Best shayari hindi me | बेस्ट शायरी हिंदी में | शायरी लव स्टोरी

शेयर करे

मैंने सब कुछ छोड़कर जिसे अपना वक्त दिया,Best shayari hindi me आज उसके पास सिर्फ मुझे छोड़कर सबके लिए वक्त हैं..!

मेरे साथ बिताए हुए पल संभाल
कर रखना ये पल तुम्हें याद तो आयेंगे
मगर वापस नहीं आयेंगे

तुम तो रह लेते हो हमारे
बिना पता नहीं हमसे क्यों
नहीं रहा जाता तुम्हारे बिना

रिश्ता शुरु होता है तो
इतनी कसमें खाई जाती है
इतने वादे किए जाते हैं
ऐसा लगता है कि
ये रिश्ता कभी नहीं टूटेगा
और जब मन भर जाता है तो
लोग ऐसे छोड़ कर चले जाते हैं
जैसे कोई रिश्ता था ही नही

कुछ पल निकाल लिया करो मेरे
लिए भी
दिल बहुत उदास रहता है
जब तुम से बात नहीं होती।

चाहे पूरी दुनिया बदल जाये,
पर मेरा प्यार…
तुम्हारे लिए कभी नहीं बदलेगा.!

प्यार की फीलिंग किसी
खास शख्स के लिए ही दिल
में पैदा होती है…
वरना तो शादी के सात फेरों
और साथ में रहने के बाद भी
प्यार नहीं होता है

तुम्हारे ख्याल से फुर्सत नहीं मिलती
एक पल के लिए हमें राहत
नहीं मिलती
यूं तो सब कुछ है हमारे पास है
बस देखने के लिए आप की
सूरत नहीं मिलती

तू खास है मेरे लिए.. आम नहीं
गहराई बहुत है रिश्ते में, पर
कोई नाम नहीं

आंखे बंद करके तुम्हें महसूस करने के
सिवा मेरे पास तुमसे मिलने का कोई
दूसरा रास्ता नहीं है…

मा बाप की लाडली तो सभी
होती है…..
हमसफ़र की लाडली होना
नसीब की बात है….

यादों की बरसात लिए,
दुआओं की सौगात लिए,
दिल की गेहराई से, चांद की रोशनी से,
फूलों के कागज पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज

Best shayari hindi me | बेस्ट शायरी हिंदी में | शायरी लव स्टोरी

मुस्कान हो तुम इस होठो की,
धडकन हो तुम इस दिल की,
हसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रुह की!

मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता
सब कुछ हो जाता है
दुनिया में मगर दुबारा किसी
से सच्चा प्यार नहीं होता

बहुत छोटी सी लिस्ठ है
मेरी ख्वाहिशों की,
पहली ख्वाहिश भी तुम
आखरी भी तुम.

जान से ज्यादा चाहते हैं आपको
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको
अगर कोई कहे प्यार की कोई हद होती है
उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको

सारी उमर आपको प्यार मिले
जो दिल मे है वो हज़ार बार मिले .
बिछड़ जाते है कुछ लोग मिलने के बाद
जो कभी ना बिछडे वैसा प्यार आपको मिले

ये जीवन जितनी बार मिले,
हर बार मुझे तेरा,
प्यार मिले।

जीने के लिए जान जरुरी है
हमारे लिये तो आप जरुरी है
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी है,

मेरी बस एक तमन्ना थी जो
हसरत बन गयी
कभी तुमसे दोस्ती थी अब
मोहब्बत बन गयी
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम
जिंदगी में की
सिर्फ तुम्हे ही सोचते रहने
की मेरी आदत बन गयी !!

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी
ना मिले हर जनम में साथी हो तुम
जैसा या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना
मिले..!!

प्यार की डोर सजाये रखो दिल को दिल से
बनाये रखो क्या लेकर जाना है साथ में
इस दुनिया से दो मीठे बोल
बोलकर रिश्ते को बनये रखो

आज वैलेंटाइन डे हैं
और मै आप से दूर हूं पर कोई बात नही
दिल के सबसे करीब हिस्से में हो आप
आई लव यू

Best shayari hindi me |आज वैलेंटाइन डे हैं | शायरी लव स्टोरी

Best shayari hindi me | बेस्ट शायरी हिंदी में | शायरी लव स्टोरी

सबसे पहले मेरी जान को
मेरी तरफ से
हैप्पी वेलेंटाइन डे
वेलेंटाइन डे का पहला गुलब
सिर्फ आपके लिए जान

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो
कि किसी और को चाहने की
चाहत ही ना रहे

तेरे बगैर इस जिंदगी की हमे जरूरत नही
तेरे सिवा हमे और किसी की चाहत नही
तुम्ही रहोगे हमेशा मेरे दिल में
किसी और को इस दिल में आने की
इजाजत नही

तुम्हारी दुनिया में हम जैसे
हज़ारों होंगे,
लेकिन मेरी दुनिया में,
तुम्हारे सिवा कोई नहीं हैं..!

यूँ ही नही हम आपके लिए तड़पते हैं।
आप ही है जो हर सांस के साथ
मेरे दिल में धड़कते है!!

होठों से तेरे होठ को गीला कर दूं,
तेरे होठको में और भी रसीला
कर दू।

जब आती है यादतुम्हारी,
तो कर के आँखें बंद,
तुम्हे मिस कर लेते है,
मुलाकात दोज हो नही पाती,
इसलिये खयालों मे ही
तुम्हे Kiss कर देते है.

पत्नी की दुनिया उसका पति होता है,
इसलिए पति से ही झगड़ा करती है रूठती है,
गुस्सा करती है प्यार करती है पति के लिए
रोती है पति के साथ ही खुश होती है…!!

विज्ञान के अनुसार पुरुष को अपनी
बाई करवट ही लेटना चाहिए, एक पति
को चाहिए कि वह अपनी पत्नी को कभी
पीठ ना दिखाए हमेशा अपने हृदय के
पास रखे न कि पीठ के पीछे

अपनी मां और बीवी दोनों की
इज्जत करो क्योंकि एक तुम्हे
दुनिया में लेकर आई है, और दूसरी
तुम्हारे लिए सारी दुनिया छोड़ कर
तुम्हारे पास आई हैं।

कौन कहता है कि शौक और जिद
सिर्फ माँ बाप पूरी करते हैं…
अगर पति अच्छा मिल जाए तो
शौक भी पूरे होते हैं और जिद भी

Best shayari hindi me कौन कहता है कि शौक और जिद

Best shayari hindi me | बेस्ट शायरी हिंदी में | शायरी लव स्टोरी
Best shayari hindi me | बेस्ट शायरी हिंदी में | शायरी लव स्टोरी

पति-पत्नी भगवान का
बनाया हुआ पवित्र रिश्ता है
जिसमे लड़ाई है, तकरार है, विश्वास
है, प्यार है और साथ में कभी न
टूटने वाला बंधन है।

ये जिवन जितनी बार मिले
मुझे हर बार तेरा प्यार मिले

कभी ये मत सोचना की
याद नही करते हम
रात की आखिरी और सुबह की
पहली सोच हो तुम

माँ का वो पहला प्यार से
भरा किश
इस किश मे जो प्यार है
वो प्यार दुनिया में कहीं
भी नहीं…..

प्यार दिल से किया है, आपसे तो दिल
से ही निभाएंगे
आप चाहे लाख बार रूठ जाओ मुझसे, हम
हर बार आपको मनाएंगे

कुछ खास नही पर इतनी
सी मोहब्बत है मेरी
हर रात का आखिरी
और हर सुबह की पहली
सोच हो तुम

दुनिया मे हर चीज दोबारा
मिल जाती है
लेकिन माँ और माँ का प्यार
दोबारा नही मिलता

गड़ा कभी मस्ती
कभी आंसू कभी हंसी
छोटा सा पल,
छोटी छोटी ख़ुशी
एक प्यार की कश्ती और
ढेर सारी मस्ती
बस इसी का नाम तो है दोस्ती

परछाई बनकर जिन्दगी भर
तेरे साथ चलने का इरादा है
तोड़कर दुनिया की
सारी रस्में और कसमें
तेरे साथ जीने का वादा है

तुमसे मिलने का मन कर रहा है
मन को समझाया तो दिल तड़प रहा है
दिल को बहलाया तो आंखे रो पड़ी
आंखों को चुप कराया तो सांसे
बोल पड़ी

Best shayari hindi me  तुमसे मिलने का मन कर रहा है शायरी लव स्टोरी

Best shayari hindi me | बेस्ट शायरी हिंदी में | शायरी लव स्टोरी
Best shayari hindi me | बेस्ट शायरी हिंदी में | शायरी लव स्टोरी

देर लगती है मगर….
समझ आ जाता है,
कौन कैसा है नजर आ जाता है
दिखावा करते हैं कुछ लोग
अपनेपन का, वक्त आने पर सब
समझ आ जाता है…..

कान्हा…
तेरी रहमत का असर, दुआओं में पाया है
आई जब भी मुसीबत, तूने ही साथ निभाया
है,कैसे कह दूँ…
कि तेरा और मेरा कोई रिश्ता नहीं।
गिरा मेरा जब भी आंसू…
इसमे तेरा ही चेहरा नज़र आया है
जय श्री राधे कृष्णा,

तुम रूठ जाओ तो ये दुनिया अधूरी सी लगती है तुम मुस्कुरा दो तो हर दर्द मीठा सा लगता है नहीं खोना चाहते हम आपको किसी भी हाल में क्यूं की आप साथ हो तो अधूरी सांसे भी पूरी लगती है..

आपली दोस्ती सदा खास रहेगी
यादों की झलक दिल के पास रहेगी
नही भुलेंगे आपको और आपकी दोस्ती को,
जब तक इस दिल मे आखरी साँस रहेगी…

मैं दिल हूं और तुम साँसें हो मेरी,
मैं जिस्म हूं और तुम जान हो मेरी,
मैं चाहत हूं और तुम इबादत हो मेरी,
मैं नशा हूं और तुम आदत हो मेरी,
मैं धड़कन हूं और जिंदगी हो तुम
मेरा आज भी हो तुम मेरा कल भी हो तुम।
मेरी जिंदगी हो तुम”

Happy welentaiday

3 thoughts on “Best shayari hindi me | बेस्ट शायरी हिंदी में | शायरी लव स्टोरी”

Leave a Comment