Sad love shayari | यूँ hai सबकुछ मेरे पास बस दवा

शेयर करे

 sad love shayari Dard bhari shayari-यूँ hai सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नहीं

यूँ hai सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नहीं,
दूर वो मुझसे he पर मैं उस से नाराज nahi,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है, वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी hai लेकिन बेवफा नहीं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Dard bhari shayari

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।

मत चाहो किसी को इतना
की उम्मीद के साथ खुद
भी टूट जाओ,
ये दुनिया दिल से नहीं
जरूरतों से प्यार करती है।

Dard bhari shayari

Dard bhari shayari-यूँ hai सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नहीं

क्या शिकवा करें हम अपनी
किस्मत का
वो लोग भी बदल गए जो
कभी कहते थे
“यकीन करो हम सबकी तरह
नहीं हैं। ।

सात फेरो के बाद तो, हर कोई उस रिश्ते को…..
जिंदगी भर निभाता हैं। असली मजा तो तब आता हैं….. जब कोई बिना सात फेरे के, उस रिश्ते को जिंदगी भर निभाये।

अब तो दामन-ए-दिल छोड़ दो बेकार उमीदों, बहुत दर्द सह लिए मैंने…. बहुत दिन जी लिया मैंने। बैठे है रहगुजर पर दिल का दिया जलाये ” शायद वो दर्द जाने
शायद वो लौट आये।

Dard bhari shayari-यूँ hai सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नहीं

Dard bhari shayari
Dard bhari shayari

ग़लत फ़हमी दूरिया जब बढ़ने लगी..!
तब गलत फ़हमी भी बढ़ने लगी..!
फिर उसने वो बाते भी सुनी जो मेने कही तक नही..!

mera dil todne ka gunaah maaf krti hu yaar. aur Dua Wathi, hai, ar hmeshaa krungi..te Salamat rhe tu aur teri khushiya din par din badhta jay ar tere sare gam khtm ho jaay.. Ameendal

Dard bhari shayari

दोस्तो लड़कियों के
चिकनी चुपड़ी बात पर कभी
भरोसा मत करना
ये प्यार नही सिर्फ पैसे लूटने
के लिए ही प्यार का ढोंग रचाती हैंं

हिम्मत तो इतनी थी कि समुद्र भी पार कर सकते
थे; मज़बूर इतने हुए कि दो बूंद आंसुओं ने डुबो दिया..

Dard bhari shayari
Dard bhari shayari

जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना
Dia’खा हो वो मुस्कुरा भी दे
तो आंसू निकल आते हैं

उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या
अजीब था… अपना भी ना बनाया
और किसी और का होने भी न दिया…!

Har Ishq Ka Ek Waqt Hota Hai
Woh Waqt Hamara Nahi Tha
Iska Matlab Yeh Nahi Ki
Woh Ishq Nahi Tha.

ना जाने मेरी मौत कैसी होगी,
पर ये तो तय है की तेरी बेवफाई से तो
बेहतर होगी

Comments are closed.