Romantic love true love good morning shayari प्यार की फीलिंग
प्यार की फीलिंग किसी खास शख्स के लिए ही दिल
में पैदा होती है वरना तो शादी के सात फेरों Romantic love true love good morning shayari और साथ में रहने के बाद भी प्यार नहीं होता है
चाहे पूरी दुनिया बदल जाये,
पर मेरा प्यार…
तुम्हारे लिए कभी नहीं बदलेगा.!
कुछ पल निकाल लिया करो मेरे
लिए भी
दिल बहुत उदास रहता है
जब तुम से बात नहीं होती।
रिश्ता शुरु होता है तो
इतनी कसमे खाई जाती है
इतनें वादे किए जाते हैं
ऐसा लगता है कि
ये रिश्ता कभी नहीं टूटेगा
और जब मन भर जाता है तो
लोग ऐसे छोड़ कर चले जाते हैं
जैसे कोई रिश्ता था ही नही
तुम तो रह लेते हो हमारे
बिना पता नहीं हमसे क्यों
नहीं रहा जाता तुम्हारे बिना
मेरे साथ बिताए हुए पल संभाल
कर रखना ये पल तुम्हें याद तो आयेंगे
मगर वापस नहीं आयेंगे
मैंने सब कुछ छोड़कर जिसे
अपना वक्त दिया,
आज उसके पास सिर्फ मुझे
छोड़कर सबके लिए वक्त हैं..!
औरत का प्रेम वही पा सकता है
जो उसके जज्बातों की कदर करता है
एक पति ने अपने पलिसे पूछा”
की यदि मै तुमसे कुछ मांगने को कहूं
तो तुम क्या मांगोगी
“पनि” ने बहुत खूबसूरत ज़वाब दिया
अगर कभी मेरी आंखों में आंसू आए
तो उन आंसूओ की वजह आप
कभी मत बनना
दिल की किताब में गुलाब
तुम्हारा है रात की नींद में ख्वाब
तुम्हारा है मत पूछ कितना प्यार है
तुमसे मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये
जबाब हमारा है।
Romantic love true love good morning shayari |दिल की किताब में गुलाब
पता नहीं क्यों
आपसे बात करने के बाद!
ऐसा सुकून मिलता है!!
की लगता है जैसे दुनिया!
की सारी खुशी मील गई!
कोई जरुरी नहीं प्रेम सिर्फ नजदीकियो में हो
दूरिया भी कमाल की चाहत रखती है
तेरा मेरा दिल का रिश्ता बड़ा
अजीब है,
मीलों की हैं दूरियां लेकिन फिर भी
धड़कन करीब है।
तेरे बगैर इस ज़िन्दगी की हमें
जरुरत नहीं,
तेरे सिवा हमें किसी और की
चाहत नहीं,
तुम ही रहोगे, हमेशा मेरे दिल में
किसी और को इस दिल में आने
की इज़ाज़त नहीं!!
जो जितना दूर होता हैं नज़रो से,
उतना ही दिल के पास होता हैं…
मुश्किल से भी जिसकी एक झलक
देखने को ना मिले वही जिन्दगी में सबसे
खास होता हैं…
मेरे लिए हर ख़ुशी का एक
ही मतलब हैं।और वो है,
तुम्हारा साथ होना।
दुनियाँ का सबसे कीमती तोहफ़ा…
“हमसफ़र” है…
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है
और वो तुम हो.
रूठ जाने के बाद
गलती चाहे जिसकी भी हो,
बात शुरू वही करता है..
जो बेपनाह मोहब्बत करता है.!
साँसों मे रहकर तुम हमारे मेहमान बन गए..
बातें ऐसी की, की हमारी मुस्कान बन गए..
लोग पास रहकर हमारे ना बन सके..
और आप दूर रहकर भी हमारी जान बन गए!!
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता
प्रेम सीरवना हो तो सीरवो राधाकृष्णा से
मोहब्बत का मतलब सिर्फ पाना नहीं होता
तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी;
सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ।
Romantic love true love good morning shayari | तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ
तमन्ना हो मिलने की तो,
बंद आँखों मे भी नज़र आएँगे,
महसूस करने की कोशिश तो
दूर होते हुए भी पास नज़र आएँगे
कनेकिएकोशिशता
आज जिंदा है कल गुजर जाएंगे
कौन जानता है कष बिछड जायेंगे…
नाराज ना होना हमारी शरारतों से
ऐ दोस्त ये वो पल है जो कल
बहुत याद आएंगे
पास नहीं हो तुम
फिर भी ये इंतज़ार क्यो है!
तुम ही बताओ ना
हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है।
कमी कभी बहुत सी बातें
करनी होती है..!
लेकिन कभी वक्त नहीं होता.
तो कभी शब्द नहीं होते..!!
तुम मानो या ना मानो लेकिन, जो
मोहब्ब्त तुमसे की है, वो ना कभी
किसी से की थी, और ना ही कभी
किसी से करेंगे।
रूठ जाने के बाद
गलती चाहे जिसकी भी हो,
बात शुरू वही करता है..
जो बेपनाह मोहब्बत करता है.!
सारा दिन इंतजार
करते है कि रात को बात होगी,
और रात को ये बोल कर सो जाते
है कि मुझे नींद आ रही हैं..!!
सात फेरो के बाद तो, हर
कोई उस रिश्ते को…..
जिंदगी भर निभाता हैं।
असली मजा तो तब आता
हैं जब कोई बिना सात
फेरे के , उस रिश्ते को
जिंदगी भर निभाये
हम जिससे प्रेम करते है वो तकलीफ
चाहे जितनी भी दे, फिर भी सुकून
उसी के पास मिलता है
भगवान प्यार सबको देता है
दिल भी सबको देता है
दिल में बसने वाला भी
सबको देता है लेकिन
दिल को समझने वाला
नसीब वालो को ही देता है।
नाराज़ होकर भी
नाराज़ नहीं होते
ऐसी मोहब्बत है तुमसे..!
तुम्हारा इश्क मेरे लिए
हवा के जैसा है
ज़रा सा कम हो तो साँसे
रुकने लगती हैं..
मेरा दिल बड़ा जिद्दी है।
इसे सिर्फ और सिर्फ…
तू चाहिए !
मुझसे दूर रहो…
कोई बात नहीं…
बस किसी और के…
करीब मत जाना..!
ज़िंदगी के हर मोड़ पर
तुम साथ रहना चाहे दूर रहो पर
हमेशा दिल के पास रहना..!
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार का छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हें,
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
कितने CUTE होते हैं ना
ऐसे रिलेशनशिप
जो रोज लड़ते भी है और एक
दूसरे के बिना रह भी नही सकते।
सिर्फ एहसास
बड़े ख़ुशनसीब होते हैं वो
जिनके एहसासों को
महसूस करता है कोई..
मेरे साथ बिताया हुआ।
हर एक पल।
संभाल के रख लेना।
ये वो पल है जो याद तो आएंगे।
पर वापस नहीं आएंगे,
फुर्सत मिले तो उनका भी हाल पूछ
लीया करो जिनके सीने में दिल की
जगह तुम धडकते हो।
चेहरे से हसीन तो बहुत मिल जाते हैं,
मग़र जो दिल से खूबसूरत होते हैं,
वो किस्मत वालों को मिलते हैं.!
मैं एक हाथ से सारी दुनिया के साथ
लड़ सकता हूँ बस मेरा दुसरा हाथ तेरे
हाथ में होना चाहिए…
भूलना चाहो तो भी याद
हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी
तस्वीर बस जाएगी,
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे
ही ख़त्म हो जाएगी…..
अगर अगले जन्म में भी
मोहब्बत हो मुझे तो सिर्फ
तमसे हो।
जलने वालो को ओर जलाये
आओ दोनो होंठों से होंठ
मिलाये
ताउम्र, तुम पर कर्ज रहेगा…
वो इश्क़ जो तुमने पा कर
मुझसे कभी लौटाया ही नहीं
मेरीहरखुशीहर बात तेरी है
मेरी साँसीबसी वीमहक तरी है
इक पल भी नहीं रह सकते बिन तेरे,
धड़कनो से निकलती हरआवाजतेरी है।