Shayari Dil ko chune wali | दुआ मांगी थी आशियाँने की चल पड़ी आंधियाँ
दुआ मांगी थी आशियाँने की चल पड़ी आंधियाँ जमाने की,Top 99 Shayari Dil ko chune wali
मेरा दर्द कोई नहीं समझ पाया,
क्योंकि मेरी आदत थी मुस्कुराने की।
तेरे बगैर इस जिंदगी की हमे जरुरत नहीं
तेरे सिवा किसी और की हमे चाहत नहीं
तुम ही रहोगे हमेशा दिल में
किसी और को इस दिल में आने की इजाज़त नहीं।
काश तू आये और मुझे गले
लगाकर कहे यार,
मेरा भी दिल नहीं लगता
तेरे बिना,
Top 101 good morning sms in hindi
हमसफर कैसा होना चाहिए ?
हमसफर ऐसा होना चाहिए जो एक बार
तुम्हारा हाथ थाम ले तो फिर कभी ना छोड़े,
झगड़ा कर ले, लड़ाई कर ले पर तुमसे
रिश्ता कभी ना तोड़े,
चाहे सारी दुनिया तुम्हे गलत कहे मगर वो
उन पर भरोसा कर तुम्हारा दिल ना तोड़े
मिले हो आप मुझे तो दूर नहीं जाना
जिंदगी में मुझे अकेले छोड़ मत जाना
अगर खता हो गयी तो माफ़ कर देना
मगर दुसरो के सहारे छोड़ मत जाना
जिसमें तू नहीं वो तमन्ना अधूरी है
तु जो मिल जाए तो जिंदगी पूरी है
तेरे साथ जुड़ी है मेरी खुशियां
बाकी सबके साथ हंसना तो मेरी मजबूरी है
उम्र भर का पसीना उसकी
गोद में सूख जायेगा,
“हमसफर” क्या चीज है ये
बुढ़ापे में समझ आयेगा
तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है,
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है,
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में,
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।
आँखों की चमक, पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हसीं, लबों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है दिल बस, तुम्हारी आरजू में
फिर कैसे ना कहूं, मेरी जान हो तुम
तुम को जान से प्यारा बना लिया
दिल का सुकून आंख का तारा बना दिया
अब तुम साथ दो या न दो ये तुम्हारी मर्जी
हमने तो तुम्हे ज़िन्दगी का सहारा बना लिया
दूर न जाया करो दिल तड़प जाता है,
तेरे ही खयालों में दिन गुजर जाता है
आज पूछा है दिल ने एक सवाल तुमसे
क्या दूर रहकर तुमको भी
हमारा खयाल आता है.
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे
दूर से जब इतना याद करते है आपको
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे
रोटी भी खाने मैं तभी अच्छी लगती है
जब उसे दोनो तरफ से सेका जाए
ठीक उसी प्रकार जीवन में संबंध भी
तभी अच्छे रहते है जब उसे दोनो
तरफ से निभाया जाए
प्यार कब हुआ कैसे हुआ
कुछ पता नहीं
बस इतना जानते हैं तुमसे
हुआ तुमसे है और तुमसे ही रहेगा
आपको दिल से जुदा होने नहीं देंगे
आपको नींद भी आए तो सोने नहीं देंगे
आपकी मुस्कान हमे इतनी प्यारी
लगती है कि हम मर भी गए तो
आपको रोने ना देंगे
आप रुठ जाओ तो दुनिया अधुरी
लगती है आप मुस्कराओ तो दर्द
भी मिठा लगता है नहीं खोना चाहते
हम आपको किसी भी हाल में
क्योंकि आप साथ रहो तो अधूरी
साँसे भी पूरी लगती है….
नारभि रूठ जाने से क्या होगा…
याद तो फिर भी आएगी
भूल जाने से क्या होगा…
रिश्ता तो फिर भी रहेगा
छूट जाने से क्या होगा…
अगर साथ लिखा होगा
जिंदगी के सफर में…
क़िस्मत फिर ढूंढ लाएगी
दूर जाने से क्या होगा…
तुम मानो या ना मानो लेकिन जो
मोहब्बत मैंने तुमसे की है वो ना
कभी किसी से किए थे और ना
ही कभी किसी से करेंगे मेरी जान
दिल को छूने वाली बातें Status | तुम मानो या ना मानो लेकिन जो
ना जाने क्यूँ आपकी याद आती है..
होंठों पर आपकी ही बात आती है..
बैठे है जब भी दो पल अकेले में..
याद बस वही पहली मुलाकात आती है
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन
जाता है जाने कब कौन जिंदगी का
हिस्सा बन जाता है कुछ लोग जिंदगी
में मिलते हैं ऐसे जिससे कभी न टूटने
वाला रिश्ता बन जाता है।
सपनो की मंजिल पास नही होती।
जिंदगी हर पल उदास नही होती।
खुद पर यकिन रखना मेरे दोस्त।
कभी-कभी वो मिल जाता हैं,
जिंदग्री में। होती जिसकी कभी
सपनो की मंजिल पास नही होती।
जिंदगी हर पल उदास नही होती।
खुद पर यकिन रखना मेरे दोस्त।
कभी-कभी वो मिल जाता हैं,
जिंदग्री में। होती जिसकी कभी
चांद तारों का नूर है
चांद को अपनी चांदनी पर गुरूर है
पर हम किस पर गुरूर करें
हमारा चांद ही हमसे दूर है।
जाने क्यों आती हैं याद तुम्हारी,
चुरा के जाती हैं आंखो से नींद हमारी,
अब यही ख्याल रहता हैं सुबह शाम,
कब होगी तुमसे, मुलाकात हमारी।
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,
सजी हुई महफिलों कि बहार हो तुम,
तरसती हुई निगाहों की इंतजार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला और आखरी
प्यार हो तुम।
तुम्हारी एक मुस्कान ही काफी है,
तुम दिल में बसे रहो ये अरमान ही
काफी है, हम ये नहीं कहते हमारे
पास आ जाओ बस हमे याद रखना
ये एहसान ही काफी है।
खड़े खड़े साहिल पर हमने शाम कर
दी अपना दिल और दुनिया आप
के नाम कर दी ये भी न सोचा कैसे
गुज़रेगी जिंदगी बिना सोचे-समझे हर
खुशी आपके नाम कर दी।
तुझे याद करना भी एक
अहसास है ऐसा लगता है जैसे हर
पल तू मेरे पास है !
नजरे तुम्हें देखना चाहें तो आँखो का
क्या कसूर है हर पल याद तुम्हारी
आये तो सांसों का क्या कसूर है
वैसे तो सपने पूछ कर नहीं आते पर सपने
तेरे ही आये तो हमारा क्या कसूर है !!
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है
मेरा तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है
मेरा मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की
नहीं है तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है
मेरा..!!
किसने कहा आपकी याद नही आती
बिना याद किये कोई रात नही जाती
वक्त बदल जाता है आदत नही जाती
आप खास हो ये बात हर बार तो
कही नही जाती
उदास रहो कभी तो तुम मेरी हँसी
मांग लेना गम हो तो मेरी खुशी
मांग लेना रब तुम्हें लम्बी उम्र दे
एक पल भी कम पडे तो तुम मेरी
जिंदगी मांग लेना
लिखी है ये गज़ल सिर्फ तेरे लिए
दीवाने बने भी तो सिर्फ तेरे लिए
किसी को नहीं देखेंगी अब ये आँखें
तरसेंगी भी तो सिर्फ तेरे लिए नजरें
दुआओं में दालत की चाह रखते हैं लोग
मेरी तों दुआ भी तुम और दौलत भी तुम
हौले हौले से बाहों में लो हौले हौले
से मुझे प्यार बस यही एक गलती
हजार बार करो करो तुम
पत्नी के दिल को छूने वाली शायरी | हौले हौले से बाहों में लो हौले हौले
लाखों लोग मिलकर दुनिया बनाते है,
पर मेरी दुनिया तो सिर्फ तुम हो !!
रिश्ता वही मजबूत होता है
जिसमें एक दूसरे से
कोई बात छुपाई नहीं जाती
फिजा में महकती एक शाम हो तुम!
प्यार में छलकता जाम हो तुम!
सीने में छुपाये फिरते है हम याद तुम्हारी!
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम!
प्यार वो है जो जज्बात को समझे
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे
मिलते हैं जहाँ में बहुत अपना कहने वाले
पर अपना वो है जो बिन कहे
हर बात समझे
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया
है मैंने तुम्हारी रूह को अपने दिल
में बसाया है मैंने दुनिया आपको
ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने
तेरे बगैर इस जिन्दगी की हमें
जरुरत नहीं तेरे सिवा हमें किसी
और की चाहत नहीं तुम ही रहोगे
हमेशा -मेरे दिल में किसी और को
इस दिल में आने की इजाजत नहीं
जिंदगी आपके लिए, मौत मेरे लिए
खुशी आपके लिए, गम मेरे लिए
महफिल आपके लिए, तनहाई मेरे
लिए सब कुछ आपके लिए
और आप सिर्फ मेरे लिए
आज miss नही kiss
करने को दिल करता हैं
दूरियां अब सही नही जाती
जिस्म से रूह तक उतर
कर दुरियो को मिटा देने
का दिल करता हैं
रहे सलामत जिंदगी उनकी जो
मेरे खुशी की फ़रियाद करते हैं,
ये खुदा उनकी जिंदगी खुशियो
से भर देना जो मुझे,
याद करने के लिए अपना एक
पल बरबाद करते हैं…???
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन
गयी दूरी आपकी मेरी चाहत की सज़ा
बन गयी कैसे भूलूँ आपको एक पल
के लिए भी आपकी याद हमारे जीने
की वजह बन गयी।
जिससे प्यार करो ? उसे अगर पा
लिया जाये तो इसे किस्मत कहते है,
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी
उसी से प्यार करो तो इसे मोहब्बत
कहते है
धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।
दिल को धड़काने वाली शायरी | धीरे से आकर हमारे
रूठे हुए को मनाना जिंदगी है
दूसरों को हंसाना जिंदगी है
कोई जीतकर ख़ुश हुआ तो
क्या हुआ सब कुछ हारकर भी
मुस्कुराना जिन्दगी है
दिल में सबको पाने का अरमान
नही होता हर कोई दिल का
मेहमान नही होता जो बन जाता है
एक बार अपना उसके बिना रहना
आसान नही होता
कोशिश करो कि कोई आपसे ना रूठे
जिंदगी में अपनों का कभी साथ ना छूटे
रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ
की उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर न टूटे
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं!!
मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है
उस धड़कन की कसम तू जिंदगी मेरी है
मेरी एक सांस में एक सांस तेरी है,
वो सांस जो रुक जाए तो मौत मेरी है जग
प्यार जितना खूबसूरत
होता है, उससे भी ज्यादा
खूबसूरत आप हो प्यार
अगर जिंदगी है तो मेरी
जिंदगी आप हो
हमारी नादान गलतियों से कभी टूट ना जाना
हमारी शरारतो से कभी रूठ ना जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी है
इस प्यारे से बंधन को कभी भूल ना जाना.
कभी टूटा ही नहीं दिल से तुम्हारी
यादों का रिश्ता, बातें हो या ना हो
ख़्याल तुम्हारा ही रहता है…
सांसो में रहकर तुम हमारे मेहमान
बन गए बातें एसी की हमारी
मुस्कान बन गए लोग पास रहकर
हमारे ना बन सके आप दुर रहकर
हमारी जान बन गए
सांसो में रहकर तुम हमारे मेहमान
बन गए बातें एसी की हमारी मुस्कान
बन लोग पास रहकर हमारे ना बन
सके आप दूर रहकर हमारी जान बन गए
आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट
पर निसार रहेगी दिया है आपने इतना
प्यार मुझे की मर कर भी मेरी जिंदगी
आपकी कर्जदार रहेगी
तुमको जान से प्यारा बना लिया,
दिल का सुकून आंख का तारा बना लिया,
अब तुम साथ दो या न दो ये तुम्हारी मर्जी,
हमने तो तुम्हे ज़िन्दगी का सहारा बना
लिया..
दिल को छूने वाली बातें love
जिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान के
आदि मत बनाना क्योंकि इंसान बहुत
खुदगर्ज है जब आपको पसंद करता है तो आपकी बुराई भूल जाता है और जब नफरत करता है तो आपकी अच्छाई भूल जाता है।
दान करने से रुपया जाता है!
लक्ष्मी” नहीं! घड़ी बंद करने से
घड़ी बंद होती है समय” नहीं
झूठ छुपाने से झूठ छुपता है..!
सच” नहीं माना दुनियाँ बुरी है,
सब जगह धोखा है, लेकिन हम
तो अच्छे बने, हमें किसने रोका है!
रिश्तें” मौके” के नहीं
भरोसे” के मोहताज होते है।
किस्मत में ना हो ना सही
लेकिन इस दिल में हमेशा
तुम ही रहोगे
जीवन में कभी-कभी,
हम बिना कुछ गलत किए भी,
बुरे बन जाते हैं क्योंकि,
जैसा लोग चाहते हैं,
हम वैसा नहीं करते…!!
मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए, बस
तुम्हारा वक्त और थोड़ा सा प्यार
चाहिए,
हमारी आँखों में तुम हो दिल में
तुम्हारी तस्वीर है, तुम्हारे लिए दिल
तो क्या जान भी हाजिर है।
तू जहां रहे वहां मेरी दुआओं की
छाव हो वो शहर हो फिर चाहे
गाँव हो तेरी आंखों में कभी कोई
गम ना होbबस यही दुआ है हमारी
की तेरी खुशियां कभी कम ना हो !
एक बात बोलूं प्यार करना तुमने
सिखाया प्यार पर यकीन करना तुमने
सिखाया ख्वाब देखना भी तुमने
सिखाया,मगर आपके बिना जीयेंगे कैसे
ये क्यो नही सिखाया…!!
आप “रूठ” जाओ तो मेरी दुनिया
अधूरी लगती हैं….!
आप “मुस्कुरा” दो तो हर दर्द भी
मीठा” लगता हैं….!
नहीं खोना “चाहते हम,
आपको किसी भी हाल” में….!
क्यूँकि आप “साथ” रहो,
तो अधूरी साँसे भी पूरी लगती हैं
आपको देखकर होठों पर
मुसकान आ जाती है,
जब आप से बात होती है,
जान में जान आ जाती है,
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयीः
दूरी आपकी मेरी चाहत की सज़ा बन गयी:
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए भी:
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी।
कभी भी तन्हाई तुम्हें की
नसीब ना हो कोई भी ग़म
तुम्हारे करीब ना हो,
रब तुम्हारी जिंदगी में इतनी
खुशियाँ है, की तुमसे बढ़कर
कोई खुशनसीब ना हो….!!!!
आपको पाकर खोना नहीं चाहते है
दूर होकर आप से रोना नहीं चाहते
आप हमेशा रहना मेरी मोहब्त बनकर
हम किसी और के अब होना नहीं चाहते
किसी के प्यार को पा लेना ही
मोहब्बत नही होती, किसी के दूर
रहने पर उसको पल पल याद करना
भी मोहब्बत होती है..!
मैं तुम्हारे लिए क्या हूं मुझे पता नहीं,
लेकिन मेरे लिए कमाल हो तुम,
रातों की तन्हाईयो में भी जिसे सोच
कर मुस्कुरा दू वो खूबसूरत ख्याल हो तुम
दिल जीतने वाली शायरी फोटो | मैं तुम्हारे लिए क्या हूं मुझे पता नहीं,
इंसान गुस्सा करता है, लड़ता है,
झगड़ता है रोकता है, टोकता है
सिर्फ़ उस इंसान को जिसे वह प्यार
करता है जिसे अपना समझता है
वरना इस मतलबी दुनियाँ में किसी को
क्या फर्क़ पड़ता है कि आप सही कर
रहे हों या गलत
इसलिये किसी रिश्ते को ख़त्म करने
से पहले सोच अवश्य लेना चाहिए
क्या क्या तेरे नाम लिखूं
दिल लिखूं की जान लिखूं
आंसू चुराके तेरी प्यारी
आंखों से अपनी हर खुशी
तेरे नाम लिखूं
मजबूरी के साथ कभी मुझे प्यार मत करना
एहसान करके मुझे कभी खुशिया दान मत
करना दिल करे तो सच्चा प्यार करना
वरना झूठी अफवाओं से मुझे बदनाम ना
करना !
कभी भुला देते हो, कभी याद कर लेते हो,
कभी रुला देते हो, कभी हँसा देते हो, पर सच कहू,
जब आप दिल से याद करते हो,
तो ज़िन्दगी का एक पल बढ़ा देते ह
दिल में कुछ नहीं आज यादो के
सिव आँखों में कुछ नहीं आपकी
तस्वीर के सिवा मत साथ छोड़ना हमारा,
ज़िन्दगी में कुछ नहीं है आपके
प्यार के सिवा..
यादों में तुम खयालों में तुम
उदासी में तुम खुशी में तुम
फिक्र में तुम जिक्र में तुम
बस मेरे पास में नहीं हो तुम….
जिंदगी किसी की अमानत
नहीं होती अमानत किसी की
कयामत नही होती
आपकी मोहब्बत को हम
संभाल कर रखेंगे..
क्योंकि सच्ची मोहब्बत हर किसी के
नसीब में नहीं होती ॥
ना चाहो इतना हमें चाहतों से डर
लगता है ना आओ इतना करीब
जुदाई से डर लगता है,
तुम्हारी वफाओं पर तो भरोसा है,
मगर अपने नसीब से डर लगता है।
सिर्फ़ तुम्हें देखकर ही
महसूस होता है की कोई है
जो सिर्फ मेरा है….
Miss you
सांसे तो रोक लूं मैं
ये तो मेरे बस में है
पर तेरी याद को कैसे रोक लूं
तू तो मेरी नस नस में है
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देगे
थाम कर हाथ आपका साथ छोड देगे
हम प्यार करते है पानी और मछली की तरह
अगर जुदा करना चाहा तो दम तोड़ देगे..!!
किसी की अनमोल चाहत को
मजाक में मत लेना किसी से दिल
लगा के तोड़ न देना जिस को तुम्हारे
बिना जीने की आदत न हो
उसको अकेले जीने के लिए
छोड़ न देना.
दिल को चुभ जाने वाली शायरी 2 line
अपने प्यार का और क्या सबूत
दूँ सुबह जागने से ले कर
रात को सोने तक, जहन में
रहते हो तुम..!!
हमारी मुलाकात नहीं होती तो
क्या हुआ प्यार फिर भी बेसुमार
करते है तुमसे
कितने सावन गुजरे तुम्हारी
यादों में कोई तो सावन ऐसा दो
जो बीते तुम्हारी बांहों में !!
अगर कोशिश दोनों तरफ से हो,
तो दुनियां में कोई भी रिश्ता कभी
नही टूटता…
हमे कहाँ मालूम था कि इश्क़
होता क्या है
बस एक तुम मिले और जिन्दगी
मोहबबत बन गयी
पता नहीं क्यों आपसे बात
करने के बाद ऐसा
सुकून मिलता है की,
लगता है जैसे दुनिया की सारी
ख़ुशी मिल गई
प्यार दिल से किया है, आपसे तो दिल
से ही निभाएंगे
आप चाहे लाख बार रूठ जाओ मुझसे, हम
हर बार आपको मनाएंगे
प्यार का तोफा हर किसी को
नहीं मिलता ये वो फूल है हर बाग में
नहीं खिलता
इस फूल को कभी टूटने मत देना
कयोंकि टूटा हुआ फूल दुबारा
नहीं खिलता
नज़रें मिलते ही दिल लगाया नहीं जाता
हर मिलने वाले को अपना बनाया
नहीं जाता और जो दिल में बस
जाये एकबार उन्हें उम्रभर
भुलाया नहीं जाता
झगडा तभी होता हैं जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता हैं जब प्यार होता है
बहुत याद आ रही है आपकी
दिल करता है जहां तुम हो
वहीं आकर तुम्हें गले से लगा लूं