Emotional sad shayari | zindagi mein ek aisa humsafar hona chahiye

शेयर करे

Zindagi mein ek aisa humsafar
Hona chahiye jo…
Baato se apki khamoshi
Ko samje,Emotional sad shayari
Rone se pehle apke dard
Ko samje,
Aur apki muskurahat ke piche
Ke aansu dekh sake..

जिंदगी उस दौर से गुजर रही है
जहाँ दिल दुखता है और चहरा
हसता है।

Emotional sad shayari zindagi mein ek aisa humsafar hona chahiye

कट रही है जिंदगी रोते हुए,
और वो भी,
तुम्हारे होते हुए।

तुम्हारी तो फितरत ही थी
सबसे मोहब्बत करने की
हमने तो बेवजह ही
खुद को खुशनसीब समझा

मेरी बातों से
बड़ी तकलीफ थी उन्हें
उम्मीद है कि
मेरी खामोशी से
बहुत सुकून मिला होगा
उन्हें!

तुझसे पहले से ज्यादा
मोहब्बत है लेकिन फर्क बस
इतना है की पहले मेरी मोहब्बत
मेरी हंसी में झलकती थी
अब आँसुओं में झलकती

मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको
बातों-बातों में बात टाल दी उसने।

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम

तुम्हारे दूर जाने के बाद
हम किसी का इंतज़ार नहीं करेंगे
मेरी जान तुम्हारी कसम
हम ज़िन्दगी में दुबारा कभी प्यार
नहीं करेंगे

Emotional sad shayari zindagi mein ek aisa humsafar hona chahiye

कैसे कह देते है लोग रात गयी
बात गयी..
यहाँ ज़माने गुज़र जाते है दिल पर
लगी बात को भुलाने में..

सोचा ही नही कि जिन्दगी में
कभी ऐसे भी फसाने होगें,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू
भी छुपाने होगै..!!

टाईम पास करके किसी से
पीछा छुड़ाना आसान है,लेकिन
सच्चा प्यार करके किसी से दूर होना
बहुत मुश्किल..!!

न जाने खूबसूरत ज़िन्दगी को
किसकी नजर लग गयी
जो लोग रोज बात करते थे
वो आज याद भी नही करते

जो रिश्ता हमें रुला दे उससे गहरा
कोई और रिश्ता नहीं,
जो रिश्ता हमको रोते हुए
छोड़ दे, उससे कमजोर कोई और रिश्ता
नहीं…

तुम्हें बस
Ignore करना आता है,
कभी सोचा है सामने वाला कितनी
उम्मीद से Message करता है..!

बिना दर्द के आंसू भी नहीं जाते,
बिना प्यार के रिश्ते निभाए नहीं जाते..
ज़िन्दगी में एक बात जरूर याद रखना
किसी अपने को रुलाकर,
जिंदगी के सपने सजाए नहीं जाते..!!

Emotional sad shayari zindagi mein ek aisa humsafar hona chahiye

किसी की अच्छाई का
इतना भी फायदा मत उठाओ।
कि वह बुरा बनने के लिए
मजबूर हो जाए।
याद रखना बुरा अक्सर वही बनता है।
जो अच्छा बनकर टूट चुका होता है।

मांगना ही छोड़ दिया
हमने वक़्त किसी से
क्या पता उनके पास इन्कार का भी
वक़्त ना हो…

पता नहीं क्यों पहले की तरह अब
कुछ भी अच्छा नहीं लगता
जितना हंसने की कोशिश करते हैं
उतना ही ज्यादा आंसू आने लगते हैं….

बीते लम्हों की यादें
ज़रा संभाल कर रखना..
हम याद तो आयेगें पर
लौट कर नहीं आयेंगे..।।

दुनिया में झूठे लोगो को
बड़े हुनर आते है..
सच्चे लोग तो इल्जाम से ही
मर जाते है..

आज कल धोखा भी लोग बड़े
धोखे से देते हैं…
इधर प्यार जताते हैं और दिल
कहीं और लगाते हैं…

टूटी चीजें हमेशा परेशान करती
है जैसे दिल,
नींद, भरोसा और सबसे ज्यादा

Emotional sad shayari zindagi mein ek aisa humsafar hona chahiye

लगा था कि जिंदगी में एक
सच्चा प्यार करने वाला मिल गया
पर उम्मीद ना थी कि वही
हमें धोखा दे जायेगा,

गीता में लिखा है जब इंसान की
जरूरत बदल जाती है
तब इंसान के बात करने का
तरीका भी बदल जाता है..!!

मांगना ही छोड दिया
हमने वक़्त किसी से
क्या पता उनके पास इन्कार का भी
वक़्त ना हो…,

तन्हाई से तंग आकर हम माहबात की
तलाश में निकले थे
लेकिन मोहब्बत भी ऐसी मिली की और
तनहा कर गयी

मेरे अलावा काफी लोग हैं
उसकी जिंदगी में,
अब मैं रहूं या ना रहूं क्या
फर्क पड़ता है।

उस आँसू से बचो,
जो किसी का दिल दुखाने से निकले
और उस आँसू की कद्र को
जो आपके लिए किसी की आँख से निकले ।

खुद के पीछे हटने से
अगर सभी का भला हो तो
पीछे हट जाने में
कोई बुराई नहीं है

अपना बनाकर फिर कुछ दिन में
बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी
का बहाना बना दिया।

Emotional sad shayari zindagi mein ek aisa humsafar hona chahiye

एक दिन तुम यह
सोच कर रो दोगे,
कि था कोई जिद्दी सा
चाहने वाला लेकिन पता
नहीं कहाँ चला गया अपनी जिद
छोड़ कर

दर्द तू शोर ना कर अभी गमों की रात है
मेरी भी मौत होगी बस कुछ ही समय की
बील है

दूरियाँ जब बढ़ी तो
गलतफहमियां भी बढ़ गयी
फिर उसने वो भी सुना जो
मैंने कहा ही नहीं!

कुछ ना बचा मेरे इन, दो खाली हाथो मेंए क हाथ से किस्मत रूठ गई,,तो  दूसरे हाथ से मोहब्बत छूट

मेरी रूह में इतने अंदर तक
बस गये हो ना तुम की
तुम्हे भूलने के लिये मुजे
एक बार तो मरना ही होगा

उन्होश कहेते हैं बात बात पर
रो क्यों देते हो क्या करें जो बात
जुबान से बाहर नहीं आती
वो आसुओं से आ जाती है

तेरी खुशियों के बीच अब हम
नहीं आएंगे
तुझे बिना बताए तेरी दुनिया से
दूर चले जाएंगे

मैं कैसे सुनाऊं
उन्हें अपने दिल की दास्तां
मेरे पास उनका नंबर तो है
पर बात करने की इजाजत नहीं..

दुनिया ने बहोत रुलाया
पर…. मेरे सनम……..
तूने भी कोई कसर नही छोड़ी

किसी का दिल
दुखाने से पहले एक बात
याद रखना, एक दिल
आपके पास भी है..

Emotional sad shayari zindagi mein ek aisa humsafar hona chahiye

ख़त्म हो गया
उन लोगों से भी रिश्ता..
जिनसे मिल कर लगता था
जिंदगी भर साथ नहीं छोड़ेंगे…

अब किसी से उलझने का मन
नहीं करता, आप सही, मैं गलत,
बात खत्म..

कुछ लोगों की जिंदगी में
खुशियाँ लिखी ही नहीं होती
शायद मैं भी उन्ही में से एक हूँ….|

आज इतना Ignore
भी ना करना मुझे कि
कल मेरे Massage
के लिए तरस जाओ..

टूटी हुई चीजें हमेशा तकलीफ देती है…
जैसे दिल,नींद,भरोसा और सबसे
ज्यादा उम्मीद…!!

जिन्हें हमारी बातें और हम
बिल्कुल अच्छे नहीं लगते
उन्हें पुरा हक है, हमें ब्लॉक करने का

हर कोई सो जाता है
अपने कल के लिए मगर
ये नहीं सोचते की आज जिसका
दिल दुखाया
वो सोया होगा या नहीं,

पता नहीं क्यों
अब कोई भी दर्द सहने
की हिम्मत नहीं है दिमाग
ऐसा हो गया है की कुछ
याद नहीं रहता और दिल
ऐसा हो गया है की कोई
थोडा भी कुछ बोल दे तो
रोना आ जाता है
या गुस्सा आ जाता है

Emotional sad shayari zindagi mein ek aisa humsafar hona chahiye
Emotional sad shayari zindagi mein ek aisa humsafar hona chahiye

टूट गया हर सपना
धोखा दे गया हर
अपना…

खता उनकी नहीं थी शायद हम
गलत समझबैठे वो तरस
खा खाकर बात कर रहे थे और
हम मोहब्बत समझ बैठे…

बहुत कोशिश की मैंने
उसको समझाने की
फिर इक रोज़ मैंने
खुद को समझा लिया

जो रिश्ता हमें रुला दे उससे गहरा
कोई और रिश्ता नहीं,
जो रिश्ता हमको रोते हुए
छोड़ दे, उससे कमजोर कोई और रिश्ता

कल भी हम तेरे थे
आज भी हम तेरे हैं
बस फर्क इतना है
“कल अपनापन था”
आज अकेलापन हैं।

मुझे नफरत
पसंद है, लेकिन दिखावें का
अपनापन नहीं….

मैल देख लिया, रोकर भी
देख लिया किसी को पाकर
खोकर भी देख लिया…
ज़िन्दगी वही जी सकता हैं जिसने
अकेले जीना सिख लिया…

वक़्त बदलने पर लोग
इतना बदल जाते हैं
जो पहले बात करने के लिए
बहाना ढूंढते थे,
अब बात ना करने के लिए
बहाने ढंढते हैं..।

कभी वक्त मिले तो
सोचना जरूर!
वक़्त और प्यार के अलावा
तुमसे मांगा ही क्या था!

ख़ास हो इसलिए तो लड़ते हैं
वरना गैरो के तरफ तो हम
देखते भी नहीं है

Leave a Comment