Heart touching emotional sad shayari| ऐ हवा उनको कर दे खबर
ऐ हवा उनको कर दे खबर मेरी
मौत की और कहना कि
कफ़न की ख्वाहिश में मेरी लाश
उनके आँचल का इंतज़ार करती है।
ज़िंदगी से सिकवा नही की उसने
गम का आदि बना दिया
गिला तो उनसे हैं जिन्होंने रोशनी की
उम्मीद दिखा के दिया ही बुझा दिया
साइकोलॉजी के अनुसार एक
औरत का रोना स्वाभाविक है।
लेकिन एक मर्द रोता है तो समझ
लो वो एक औरत से 10 गुना
मानसिक तकलीफ
झेल रहा है।
ठोकर खाते हैं और मुस्कराते हैं,
इस दिल को सब्र करना सिखाते हैं,
हम दर्द लेकर भी लोगों को याद करते हैं,
और लोग दर्द देकर भी
लोगों को भूल जाते हैं.
- Heart Touching Shayari of a 💕
करीब रहो इतना कि रिश्तों में
प्यार रहे दूर भी रहो इतना कि
आने का इंतजार आ
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमिया
इतनी कि जाये उम्मीद मगर रिश्ते
रकरार रहें
-
Very Heart Touching Sad Shayari🔥
मैं ख़ुद हैरान हूं की तुझसे
इतनी मोहब्बत क्यों है मुझें
जब भी प्यार शब्द आता है
चेहरा तेरा ही याद आता है
अपना दर्द किसी को
मत दिखा मेरे दोस्त
क्यों की यहाँ लोग दर्द समझते कम
उसका मजाक बनाते ज्यादा
प्यार में दर्द पता है कब मिलता है
जब कोई पहले जी भर के प्यार करे
और बाद में बदल जाये तब
दिल नही हिम्मत टूट जाती है यार !
“मोहब्बत “ख़ूबसूरत” होगी,
किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो “गुज़री” है,
हम ही जानते हैं”
ना जाने किस मोड़ पर
आकर रुक गई है जिंदगी
कुछ बोले तो भी गलत और
कुछ ना बोले तो भी गलत..
काश हमारी जिंदगी में भी कोई
ऐसा होता जो गले लगाकर कहता
अरे औ पागल रोया मत कर
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है
छोड़ो ना यार क्या रखा
है सुनने और सुनाने में
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल
दुखात्रे में..
Heart touching emotional sad shayari
मैं वो नहीं हूं
जिसकी जीन्दगी से एक जाए
तो दुसरा आए
मैं वो हूं जिसने बस एक तुम्हें ही चाहा
और अपनी सारी चाहतें
तुम पर ही खत्म कर दी !
बहुत इग्नोर करते हो ना देखना
एक दिन तुम्हारे पास सब होंगे,
पर मैं नहीं तब तुम सोचौंगे कि
कोई था मेरी लाइफ में जो पागलों की
तरह किया करती थी..!
कहां मिलते हैं ऐसे लड़के
जिनको सिर्फ एक ही
लड़की में इंटरेस्ट हो
कुन वक्त से बहुत वफ़ा की लेकिन,
वक़्त हमसे बेवफाई कर गया,
कुछ तो हमारे नसीब बुरे थे,
कुछ लोगों का हमसे जी भर
गयी..
तलाश कर देखो मेरी मोहब्बत
को अपने दिल में,
दर्द हो तो समझ लेना के
मोहब्बत अब भी बाकी है….
कुछ गम, कुछ ठोकरे
कुछ चीखें ही उधार देती है….
कभी कभी जिंदगी
मौत आने से पहले ही मार देती है….!!
कभी कभी किसी के शब्द इतने
चुभ जाते हैं,कि हम चुप से हो
जाते हैं और सोचते हैं क्या हम
इतने बुरे है….
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है
दुःख है दर्द है तन्हाई है बदकिस्मती है
बस खुशी देना भूल गया..!!
हम बहुत हँसते थे
ज़िन्दगी ने आज रोना सिखा दिया
सबके साथ बैठना अच्छा लगता था
आज अकेला रहना सिखा दिया !
बातें करने का शौक तो बहुत था
पर ज़िन्दगी ने आज चुप रहना
सिखा दिया…!!
ज़िन्दगी हमारी यूँ सितम हो गई,
खुशी न जाने कहाँ दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मोहब्बत सबकी
तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म
हो गई।
Best 100+Heart touching emotional sad shayari | बात करने के लिए टाइम वक्त और
बात करने के लिए टाइम वक्त और
मूड की जरूरत नहीं होती
बस दिल में अहमियत होनी चाहिए
तेरे होते हुए भी तन्हाई
मिली है वफा करके भी
बुराई मिली है!
जितनी दुआ की तुझे पाने
की उससे ज्यादा तेरी जुदाई
मिली है !!
मुझे पता था कि आज नहीं तो
कल तुम मेरा साथ छोड़ ही दोगे
लेकिन इतनी जल्दी छोड़ दोगे
नहीं पता था
Heart Touching Lines 💔
सुना है दिल से याद करो तो
खुदा भी आ जाता है
हमने तो तुम्हें सांसो मैं बसाया
फिर भी अकेले है!
किसी का साथ नहीं देता..
बस सब अपने अपने मतलब
के लिए साथ रहते है, जो लोग
अपने होने का सबसे ज्यादा
हक जताते है वही लोग सबसे
पहले धोखा देते है..
जिंदगी में इतना कुछ बुरा
हो चुका है कि
अब कुछ बुरा हो भी जाए
तो लगता
हम किसी शक्स से तब तक लड़ते हैं
जब तक हमें उससे
प्यार की उम्मीद होती है जिस दिन वह
उम्मीद खत्म हो जाती है, लड़ना
भी खत्म हो जाता है !
कोई कहे कि हम आपका
साथ देंगे..!
तो पूछ लेना कि कब तक
क्योंकि यहा लोग अपना
बनाके पराया करने में देर नहीं
लगाते..!!
मारने वाले तो एक दिन बिना बताये
मर ही जाते है।
रोज तो ओ मरते है । जो खुद से
ज्यादा किसी और को चाहते है।।
हम हंसते तो हैं, लेकिन सिर्फ
दूसरों को हंसाने के लिए
वरना जख्म तो इतने हैं, कि
ठीक से रोया भी नहीं जाता।
जब तक खुद पर ना बीते, लोगों
को दूसरों के दर्द का एहसास नहीं
होता…
Best 100+Heart touching emotional sad shayari | अकेला रहना सिख लिया है मैंने,
अकेला रहना सिख लिया है मैंने,
अब आप अपने वक्त का आचार डालो
या किसी और को बांटो
मत किया कर ऐ दिल किसी से
मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते वो
प्यार क्या करेंगा..
Good morning sms
अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये
कह कर अकेला छोड़ गये,
की जा तेरे अपने ही बहुत हैं
तुझे रुलाने के लिए।
अब मेरे हाल चाल नहीं पूछते हो
तो क्या हुआ
कल एक एक से पूछोगे की उसे
हुआ क्या था !
कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं,
पर मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता,
क्योंकि उनके साथ अच्छा बनने के लिए,
मैंने अपना बहुत कुछ गवा दिया..!!
सोचो ज़रा
मुझ पर क्या बितती होगी
जब मैं नाराज भी तुझी से हूं
और मुझे बात भी सिर्फ तुझी से करनी है !
कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है
कोई कहता है दुनिया दोस्ती से चलती है
जब आज़माया तो पता चला…
दुनिया तो मतलब से चलती है!!
जिंदगी का सबसे बुरा लम्हा वो है,
जब कोई अपना आपको इतने दुःख दे
की आँखें भर जाए,
और वही पूछे क्या हुआ
और आपको मुस्कुराकर कहना पड़े
कुछ नहीं।
- 4 line heart touching shayari in hindi
बार बार की चोट से तो
पत्थर भी टूट जाते है
फिर हम तो इंसान है यार
हर कोई सो जाता है
अपने कल के लिए मगर
ये नहीं सोचते की आज जिसका
दिल दुखाया
वो सोया होगा या नहीं
हर कोई सो जाता है
अपने कल के लिए मगर
ये नहीं सोचते की आज जिसका
दिल दुखाया
वो सोया होगा या नहीं
जो हमारे लिए सब कुछ होते हैं
अक्सर उनके लिए हम
कुछ नहीं होते
रोज एक नयी तकलीफ,
रोज एक नया गम,
न जाने कब एलान होगा
की मर गए है हम
एक दिन हम आपसे
इतने दूर हो जायेंगे
के आसमान के इन तारो में
कही खो जायेंगे
आज मेरी परवाह नहीं आपको
पर देखना एक दिन हद से ज्यादा
हम आपको आएंगे
प्रेम वो नहीं को एक
गलती पर साथ छोड़ दे
प्रेम तो वो है जो सौ
गलतियों को सुधार कर
ज़िन्दगी भर साथ दे. !!
जाते जाते बस इतना ही कहेंगें
कि मैंने सच में तुमसे प्यार
किया था पर तुम मुझे कभी
समझ ही नहीं सके।
टूट जायेगी तुम्हारी
जिद की आदत भी उस दिन,
जब पता चलेगा की
याद करने वाला अब याद बन गया
मेरे दिल की मजबूरी को कोई
इल्जाम ना दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा
नाम ना ले !!
heart touching lines | टूट जायेगी तुम्हारी
“मुस्कुराहट दिखी पर आँखों
की नमी न दिखी,,
“दिल दुखाने वालों को कभी
अपनी कमी न दिखी
मरने के बाद
की गई तारीफ़ और..
दिल दुखाने के बाद
मांगी गई माफ़ी
दोनों का एक नई सोच
कोई महत्व नहीं होता
किसी शायर ने कहा था
मोहब्बत ना करना।
लेकिन हो जाए तो
इंकार भी ना करना ।
निभा सको तो ही
मोहब्बत करना ।
वरना किसी की
वो मुझसे तंग आ गए थे या फिर
उनका मुझसे मन भर गया था ये
तो मुझे पता नहीं पर हां इतना
जरूर पता है कि अब उनको
मुझसे बातें करना अच्छा नहीं
लगता था
हालात सब कुछ सिखा
देता है दर्द सहना भी,
और अकेले रहना भी।
ना मौत से दूर हूं, ना
जिंदगी के पास हूं, साँसे
चल रही हैं, एक जिंदा
लाश हूं.!!
जिंदगी में
और कुछ मेरा हो या ना हो
लेकिन गलती हमेशा
मेरी होती है..
कुछ पल की खुशी देकर
फिर ये जिंदगी रुलाती क्यों है
जो हमारे नसीब में नहीं होता है
उन्हीं से हमें किस्मत मिलाती क्यों है…!
जिस इंसान के बिना हम”
एक पल नहीं रह सकते”
वहीं इंसान”
हमें अकेले रहना सिखा देता है।।
अब चुप रहना ही सही लगता है,
क्योंकि समझने वाला कोई नहीं हैं,
और जो समझने वाले हैं,
वो बातों का अलग मतलब
निकाल लेते हैं।
2 line emotional Shayari in Hindi On Life
बात करने का तरीका ही
बता देता है कि
रिश्तों में कितनी गहराई और
कितना अपनापन है!
अब डर सा लगता है उन लोगों से
जो कहते हैं कि
“मेरा यकीन तो करो”
मैं हमेशा आपके साथ हूँ।
तू मेरे बिना ही खुश हैं
तो शिकायत कैसी
अब मैं तुझे ख़ुश भी ना देखूं
मोहब्बत कैसी तो
इज्जत किसी इंसान
की नहीं होती,
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म, इज्जत खत्म!
यही है
जिस्म से होने वाली मोहब्बत का
इज़हार आसान होता है
रूह से हुई मोहब्बत को समझाने मे
ज़िंदगी गुज़र जाती है
चाहे तुम हमसे बात करो या
ना करो पर हम कल भी
तुम्हे याद करते थे,
आज भी तुम्हे याद करते है,
और हमेशा तुम्हें याद करते रहेंगे
छोड़ दिया मैंने भी किसी को
परेशान करना
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात
करने की उससे जबरदस्ती
क्या करना…
प्यार नहीं रहा कोई बात नहीं
बात नहीं करनी कोई बात नहीं
हम बुरे हैं फिर भी कोई बात नही
पर जब वक्त मिले तो जरूर सोचना
क्या कभी आपके साथ कुछ
गलत किया मैनें अगर ना सोच
पाए फिर भी कोई बात नहीं…. ।
कितना दर्द होता है ना जब हम
किसी को अपना सब कुछ सौंप
देते हैं,ओर उसके पास हमें देने
के लिए थोड़ा सा भी नही होता
कुछ लोगों की जिंदगी में खुशियाँ
लिखी ही नहीं होती
शायद मैं भी उन्हीं में से एक हूँ।
हमने सोचा वो
नाराज है हमसे
बाद में पता चला वो तो
परेशान है हमसे..
दूसरों की खुशी के लिए हमने अपनी
खुशी नहीं देखी
फिर भी लोग हमें ही गलत कहते हैं…
Beautiful Emotional Shayari लोगों से रिश्ते निभाकर
लोगों से रिश्ते निभाकर
एक ही बात सीखी हैं
किसी की हद से ज्यादा
फिक्र करोगे तो वह इंसान
आपको फालतू समझने लगेगा..!!
एक बात बोलूँ Life में सारे खेल
खेलना लेकिन किसी की फिलिंग
के साथ कभी मत खेलना बहुत
तकलीफ होती है।
ना रास्तों ने साथ दिया
ना मंजिल ने इंतज़ार किया
मैं क्या लिखूं अपनी ज़िन्दगी पर
मेरे साथ तो…
उमीदों ने भी मजाक किया…
नसीब बन कर कोई ज़िन्दगी में आता है,
फिर ख्वाब बन कर आँखों में समा जाता है,
यकीन दिलाता है कि वो हमारा ही है,
फिर ना जाने क्यों वक़्त के
साथ बदल जाता है।
छोड़ दिया मैंने भी किसी को
परेशान करना
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात
करने की उससे जबरदस्ती
क्या करना…