Happy welentaiday 2022 in hindi for you | तुम्हें दिल में हजार बार

शेयर करे

Happy welentaiday 2022 in hindi for you तुम्हें दिल में हजार बार

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूं, मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूं..Happy welentaiday 2022 in hindi for you

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

न चाँद की चाहत न तारों की
फरमाइश.!!
हर पल में हो तू मेरे साथ बस
यही है मेरी ख्वाइश.!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सिर्फ जवानी तक की मोहब्बत
नहीं चाहिए मुझे तो तुमसे बुढ़ापे
इश्क़ चाहिए तकका

कुबूल है मुझे,जिंदगी का हर तोहफा..,
मैने ख्वाहिशों का नाम बताना छोड़ दिया,
जो दिल के करीब है, वो मेरे अजीज है,
मैने गैरो पे हक़ जताना छोड़ दिया,
जो समझ ही नही सकते दर्द मेरा,
मैने उन्हे ज़ख्म दिखाना छोड़ दिया,
जो गुजरती हैं दिल पे, वो हकीकत है मेरी
मैने दिखावे के लिए मुस्कुराना छोड़ दिया,
जो मेरे अपने है वो मिलेंगे जरूर मुझे
मैने बेवजह बंदिशे लगाना छोड़ दिया

इतनी बेरुखी दिखा के
जाने तुझे क्या मिलेगा
क्या तू रब है जो मरने के बाद
मिलेगा

लम्हों का इश्क नहीं है ये….,
सदियों की इबादत है..!
कैसे करे शिकायत…,
हर साँस को तेरी ज़रूरत है..!!

इरादा ना था तुमको आदत बनाने का,
और”देखो तुम इबादत बन गए.

ख्वाब झूठे ही सही…
पर तुमसे मुलाकात तो
करवाते हैं…

कौन कहता है कि
40+ वाले लोग
इश्क नहीं करते हैं
इश्क तो करते हैं
मगर लोग शक नहीं

करना क्या है? बस तुझे
चाहना है,
तू मिले तब भी, तू ना मिला
तब भी.

Happy welentaiday 2022 in hindi for you | तुम्हें दिल में हजार बार

Happy welentaiday 2022 in hindi for you तुम्हें दिल में हजार बार
Happy welentaiday 2022 in hindi for you तुम्हें दिल में हजार बार

एक-दूसरे से अजीब सी आस लगाये बैठे है
इश्क दोनो का अधूरा है फिर भी
दिल लगाये बैठे है.

मेरे सजदे कि दुआएं
तुम क्या जानो मेरे
हमदम नजरें झुकी तो तेरी
खुशी मांगी ओर हाँथ
उठाया तो तेरी जिंदगी मांगी

ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो
जाए….,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो
जाये

कितना हसीन इत्तेफाक़ था
तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थे…
किसी काम के ना रहे।

कैसे कहूं कि इस दिल
के लिये कितने खास हो
तुम फासले तो क़दमो के
है..पर,हर पल दिल के पास हो

जिंदगी गुजर जाये पर प्यार कम ना हो
हमें याद रखना चाहे पास हम ना हो
कयामत से क़यामत तक चलता रहे ये
मोहब्बतों का सफर, दुआ करो रब से
कभी ये रिश्ता खत्म ना हो।

तेरे मुस्कराने का असर, सेहत पे होता है।
लोग पुछते है, दवा का
नाम क्या है

“रहना तेरी यादों में आदत है मेरी,
कोई इसे इश्क़ कहता है पर हम
कहते है तू चाहत है मेरी..

Happy welentaiday 2022 in hindi for you तुम्हें दिल में हजार बार
Happy welentaiday 2022 in hindi for you तुम्हें दिल में हजार बार

तु पढ़ती है, इसीलिए लिख देता हूँ.!!
वरना मैं तो. महसूस करके भी,
जी लेता हूँ.!

प्यार में वह पल बहुत खूबसूरत होता है,
जब देखना इबादत और छूना गुनाह लगता है!!

तुम मानो या ना मानो लेकिन, जो
मोहब्ब्त तुमसे की है, वो ना कभी
किसी से की थी, और ना ही कभी
किसी से करेंगे।

एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी
होनी चाहिये ये कम्बख़्त
जिंदगी तो बस
अदब और लिहाज़ में ही.
गुज़र गई….

अच्छा लगता है हर रात
तेरे ख्यालों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरे
बाहों में सो जाना।

मोहब्बत का मजा तो पागलपन मे
है समझदरियों मे इश्क कहाँ पनपता है

किसी ने पूछा कभी इश्क
हुआ था…? हम मुस्कुरा के
बोले आज भी है

नजर से पिलाया ना करों
लड़खड़ा जाते है हम
मयखाने मे अब ज़रा
कम ही जाते है हम…!!

बस तुम रूठना मत कभी
मुझसे क्योंकि
सुना है जान रूठ जाये तो
जीने में बहुत तकलीफ़ होती है

Happy welentaiday 2022 in hindi for you | बस तुम रूठना मत कभी मुझसे क्योंकि

Happy welentaiday 2022 in hindi for you तुम्हें दिल में हजार बार

लिखने को हर दिन आधा इश्क़
लिखता हूँ, तुम आओगे तभी तो पूरा
होगा..

बस तुम रूठना मत कभी
मुझसे क्योंकि
सुना है जान रूठ जाये तो
जीने में बहुत तकलीफ़ होती है

नशा कोई भी हो जानलेवा
ही होता है यकीन तब हुआ जब तेरी
लत लगी जिस तरफ मेरी नजरें जाऐं
वहाँ ख्याल ही बस ख्याल हो तेरा

जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे ये प्यार का सफर
हमारा, दुवा करो रब से कभी ये
रिश्ता खतम ना हो…

जुनूने इश्क भी तेरा काबिले तारीफ़ है..
मौहब्बत भी हमी से है..
रुसवाइयाँ भी हमी से हैं…

दिल चाहता है तुम्हें आज फिर एक पैग़ाम दे दूँ
मरते दम तक बस तुझे चाहने की जुबान दे दूँ
ना कोई हसरत रखू और न मैं रखू कोई आरजू
बस तेरी खामोशी को ही वफ़ा का नाम दे दूँ।

जुनूने इश्क भी तेरा काबिले तारीफ़ है..
मौहब्बत भी हमी से है..
रुसवाइयाँ भी हमी से हैं…

दिल है ही बड़ी
अजीब सी चीज़,
हज़ारों से लड़ जाता
है और किसी एक से
हार जाता है!!!

Happy welentaiday 2022 in hindi for you तुम्हें दिल में हजार बार

कभी यूं भी आओ मेरे करीब तुम,
मेरा इश्क़ मुझे खुदा लगे।
मेरी रूह में तुम उतरी जरा,
मुझे अपना भी कुछ पता लगे।
कैद हो जाऊं ऐसे तेरी बाहों में,
इस तरह ना रात की खबर,
ना दिन का पता लागे।

जो मोहब्बत इज़्ज़त देकर सजाई जाती है,
यकीन मानिये वो मरते दम तक निभाई जाती है।

अगर आए तुम्हे हिचकियाँ
तो माफ़ करना मुझे
इस दिल को आदत है
तुम्हे याद करने की

मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती हैं
दर्द की राहत तुम्हीं से मिलती हैं
रुठना मत कभी हमसे…क्योंकि
मुझे जीने की राहत तुम्हीं से
मिलती है…

इश्क़ की उम्र नहीं होती.
ना ही दौर होता है…
इश्क़ तो इश्क़ है…
जब होता है…
बेहिसाब होता है…!!

कोई सबूत नहीं होता मोहब्बत का,
हां, जब उनका नाम सुनकर दिल धड़के
तो, समझो मोहब्बत बेपनाह है

Happy welentaiday 2022 in hindi for you तुम्हें दिल में हजार बार

वक़्त मिले तो,रखना कदम
कभी मेरे दिल के आंगन में
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में
अपना मुकाम देख कर ।

तुझ में मिलकर हम तेरे
हो जाए चलो यार फैलाओ ना
बाहें थके हारे तेरी बाहों
में सो जाए..

यादों में तेरी याद थी,
क्या याद था, कुछ याद नहीं
तेरी याद में सब कुछ भूल गये
क्या भूल गये, कुछ याद नहीं
याद हो तो सिर्फ तुम ही तुम,
क्यूँ याद हो, ये याद नहीं…

Comments are closed.