Dil se sms, love shayari | उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ

शेयर करे

Dil se sms, love shayari | उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ

उदास नहीं होना Dil se sms, love shayari क्योंकि मैं साथ हूँ
सामने न सही पर आस पास हूँ
पलको को बंद कर जब भी
दिल में देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्यार कब हुआ कैसे हुआ, कुछ
पता नहीं बस इतना जानते
हैं तुमसे हुआ, तुमसे है और
तुमसे ही रहेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हर रंग में डूबा कर खुद को देख लिया मैंने।
पर तेरे इश्क़ के रंग से पक्का कोई रंग न
लगा तुझे रंग लगाने के बहाने जो छुआ था मैंने, उस एहसास के जैसा कोई दूजा अंग न
लगा।

तेरे एहसास की ख़ुशबू से ही तो है
सारा वजूद मेरा
मेरी रग रग में तेरी मोहब्बत, मेरी हर
सांस पे हक़ तेरा

कमाल की तकदीर पाई होगी
उस शख्स ने
जिसने तुमसे मोहब्बत भी न की होगी
और तुम्हें पा भी लिया होगा

धीरे से तुम्हें मुस्कुराते देखा है
दिल से तुम्हें अपना बना कर देखा है
जिन्दगी खिलखिलाने लगी है मेरी
कुछ लम्हे तुम्हारे साथ बिता कर देखा है

मैने तो यूं ही देखा था,दीदारे-
शौक़ की ख़ातिर
तुम,दिल मे उतर जाओगे,कभी
सोचा ना था,

वो इंसान
बहुत खास होता है
जिसके एक मैसेज से
चेहरे पर स्माइल आ जाए

च्चा प्यार फीका नहीं पड़ता…
ना वक्त के साथ ना हालात
के साथ और ना ही उम्र के साथ…

कुछ बेचैनियाँ पीछा नहीं छोड़ती,
तुम उन्हीं में से एक तड़प हो मेरी.!

मोहब्बत की गलीयो मे हम
चले, मंजिल के रूप में आप मिले।

कोई दिल की ख़ुशी के लिए
ववेई.दिल्लगी के लिए…
हर कोई प्यार ढूंढ़ता है यहाँ,
अपनी तनहा सी ज़िन्दगी के लिए…

Dil Se SMS Hindi | कोई दिल की ख़ुशी के लिए

Dil se sms, love shayari | उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ

दिल चाहे तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना।।
हम रहते हैं आपके ही दिल में
वक्त मिले तो तलाश कर लेना….!

आंचल में सजा लेना कलियां…
जुल्फों में सितारे भर लेना…
ऐसे में कभी जब शाम ढले…
तुम याद हमें भी कर लेना…

लेना ही मोहब्बत नहीं होती, किसी के दूर
रहने पर उसको पल पल याद करना
भी मोहब्बत होती है..!

कीतरह हमारी रो मुलाकात नहीं होती
एक दूसरे कि बाहों में
फिलहाल रात नहीं होती
पउकुछ तोखासहीगाहमारी मोहब्बत में वरना यूंदूर रहकर किसी को चाहना आसान बात नहीं होती.

तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर
बना दिया दिल को,
ना कोई काम करता है
ना कोई बात सुनता है.

रूह के रिश्तों की यही खूबी
है महसूस हो ही जाती है कुछ
बातें अनकही….

जब तेरा नाम जुबान पर आता है,
पता नही मन क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे मन को,
कि चलो कोई तो है अपना,
जो हर वक़्त याद आता है..

शरीर को स्पर्श करने वाले तो
लाखों मिलते है, पर जो दिल
को स्पर्श कर जाये वही सच्चा
प्रेम है

अंजाम की परवाह होती तो, हम
मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है, और
जिद्द के बड़े पक्के हैं हम,

कभी तुम्हारी याद आती है,
कभी तुम्हारे ख्वाब आते है…
मुझे इस कदर सताने के,
तरीके तुम्हें बेहिसाब आते है..

मेरी जिंदगी मे आ कर तुमने
मेरी जिंदगी को खुशियों से भर
दिया..बहुत खुशनसीब हूं मै..जो रब
ने तुम्हे मेरी किस्मत मे लिख दिया..!!

Dil se sms, love shayari | उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ

तमन्ना है मेरे मन की,
हर पल साथ तुम्हारा हो….!!
जितनी भी सांसें चलें मेरी
हर सांस पर नाम तुम्हारा
हो सिर्फ तुम्हारा…

मेरी जान मेरे चेहरे कि हंसी हो तुम
मेरे दिल कि हर खुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तो तुम
धड़कता है मेरा दिल जिस के लिए
वो मेरी जान हो तुम

यह जीवन जितनी बार मिले,
हर बार मुझे तेरा प्यार मिले

तारे भी चमकते हैं
बादल भी बरसते हैं
आप दिल में हो
फिर भी हम
मिलने को तरसते हैं।

कभी सोचा ना था कि किसी
से इतना प्यार हो जाएगा
कि उस से बात किए बिन
एक दिन भी रहना मुश्किल हो
जाएगा..!!!

पता है आपसे बात करने के
बाद ऐसा सुकून मिलता है कि
लगता है जैसे दुनिया की सारी
खुशी मिल गई i love you

कैससमझाऊतुम्हें
खुढाहीसमाजाधीवा
बहुत याद आती हैतुम्हारी
आकेगलेलगजाओना

डालूंगी भी और मनाऊँगी भी।
लडूंगी भी और सताउंगी भी
पर कभी छोड़कर नही जाउंगी.

नजर ना लगे कभी
इसमुस्कान को,
दुनिया की हर खुशी मिले
मेरी jaan को

सब कुछ छीन लेना मुझ से पर
खुद को कभी मुझ से दूर मत करना

रास्ता कोई भी हो मंजिल सिर्फ तुम हो
गुस्सा चाहे कितना भी हो महोब्बत सिर्फ तुम
हो दर्द कितना भी हो खुशी सिर्फ

Dil se sms, love shayari | उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ

दिल करता तुझसे लिपट
कर तुझे बताऊँ, कि कितना
दर्द होता है तुझसे दूर
रह कर जीने में.!

रखा करो अपना,
क्योंकि मेरे पास,
तुम्हारे जैसा
कोई और नहीं है..

तेरे पलों का हिसाब तु जाने,
मेरे हर एक पल में,
बेहिसाब तु हैं..!!

नहीं रहा जाता है तुम्हारे बिना इसलिए
बार-बार तुम्हें हम मेसेज करते हैं वरना
हमें कोई शौक नहीं है तुम्हें यू सताने का

ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत
ये मेरा वादा है क्योकि इस दिल को तेरी
जरुरत हद से भी ज्यादा है…

प्यार हर किसी से नहीं होता
और जिससे होता है, वही हमारे
नसीब में नहीं होता…

तुम दूर होकर भी
इतने अच्छे लगते हो,
ना जाने पास होते तो
कितने अच्छे लगते।

दिल के रिश्ते तो किस्मत
से बनते हैं। वरना
मुलाकात तो हजारों से
होती है।

कोई पागल भी
इतना पागल नहीं होता होगा,
जितना में तेरे लिए पागल

हम अपने आप पर कभी गरूर नही करते।
प्यार करने को मजबूर नही करते।
मगर जिसे दिल मे एक बार बसा ले।
फिर मरते दम तक उसे दिल
से दूर नही करते।

तमन्ना है मेरे मन की हर
पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी सांसे चले मेरी
हर साँस पर नाम तुम्हारा हो

जिसे सोच कर हम मुस्कुराते है वो हो तुम
जिसे याद करके हम रात भर जागते हैं,
वो हो तुम जिसे ख्वाबों में नहीं…
एहसासो में समाया है हमने वो हो तुम

Dil se sms, love shayari | उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ

सच्चे प्यार की एक ही…
पहचान है,
लडते हैं झगड़ते हैं, फिर भी एक
दूसरे की जान होते हैं.!

रहोगे तो बात कौन करेगा
हम ना होंगे तो याद कौन करेगा
माना कि हम इतने अच्छे नहीं
कि हम आपको पल पल याद आएंगे
पर हम ना रहे तो आपको
परेशान कौन करेगा

करीब इतना रहो कि रिश्तों में प्यार रहे
दूर भी इतना ही रहो कि आने का इंतजार रहे
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमियान इतनी कि
टूट जाए उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहे..

तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है

इश्क़ की उम्र नहीं होती…
ना ही दौर होता है…
इश्क़ तो इश्क़ है…
जब होता है…
बेहिसाब होता है…!!

खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाए आपको,
गम क्या होता है ये.आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको…..

तर बगैर इस विंदगी को हमें जरूरत नहीं ,,
तेरे पिता हमें किसी और को चाहा नहीं
तुम ही रहोगे हमेशा दिल में किसी और को इस दिल में जाने की इजाजत नहीं

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी,
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे
ही ख़त्म हो जाएगी…..

जब हम आपको याद करते है
रब से यही फरियाद करते है
हमारी भी उम्र लग जाये आपको
क्योंकि खुद से ज्यादा हम
आपको प्यार करते हैं।

मेरी चाहत, मेरी राहत Just U
मेरा दिल, मेरी जान
Only For U

यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं,
जलकर हसरत की राह पर चिराग,
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।

ऐसा नहीं हो सकता कि
हम प्यार मांगे…
और आप गले लग कर बोलो
और कछ…!!

पप्पी देकर चुपचाप सो जाओ वरना
और भी कुछ हेना पड़ेगा।

किसी से दिल
लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते
जिसके बिना दिल न लगे उसे
मोहब्बत कहते हैं !

Dil se sms, sad shayari | किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते

Dil se sms, love shayari | उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ

आपका साथ जब से
हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब
पाया है.

Jab Tumhara Dil Tang Ho
Ya Ghabraye T
Padh Liya Karo
Beshak Mushkil Ke Sath

इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है
जिसे वह अपनी जिंदगी में सबसे खास
जगह देता है।

पता है आपसे बात करने के
बाद ऐसा सुकून मिलता है कि
लगता है जैसे दुनिया की सारी
खुशी मिल गई