खतरनाक लव स्टोरी शायरी | hindi love shayari

शेयर करे

खतरनाक लव स्टोरी शायरी hindi love shayari

मोहब्बत भरी नज़रों में ख़्वाब मिलेंगे…
कहीं कांटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे…
मेरे दिल की किताब को पढ़ के तो देखो…
कहीं आपकी याद तो कहीं खुद आप
मिलोगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मीलों दूर से तुमको कोई
महसूस कर रहा है,
एक मन है जो तुमसे मोहब्बत
खूब कर रहा है।

दूरियाँ बहुत हैं मगर इतना समझ लो,
पास रहकर ही कोई खास नहीं होता,,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के,
कि मुझे दूरियों का भी एहसास नहीं होता..!!

मेरी हर सांस में तुम हो, मेरी हर
खुशी में तुम हो, तेरे बिन जिंदगी
कुछ नही है, क्योंकि मेरी पूरी
जिंदगी ही तुम हो…

Heart Touching शायरी लव स्टोरी

कभी जो मिलोगे फिर से..
नज़रें मिला पाओगे क्या?
जो तोड़ दिया ऐतबार मेरा.
उसे जोड़ पाओगे क्या?
तुमने जो किया वो क्यूँ किया.
इसका जवाब दे पाओगे क्या?
वो लम्हें वो बातें वो मुलाकातें.
दिल से भुला पाओगे क्या?

खतरनाक लव स्टोरी शायरी hindi love shayari
खतरनाक लव स्टोरी शायरी hindi love shayari

पैगाम तो एक बहाना था
इरादा तो आपको याद दिलाना था
आप याद करे या न करे
कोई बात नही
पर आपकी याद आती है
बस इतना ही
हमे आपको बताना था

खतरनाक लव स्टोरी शायरी hindi love shayari

तुझे पा ना सके तो भी सारी जिन्दगी
तुझे प्यार करेंगे,
ये जरूरी तो नहीं जो मिल ना सके
उसे छोड़ दिया जाए !!

तुम्हारे सब चाहने वाले मिलकर भी
तुम्हें इतना नहीं चाह सकते,
जितनी मोहब्बत हम अकेले करते
हैं तुमसे…!!

दिल में कुछ नहीं आज यादों के सिवा
आँखों में कुछ नहीं आपकी तस्बीर के सिवा
मत साथ छोड़ना हमारा जिंदगी में कुछ नहीं है
आपके प्यार के सिवा

खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2 lines

कुछ दौलत पे नाज करते हैं, तो कुछ
शोहरत पे नाज करते हैं, हमारे पास
तो आपकी मोहब्बत है, इसीलिए हम
अपनी किस्मत पे नाज करते हैं,

मोहब्बत उस शक्स से नही
होती जिसके साथ रहा जाए…
मोहब्बत तो उससे होती है.
जिसके बिना रहा न जाए…!

दिल आवाज कोई
पहचानता नहीं
दिल का दर्द कोई
जानता नहीं
हम भी नहीं चाहते
आपको परेशान करना
मगर क्या करें दिल
है कि मानता नहीं

आदत सी हो गयी है हर
वक़्त तेरे बारे मे सोचने की ..
पता नही ये मोहब्बत है या
पागलपन..!!

न्यू लव स्टोरी शायरी 2023

इसमें न गुलाब होता है न
जामुन, फिर क्यों पड़ा
गुलाब जामुन नाम

आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे हैं
जीना हमारा !

खतरनाक लव स्टोरी शायरी hindi love shayari
खतरनाक लव स्टोरी शायरी hindi love shayari

दिल का दिल से मिलन हो जाने दो
धडकन को सांसो में समा जाने दो…
क्यु बढाती हो तुम मेरे दिल की
बेचैनी तुम ही मेरी मंजिल हो आज
चांद से चेहरे का दिदार हो जाने दो.

मुहब्बत के धागों में
अहसास ख़ुद सिल
जाते है कुछ ऐसे भी
रिश्ते होते हैं जिन्हें देखते ही
हिन्दु खिल जाते हैं…

खतरनाक लव स्टोरी शायरी hindi love shayari

किसने कहा हमें आपकी याद नही आती,
आपको ना सोचें ऐसी कोई रात नही जाती
वक्त बदल जाता है आदतें नही जाती,
आप खास हो ये बात सबसे कहीं नहीं जाती।

यूँ ही नही हम आपके लिए तड़पते है,
आप हो ही इतने प्यारे
जो हर सांस के साथ
हमारे दिल मे धड़कते हो..!!

अब उतर ही गये हो दिल मे तो
इतना भी बता दो,
तड़पाते रहोगे यूं ही कि कभी
गले भी लगाओगे….

खतरनाक लव स्टोरी शायरी hindi love shayari
खतरनाक लव स्टोरी शायरी hindi love shayari

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए !

इंसान तब हार जाता
जब उसे ये पता चले,
जिसे वो सबकुछ मानता था
उसके लिए हम कुछ भी नहीं है