Bewafa shayari | bewafa shayari photos wali अब मैंने कहना ही छोड़

शेयर करे

आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है, bewafa shayari photos wali आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है, कभी दूर ना करना खुद से हमे, आपकी दोस्ती हमे जान से भी प्यारी लगती है!!Bewafa shayari bewafa shayari photos wali

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Husband ji Main nahi jaanti ki aapse
Itna pyaar Mujhe kab hua Kab maine aapke saath
Apni zindagi ke sapne Banane shuru kiye
aayupriyad Kab maine duaon mein
Maanga ki Bas yahi chahiye Mein bas itna jaanti hu ki
Ab aap mere sab kuch ho Meri pyaari si duniya
Bas aap hi ho 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bewafa shayari bewafa shayari photos wali
Bewafa shayari bewafa shayari photos wali

अब मैंने कहना ही छोड़ दिया, कि तुम मुझसे बातें करो,,
जब मेरे रोने से तुम्हें फर्क नहीं पड़ता,तो मेरे होने ना होने से क्या फर्क पड़ेगा,,

Bewafa shayari bewafa shayari photos wali

दिल में चुभ जाती है,अपनों की ही बाते वरना गैरो में इतना दम कहा की आँखों में आंसू ला दे…!रिश्तों में जब झूठ बोलने की शुरुआत हो, तब समझ लो रिश्ते का

अंत नजदीक हैं। दिल में चुभ जाती है,अपनों की ही बाते वरनाा गैरो में इतना दम कहा की आँखों में आंसू ला दे…!

उसे मिलने के बाद
आपको खोना नहीं चाहते
एक प्यारी सी खुशी मिलने
के बाद अब रोना नहीं
चाहते नींद तो बहुत आती है
हमारी आँखों में मगर आप
से बात करें बिना सोना
नहीं चाहते 

bewafa shayari मिलने की खुशी है या बिछड़ने 

Bewafa shayari bewafa shayari photos wali

मिलने की खुशी है या बिछड़ने का गम, आँखों में आँसू है या उदास है हम,
कैसे कहें कि कैसे हैं हम, बस इतना समझ लेना क तुम बिन बहुत अकेले हैं
हम।

जाने मेरी जानेमन…
199 का रिचार्ज मेरा
भूल नहीं जाना रे….!
Jio मेरा SIM है…
नंबर तुझे दिया है..
199 का रिचार्ज मेरा
भूल नहीं जाना रे….!

मैं तुम्हारे लिए क्या हूँ पता नहीं लेकिन मेरे लिए कमाल हो तुम
रातों की तन्हाई में भी जिसे सोच कर मुस्करा दु वो खूबसूरत ख्वाब हो तुम 

Bewafa shayari bewafa shayari photos wali

प्रेम आत्मा से होता है, शरीर से नही, जो
शरीर से हो वो केवल आकर्षण मात्र होता है,
जो आत्मा से होता है वही शाश्वत प्रेम है

जीवन से जो भी मिले उसे पचाना सीखो.क्योंकि भोजन 

bewafa shayari in hindi न पचने पर चर्बी बढ़ती है,

Bewafa shayari bewafa shayari photos wali

न पचने पर चर्बी बढ़ती है,
पैसा न पचने पर दिखावा बढ़ता है, बात न पचने पर
चुगली बढ़ती है,प्रशंसान पचने पर घमंड बढ़ता है,
चुगली न पचने पर दुश्मनी बढ़ती है,राज न पचने पर
खतरा बढ़ता है, दुःख न पचने पर निराशा बढ़ती है, और
सुख न पचने पर पाप बढ़ता है!

अपने वो होते है जिन्हें हमारे दर्द का अहसास हो…
वरना हालचाल तो रास्ते में आते जाते लोग
भी पूछ लेते है..

Bewafa shayari bewafa shayari photos wali

जब कोई समझे ही ना तो
उसे समझाने की जरूरत ही क्या हैं…
जब कोई माने ही ना तो उसे मनाने
की जरूरत ही क्या हैं…
जिन रिश्तों में एक दूसरे की फीलिंग
का रिस्पेक्ट ही ना हो…
तो उन रिश्तो को जबरदस्ती खींचने की
जरूरत ही क्या हैं !!

हमें कहां मालूम था कि इश्क होता
क्या है, बस एक तुम मिले और
जिंदगी मोहब्ब्त बन गई।

अपने अंदर ताके कौन?
झांक रहे हैं इधर उधर सब, अपन अंदर झांके कौन?
पर उपदेश कुशल बहुतर, खुद पर आज विचारे कौन?
दुनियां सुधरे सब चिल्लात, खुद को आज सुधारे कौन?
हम सुधरेंगे जग सुधरेगा, यह साधी बात स्वीकारे कौन?
ढूंढ रहे दुनियां में कमियां

Bewafa shayari bewafa shayari photos wali

अंकुरित होते हैं प्रेम से…
जिन्दा रहते हैं संवादसे…
महसूस होते हैं संवेदनाओं से…
जिए जाते हैं दिल से..
मुरझा जाते हैं गलतफहमियों से…
और बिखर जाते हैं अहंकार से…

bewafa shayari photo 

Bewafa shayari bewafa shayari photos wali

हमने भी एक
ऐसे इंसान को चाहा
जिसे भूलना हमारे बस में नहीं
और पाना किस्मत में नहीं 

Bewafa shayari bewafa shayari photos wali

मत सताओ हमें हम सताए हुए है अकेले रहने का गम उठाये हुए है
खिलौना समझकर ना खेलो हमसे हम भी उसी खुदा के बनाये हुए है

लिरखी है ये ग़ज़ल सिर्फ़ तेरे लिए, दीवाने बने भी तो सिर्फ़ तेरे
लिए, किसी को नहीं देखेंगी अब ये आँखें,
नज़रें तरसेंगी भी तो सिर्फ तेरे लिए Misss …you…

तुचाहिए
मुझे सिर्फतुचाहिए
घुस्सा हीने के लिए
झगड़ा करने के लिए
सीने पर सर रखकर
सोने के लिए
हाथो में हाथ डालकर
एक साथ चलने के लिए
बहुत प्यार करने के लिए
सिर्फ तू चाहिए…!!

bewafa shayari photo

गुस्से के दो पल में लोग प्यार के सारे पल, भुला देते हैंअंजान में हुई गलतियों को लोग बेवजह दिल से, लगा लेते हैं
बराबर का हक़ मांग लो तो लोग हमें हमारी जगह, दिखा देते हैं
बडे अजीब हैं लोग यहां अपना कहकर भी दिल, दुखा देते हैं

आपकी जिंदगी में कभी गम ना हो आपकी आँखें कभी नम ना हो आपको मिले जिंदगी भर खुशी भले ही उस खुशी में हम ना हो 

Bewafa shayari bewafa shayari photos wali

कोई चाँद सितारा है तो कोई
फूल से भी प्यारा है
जो दूर रहकर भी बस हमारा है
वो नाम सिर्फ तुम्हारा है

कुछ पल की खुशी दे कर
जिन्दगी रुलाती क्यूँ है
जो लकीरो मे नही होते
किस्मत उन से मिलाती क्यूं है

तेरा मेरा रिश्ता जज़्बात से जुड़ा है,
ये वो संगम है जो बिन मुलाकात से जुड़ा है,
मिलना बिछड़ना नसीब की बात है,
ये वो बंधन है जो तेटी खुशी
और मेटी चाहत के अहसास से जुड़ा है।

bewafa shayari photo

गुस्सा और मतभेद
बारिश के समान होना चाहिए
जो बरस कर खत्म हो जाए।
लेकिन स्नेह और प्रेम
हवा की तरह होना चाहिए,
जो खामोश हो किंतु
सदैव आसपास ही रहे

गलतियां तो बहुत हुई जिदगी में लेकिन
जो गलती
लोगो को पहचानने में हुई उसका अफ़सोस
सबसे ज्यादा है 

Bewafa shayari bewafa shayari photos wali

बहुत याद आ रही हैं आपकी
दिल करता है जहां तुम हो
वहीं आकर तुम्हें गले से लगा लू।

क लोक रतो का आ कलयुगी दुनिया है साहब
उसकी कदर नहीं होती, जो
कि सच में रिश्ते की कद्र करता है, कद्र
उसकी होती है जो
सबसे ज्यादा दिखावा करता है…

समझे बिना किसी को
पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को
खो भी मत देना
क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं
शब्दों में नहीं
और गुस्सा शब्दों में होता हैं
दिल में नहीं।

bewafa shayari with images

भक्ति बहोत दुर्लभ हैं, जो बड़े भाग्यवान को
ही प्राप्त होती हैं, बाकी बच्चे, पत्नी और धन-
संपत्ति तो पापी मनुष्य की भी होती हैं।

जब बेटियों को विदाई किया करो तो
उन्हें बताया करो कि हमने इंसान का बच्चा देखकर
रिश्ता तय किया है अगर जानवर निकल जाये तो
वापसी का दरवाजा खुला है..
उसको छोड़कर वापस आ जाना क्योंकि
शादी दोबारा हो सकती है और ज़िन्दगी
एक बार ही मिलती है उसे खुदगर्जो और लालची
इंसानों के लिए मत गंवाना।

bewafa shayari photo

जब कोई”हाथ” और “साथ” दोनों ही छोड़ देता है,
तब “कुदरत” कोई न कोई उंगली पकड़ने वाला भेज देती है,
इसी का नाम “जिदंगी है .. मुस्कुराते रहिए..!!

ईश्वर कहते है…
किसी को तकलीफ़ देकर मुझसे
अपनी ख़ुशी की दुआ मत करना।
लेकिन…
अगर किसी को एक पल की भी
खुशी देते हो तो अपनी तकलीफ़
की फ़िक्र मत करना।

Sad status in hindi

Comments are closed.