खिलते फूल जैसे लबो पर हँसी हो ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो सलामत रहे जिंदगी का यह सफर
जहाँ आप रहो वहाँ बस Good morning sms hindi खुशी ही खुशी हो
आप तब तक अच्छे हो जब तक
आप सामने वाले के मन की
करते हो, अपने मन की करते ही
आपकी सारी अच्छाईयां ख़त्म हो
जाती है..
कोई बच्च नहीं है हम
जो किसी की होशियारी समझ
नहीं पाते चालाकियां सब की समझ
में आती है बस बोलकर रिश्ता
खराब नहीं करना चाहते।
देर लगती है मगर…..
समझ आ जाता है,
कौन कैसा है नजर आ जाता है
दिखावा करते हैं कुछ लोग
अपनेपन का, वक्त आने पर सब
समझ
कोई नही देगा साथ तेरा यहाँ,
हर कोई यहाँ खुद ही में मशगुल है
जिंदगी का बस एक ही ऊसुल
तुझे गिरना भी खुद है,
और सम्हलना भी खुद है..!
तू छोड़ दे कोशिशें,
इन्सानों को पहचानने की…!!
यहाँ जरूरतों के हिसाब से,
सब बदलते नकाब हैं…
अपने गुनाहों पर सौ पर्दे डालकर,
हर शख़्स कहता है, ज़माना बड़ा ख़राब
जीवन में किसी को रुलाकर,
हवन भी करवाओगे तो कोई
फायदा नहीं,
और अगर रोज किसी, एक आदमी
को भी हँसा दिया तो,आपको
अगरबत्ती भी जलाने की
जरुरत नहीं…
इस बारिश में यह दुवा है,
हमारी बारिश कि जितनी बूंदे
धरती पर गिरे,
उतनी ही खुशिया
आपकी झोली में गिरे।
इंसानियत इन्सान को
इंसान बना देती है
लगन हर मुश्किल को
आसान बना देती है
लोग यूँ ही नहीं जाते
मंदिरों में पूजा करने
आस्था ही तो पत्थर को
भगवान बना देती है
आपकी आँखों को जगा दिया हमने
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने
मत सोचना की सोए हुए हैं
हम आज आपसे पहले आपको
याद किया हमने
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दुःख की पहचान दोस्ती सुख होती है,.
रूठ भी जाये हम तो दिल से
मत लगाना, क्योंकि दोस्ती थोड़ी
सी नादान होती है।
Good morning sms hindi
फ़ुरसत मिले तो याद करना
हमारी भी कमी का,
एहसास करना हमे तो आदत है
आपको सुबह याद करने की,
अगर डिस्टर्ब किया हो तो
माफ़ करना…!!!
जिसके साथ बात करने
से ही ख़ुशी दोगुनी और
दुःख आधा हो जाए,
वो ही अपना है!
बाकी तो बस दुनिया ही है…!
दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशियां हमें
बस आप खुश रहना अपना ख्याल रखना
इतना ख़ास होता है
नजरों से दूर पर यादों में पास होता है
कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका
पर हर मैसेज से अपनेपन का
एहसास होता है
फूलों की तरह महकते रहो;
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये जिंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी
हँसाते रहो।
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका
हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियाँ
आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा कल हों।
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी खुशी मिले उसका आनद लिया करो,
क्योंकि जिन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती!
हम न अजनबी हैं न पराए हैं
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं
जब जी चाहे महसूस कर लीजिएगा
हम तो आपकी मुस्कुराहटों में
समाएं हैं……
मेरे अपनो को पैगाम देना
खुशीयो का दिन हसी कि शाम देना
जब कोई पढे प्यार से मेरे मेसेज को
तो उन को चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान देना
कोयल में खूबसूरत एक नगमा सुनाया,
फिर हमारे लबों पे ये पैगाम आया,
बहारों की महफ़िल में परिंदों का डेरा,
मुबारक हो आपको ये खुबसूरत
सर्व रा.
जो व्यक्ति स्पष्ट, साफ
सीधी बात करता है
उसकी वाणी तीव्र
एवं कठोर ज़रूर होती है,
लेकिन ऐसा व्यक्ति कभी
किसी को धोखा नही देता !
Good morning sms hindi चाय हो या चाह
चाय हो या चाह
रंग एकदम पक्का होना चाहिए..
फिक्र हो या जिक्र
रिश्तों में अपनापन होना चाहिए..
जीवन में हीरा परखने वाले से
पीडा परखने वाला ज्यादा
महत्वपूर्ण होता है
जिंदगी कि पाठशाला भी कितनी अजीब है ना,
चुप चाप दबे पांव हर रोज़
एक नए तजुर्बे का
निशान छोड़ जाती है से सुप्रभात
चेहरे पर मुस्कान सजाएं रखें
सानियत इन्सान को
इंसान बना देती है,
*लगन हर मुश्किल को
आसान बना देती है ।
*लोग यूँ ही नहीं जाते
*मंदिरों में पूजा करने
*आस्था ही तो पत्थर को
भगवान बना देती है ।
मेरी ज़िन्दगी
का हर एक दिन तेरे लिए
मेरी जिंदगी का हर एक पल तेरे लिए
तुम मुस्कुराते रहो यूं ही हमेशा
यही हुआ करते है हम, हर सुबह तेरे लिए!
जिंदगी चाहे एक दिन की हो या
चाहे चार दिन की ।
उसे ऐसे जियो जैसे की जिंदगी
तुम्हें नहीं मिली,
जिंदगी को तुम मिले हो ।
किसी को दिल का दीवाना पसंद है.
किसी को दिल का नजराना पसंद है,
आपकी पसंद तो मुझे पता नहीं,
हमें तो आपका मुस्कुराना पसंद है..!
तमन्ना हो अगर मिलने की तो,
बंद आंखों में भी नजर आएंगे…
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर होते हुए भी पास नज़र आएंगे…!!
जिन्दगी जब देती है, तो एहसान नहीं करती
और जब लेती है तो, लिहाज नहीं करती
दुनिया में दो ‘पौधे’ ऐसे हैं, जो कभी
मुरझाते नहीं और
अगर जो मुरझा गए तो, उसका कोई
इलाज नहीं । पहला – “नि:स्वार्थ प्रेम
और दूसरा दूसरा – “अटूट विश्वास
प्यारी सी सुबह में स्वागत है..!
दुआ ” मिले बड़ो से..
साथ ” मिले अपनों से..
खुशियां ” मिले जग से..
रहमत ” मिले रब से..
प्यार ” मिले सब से..
यही दुआ ” है प्रभु से..
सब खुश रहे आप से
और आप खुश रहे सबसे
इंसानियत दिल में होती है….
हैसियत में नहीं ऊपरवाला
कर्म देखता है वसीयत को नहीं..
हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं,
आपको हमारी याद आए या न आए,
हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं..
Girl impress Good Morning SMS Hindi
उम्मीदों को टूटने मत देना,
इस दोस्ती को कम मत होने देना,
दोस्त मिलेंगे हम से भी अच्छे,
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को मत देना।
दूर होकर भी जो पास हो औरों से जो खास हो
सबसे प्यारा जिसका साथ हो
तकदीर से ज्यादा जिस पर विश्वास हो.
आई थिंक वो आप हो GOOD MORNING
कैसे हो आप
मुस्कुराती रहे ये जिंदगी तुम्हारी
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी
फुलों से सजी हो हर राह तुम्हारी
जिससे महके हर सुबह तुम्हारी
कोई अगर आपके रास्ते में
गड्ढा खोदे तो परेशान मत
होना क्योंकि ये वही लोग हैं
जो आपको छलांग लगाना सिखाएंगे।
सुप्रभात दोस्त
तुम मानो या ना मानो
हम याद करेंगे…
तुम समझो ना समझो
हम ऐतबार करेंगे…
क्या करें ये रिश्ता ही ऐसा है
तुम मेसेज करो या ना करो
हम इंतजार करेंगे…!!
रिश्ते….. प्यार…… मित्रना
हर जगह पाये जाते हैं
परन्तु ये ठहरते वंही हैं
जहाँ पर इन्हें आदर मिलता है
हो जरा ख्याल रखना वक़्त मिल जाए
तो याद करना हमें तो आदत है
आपको याद करने की आपको बुरा लगे
तो माफ़ करना
पाने को कुछ नहीं ले जाने को कुछ नहीं
उड़ जाएंगे एक दिन तस्वीर से रंगों की तरह!
हम वक्त की टहनी पर बैठे हैं परिंदों की तरह
ना राज़ है ज़िन्दगी ना नाराज़ है ज़िन्दगी
बस जो है, वो आज है ज़िन्दगी
आँखों की चमक, पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हसीं, लबों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है दिल बस, तुम्हारी आरजू में
फिर कैसे ना कहुं, मेरी जान हो तुम
जहाँ अपनो की याद न आए
वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते न बने तो
खुदाई किस काम की,
बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है,
पर जहाँ से अपने ना दिखे
वो ऊंचाई किस काम की..
फिके ना पड़े कभी
आपकी जिंदगी के रंग
आप हमेशा मुस्कुराते
रहो अपनों के संग
खुशनसीब होते हैं बादल…
जो दूर रह कर भी जमीन पर
बरसाते हैं..
और एक हम बदनसीब जो…
जो एक ही दुनिया में रहकर भी
मिलने को तरसते हैं…!!
रिश्ते वो नहीं
जिसमे रोज बात हो रिश्ते..
वो भी नहीं जो हरपल साथ हो…
रिश्ते तो वो होते है
जिसमे कितनी भी दुरी हो..
फिर भी दिल में उनकी याद हो.
अपर आप एक वस्तील
बनकर किसी की खुशी
ना लिख सको तो
कोशिश करो की एक अच्छे
सुप्रभात किसी का दुःख
बजते मिलते ही दिल नहीं जाता
हर मिलने वाले को अपना
बनाया नहीं जाता और
जो दिल में बस जाए एकबार
उन्हें उम्र भर भुलाया नहीं जाता…
रात सुबह का इंतजार नहीं करती
खुशबु मौसम का इंतजार नही करती।
जो भी खुशी मिले भजा लिया करो
क्योंकि छोटी सी जिंदगी वक्त का
इंतजार नहीं करती ॥
Good Morning Sms Hindi Love
प्यारी सी सुबह में आपका स्वागत है..!
“आशीर्वाद ” मिले बड़ो से..
“स्नेह” मिले अपनों से..
“खुशियां” मिले जग से..
“यही प्रार्थना” है प्रभु से.
ये जिंदगी का रंगमंच है दोस्तो,
यहां सभी को नाटक करना पड़ता है…
वैज्ञानिक ढूंढ रहे हैं कि मंगल पर
जीवन है या नहीं और
हम ढूंढ रहे हैं कि जीवन में
मंगल है या नहीं..
फूलों की तरह मुस्कुराते रहिये
भंवरों की तरह गुनगुनाते रहिये
चुप रहने से रिश्ते भी उदास हो जाते है
कुछ उनकी सुनिये कुछ अपनी सुनाते रहिये..