान है,
मुझे खुद नहीं पता मैं कौन हूं क्योंकि तेरा
प्यार ही मेरी पहचान है

Gulzar shayari,in hindi muje batana hai tumhe
Gulzar shayari,in hindi muje batana hai tumhe

रिझोक अहसास
हम तो जोड़ना जानते हैं,
तोड़ना सीखा ही नहीं,
खुद टूट जाते हैं अक्सर
लेकिन किसी को छोड़ना
सीखा ही नहीं…

कमाना और काम आना
दोनों ही जरूरी है जिंदगी में
क्योंकि कमाने से रोटी मिलती है
और काम आने से दुआ

पता-है-ये- दिल

Gulzar shayari,in hindi muje batana hai tumhe

Gulzar shayari,in hindi muje batana hai tumhe
इतना खूबसूरत-क्यों-है
क्योंकि-‘तुम-रहते-हो
इस -दिल- me

प्यार भी हुआ तो ऐसे
इन्सान से हुआ
जिसे भूलना बस में नहीं
और पाना किस्मत मैं नही

किसी की अनमोल चाहत को,
मजाक में मत लेना
किसी से दिल लगा के, तोड़ न
देना
जिस को तुम्हारे बिना जीने की
आदत न हो
उसको अकेले जीने के लिए,
छोड़ न देना
शायरी की .

Gulzar shayari,in hindi muje batana hai tumhe

मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए,
बस तुम्हारा वक्त और थोड़ा साप्यार
चाहिए,

Gulzar shayari,in hindi muje batana hai tumhe

एक सच बताऊ ..
जो इंसान दिन में सबको खुश
रखता है, वही
इंसान रातों मैं किसी के लिए हद
से ज्यादा रोता है..

प्यार क्या है..
रोज आँखें खुलते ही जिसकी याद आए वो है
प्यार, जिसकी आवाज़ सुनने के लिए सारे दिन का
इंतजार रहे वो है प्यार, जिससे झगड़ा करने के बाद भी उसके मनाने का इंतजार रहे वो है प्यार, पूरी दुनिया की खुशी मिलने के बाद भी एक इंसान की कमी आपको उदास
करें वो है प्यार, किसी की बातें याद कर के आपके चेहरे पर
मुस्कुराहट आ जाए वो है प्यार

Gulzar shayari,in hindi muje batana hai tumhe

तेरे बगैर इस जिंदगी की
हमें जरूरत नहीं ,
तेरे सिता हमें किसी और
को चाहत नहीं
लुम ही रहोगे हमेशा
दिल में
किसी और की इस दिल में
अनि की हखापत नहींं

Gulzar shayari,in hindi muje batana hai tumhe

Gulzar shayari,in hindi muje batana hai tumhe

माना बहुत परेशान करते हैं तुम्हे,
लेकिन प्यार भी तो हद से ज्यादा
करते हैं तुम्हे.

आपको
देखने का बहुत मन कर रहा है
इजाज़त हो तो
Video Call कर लू

आज का कैंपेन Love You ज़िंदगी
इस कैंपेन में बनाये Love You जिंदगी
से संबंधित ओरिजिनल पॉजिटिव पोस्ट और
हम आपकी हर अच्छी पोस्ट को हम करेंगे टिपोस्ट

तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है दूर
होकर भी लगता है जैसे तू हर पल मेरे आसपास है

Leave a Comment