Good Morning Love Images for girlfriend | जीवन में कुछ भी
जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है। Good Morning Love Images for girlfriend इसलिए स्वयं को अधिक तनावग्रस्त न करें। क्योंकि परिस्थितिया चाहे
कितनी भी खराब क्यों न हों।
ईमान अपनी सोच को पानी के
कतरों से भी ज़्यादा पाक-साफ
रखो क्योंकि जिस तरह पानी के
कतरों से दरिया बनता है उसी तरह
अच्छी सोच से ईमान बनता ह
रहे सलामत जिंदगी उनकी,जो मेरी
खुशी की फरियाद करते हैं, ऐ खुदा
उनकी झोली खुशियों से भर दे, जो
मुझे याद करने के लिए अपना
एक पल बर्बाद करते हैं
किसी ने हंसाया, किसी ने रुलाया..!
किसी ने अपनाया, किसी ने ठुकराया..!
बहुत कुछ मिला, बहुत कुछ गंवाया..!
कुछ अपनों से सीखा, कुछ
जिंदगी ने सिखाया..!
इस महीने में नसीब लिखी जाती है
हर बेटी के नसीब में खुशियाँ लिख दे
हर बेटी के घर में रिज्क लिख दे
हर बेटी के माँ-बाप की लम्बी उम्र लिख दे
हर बेटी के भाई-बहनो की हिफाजत लिख दे हर बेटी के शौहर के घर में सुकून लिख दे।
ना रूठना तूम हमसे कभी,
हमें तो मनाना भी नहीं आता…
चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में,
हमें तो यह बताना भी नहीं आता…
इन्तेजार करते है तुमसे कब मिले,
तुमसे मिलने का कोई बहाना..
भी नहीं आता…
वक़्त बदल जाता है जिंदगी के साथ,
ज़िन्दगी बदल जाती है वक़्त के साथ,
लेकिन वक़्त नही बदलता अपनो के
साथ, बस अपने लोग ही बदल जाते है
वक़्त के साथ.
आपकी मुाकान बड़ी कीमती है इस
बात को समझे
भले ही आपकी जिंदगी में मुश्किलों की
घड़ी चल रही हो
लेकिन दूसरों के लिए मुस्कुराओ.
आपका दिन मंगलमय हो।
मन का शान्त रहना भाग्य है
मन का वश में रहना सौभाग्य है
मन से किसी को याद करना
अहो भाग्य है मन से कोई आपको
याद करे परम सौभाग्य है।
दुपट्टे की कीमत कितनी होगी 100/200
लेकिन जब इसे सर पर ओढ़ लें तो
ईज्जत लाखों करोड़ो की हो जाती है।
साइकोलॉजी के अनुसार
जिस इंसान को” गुस्सा ज्यादा
आता है वो अंदर से उतने ही नर्म
और इमोशनल स्वभाव के होते हैं!
और साथ साथ इनकी “तर्क शक्ति”
भी बहोत तेज होती है ऐसे लोग
काफी ईमानदार और खुले विचार
के होते हैं!
ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं,
और अनुभव से अर्थ..
इंसान बहुत कमाल का है
पसन्द करे तो बुराई नही देखता,
नफरत करे तो अच्छाई नही देखता!
Good Morning Love Images for girlfriend | जीवन में कुछ भी
रिश्तों का विश्वास टुट ना जाये,
दोस्तो कासाथ कभी छूट ना जाये,! हे प्रभु
गलती करने से पहले संभाल लेना मुझे कहीं
मेरी गलती से मेरा कोई आपना रूठ ना जाए
प्यार इंसान” से करो
उसकी आदत” से नहीं
कठो”उनकी बातों से
मगर उनसे नहीं क्योंकि
रिश्तो” से बढ़कर कुछ.भी
नहीं है…..!!
दो हाथ से हम दस लोगों,
को भी नही हरा सकते “परन्तु”
दो हाथ जोङ कर हम…
करोडो लोगों का
दिल “जीत सकते है!!
ऐ रब, मेरी दुआओं में
असर इतना रहे,
मेरे चाहने वालों का
दामन हमेशा खुशियों
से भरा रहे।
Love status in hindi for girlfriend
जिंदगी में दो लोगों का बहुत ख्याल
रखना, एक वो जिसने तुम्हारी जीत
के लिए सब कुछ खोया (पिता),
दूसरा जिसको तुम हर दुःख में याद
करते हो (माँ)..
वक़्त के भी अजीब किस्से हैं
किसी का कटता नहीं और
किसी के पास होता नहीं
वक़्त दिखाई नहीं देता
पर बहुत कुछ सिखा देता है
अपनापन तो हर कोई दिखाता है
पर अपना कौन है ये वक़्त दिखाता है!
मैसेज एक मस्ती है कॉल से सस्ती है….
नींद को उड़ाती है दिल को बहलाती है….
दिमाग को पकाती है पर कुछ भी हो यार…
एक-दूसरे की याद तो दिलाती है….!!
कैसे हैं आप
अगर कोई आपसे
उम्मीद करता है तो ये
उसकी मज़बूरी नहीं,
आपके साथ लगाव
और विश्वास है..!!
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती
है, कभी हसती है तो कभी रुलाती है,
पर जो हर हाल में खुश रहते ।
है, जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है !!
कभी ग़लत नहीं होता
उसका वक्त गलत होता है,
मगर लोग इंसान को ग़लत कहते हैं।
जैसे पतंग कभी नहीं कटती,
कटता तो सिर्फ “धागा” ही है,
फिर भी लोग कहते हैं liters नंग” कटी ।
Romantic Good Morning Images for lovers
कोशिश कर रहा हु की कोई
मुझसे न ले ! जिन्दगी में अपनों क
साथ न छूटे ! रिश्ते कोई भी हो उसे
ऐसे निभाउ!
कि उस रिश्ते की डोर जन्दिगी भर न छूटे
बिस्मिल्लाहीर रहमा निर रहीम”
एक दोस्त बोला अल्लाहू अकबर
थोड़ी देर बाद फिर बोला ला इलाहा
इल्लल्लाहूं मोहम्मदूर रसूलुल्लाह
फिर बोला ला इलाहा इल्ला अंता
सुब्हानका इन्नी
कुंतू मिंजालमीन फिर बोला
सुब्हानल्लाही वा बीहमदिही
सुब्हानल्लाहील अजीम इस तरह
उसमें 70000 नेकिया कमाली वो
दोस्त आप हैं अब आप चाहें तो आगे
भेजकर और भी नेकीया कमा सकते
दुआएं करवाई नहीं
जाती दुआएं ली जाती
है, किसी के मुश्किल
वक्त में साथ देकर और
किसी की मुस्कुराहट
की वजह बनकर..!
किसी के बुरे वक्त में उसका हाथ पकड़ो,
सहारा दो और उसे हिम्मत दो..
क्यों की बुरा वक़्त तो
थोड़े समय में चला जाएगा,
लेकिन वो आपको आदेता रहेगा
अपनों की इनायत कभी खत्म
नहीं होती,
अपनों की महक दूरियों से कम
नहीं होती,
जीवन में अगर साथ हो सच्चे
रिश्तों का तो जिंदगी जन्नत से कम
नहीं होती ।।
‘बिकती है ना खुशी कहीं’
‘ना कहीं गम बिकता है शुभ
‘लोग गलतफहमी में हैं
‘कि शायद कहीं मरहम बिकता है
‘इंसान ख्वाइशों से बंधा हुआ एक जिद्दी
परिंदा है उम्मीदों से ही घायल है और’
‘उम्मीदों पर ही जिंदा है हटा
जिंदगी आज़माइशों का समंदर
है, किसी से लेकर आज़माया
जाता है तो किसी को बेतहाशा
देकर आज़माया जाता है, बस
कहीं सब्र की और कहीं शुक्र की
आज़माइश है..
अपने प्यार का कर्ज युही बरकरार
रखना को बड़ा हसीन है ये कर्ज + हमे
युही कर्जदार रखना
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!
दर्द कितना खुशनसीब है जिसे
पाकर लोग अपनों को याद करते हैं।
दौलत कितनी बदनसीब है
जिसे पाकर लोग अक्सर
अपनों को भूल जाते हैं
सो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं,साहब! कोई वक़्त पे लौटाता नहीं
इसीलिए घाटे में चल रहे हैं
जिंदगी के सफर से बस इतना ही सबक
सीखा है सहारा कोई – कोई ही देता है धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है.
*|| मन की बात ।।*
सदा उनके कर्जदार रहिये
जो आपके लिए खुद का
वक़्त नहीं देखता
और सदा ही उनके वफादार
रहिये जो व्यस्त होने के
बावजूद आपके लिए
वक़्त निकालते है
आज़माइश तो उन्हीं के लिए है
जिन्हें अल्लाह चाहता है,
और सबर भी वही करते हैं, जो
अल्लाह को चाहते हैं।
चाहें अपनों के लिए सारी
दुनियाँ से लड़ लेना..!
मग़र कभी दुनियाँ की बातों में आकर..!
अपनों से मत लड़ना..!
क्योंकि दुनियाँ कभी साथ नहीं देतीं..!
साथ हमेशा अपने ही देते हैं..!!
हर स्कूल में लिखा होता है,
असूल तोडना मना है..!
हर बाग में लिखा होता है,
फूल तोडना मना है..!
हर खेल में लिखा होता है,
रूल तोडना मना है..!
काश रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी,
लिखा होता की, किसी का
साथ छोड़ना मना है.
जैसे उबलते पानी में कभी परछाई
नही दिखती ठीक उसी प्रकार
परेशान मन से समाधान भी
नही दिखते शांत होकर देखिए
सभी समस्याओं का हल मिल जाएगा