Share chat tamil love status | हम किसीको अपनी मर्जी से चाह

शेयर करे

Share chat tamil love status हम किसीको अपनी मर्जी से चाह

हम किसीको अपनी मर्जी से चाह तो सकते है,
लेकिन उसे ये नहीं कह सकते
की तुम भी मुझसे मोहब्बत करी!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कभी कभी किसी इंसान से इतना लगाव,
हो जाता है.!! जब उस से बात नहीं होती…
तो दिन क्या जिन्दगी भी अच्छी नहीं लगती..!

  • நியூ லவ் ஸ்டேட்டஸ் தமிழ் खुदा की फुर्सत में एक पल आया होगा,

खुदा की फुर्सत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसा प्यारा इंसान
बनाया होगा, न जाने कौन सी दुआ कुबूल हुई हमारी
जब उसने मुझे आप से मिलाया होगा!!

हमने भी एक ऐसे इंसान को चाहा जिसे
हमारे बस में नहीं और पाना किस्मत में नहीं!

मैंने कभी किसी को आजमाया नहीं….
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नहीं….
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो….
शायद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया नहीं।

Share chat tamil love status हम किसीको अपनी मर्जी से चाह
Share chat tamil love status हम किसीको अपनी मर्जी से चाह

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती हैं
थोड़ा रुलाती है थोड़ा 9 हंसाती है
खुद से ज्यादा किसी पर
भरोसा मत करना
क्योंकि अंधेरे में तो परछाई भी
साथ – छड़ि जाती हैं..

नजर चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बताये इस दिल का आलम,
नसीब मे लिखा है इतजार करना।

न जाने तुम्हारे फोटो में कौन से
विटामिन मिनरल और प्रोटीन हैं कि
देखते ही…चेहरे पे रौनक आ
जाती है। दिल खुश हो जाता है।

ட்ரெண்டிங் லவ் ஸ்டேட்டஸ் न जाने तुम्हारे फोटो में कौन से

Share chat tamil love status हम किसीको अपनी मर्जी से चाह

जीवन में इतना कमाओ कि
बेटे की शादी में दहेज मांगना न पड़े
और बेटी को इतना पढ़ाओ
कि दहेज देने की जरूरत ही न पड़े

मेरा प्यार तेरे लिए कभी कम
नहीं होगा ना हालात के साथ ना दर्द
के साथ ऑर ना उम्र के साथ.!!

छोड़ दिया मैने भी किसी
को परेशान करना
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात
करने की उससे जबरदस्ती
क्या करना..!!

माना कि काफी दूर हो लेकिन दिल के
सबसे पास हो तुम
सुबह की पहली और रात की आखरी
याद हो तुम

Share chat tamil trending माना कि काफी दूर हो लेकिन दिल के

Share chat tamil love status हम किसीको अपनी मर्जी से चाह

मेरी जिंदगी की किताब में, हर अध्याय
तुम्हारा है कहानी तो मेरी है, हर पन्ने पे नाम तुम्हारा है….।।

साँसों में मेरी नज़दीकियों का इत्र
घोल दे, मैं ही क्यों इश्क़ज़ाहिर करूँ,
तू भी कभी बोल दे

बसे हो जरा ख्याल
रखना वक़्त मिल जाए तो
याद करना,हमें ती आदत है आपको
याद करने की आपको बुरा
लगे तीमाल करना

रात तकतीरही आँखो
में, दिल आरजू करता रहा, ,
कोई बे-सबररोता रहा, कोई
बे-खबरसोता रहा..!!

Share chat tamil status रात तकतीरही आँखो

Share chat tamil love status हम किसीको अपनी मर्जी से चाह
Share chat tamil love status हम किसीको अपनी मर्जी से चाह

Sharechatkisi ko paa lena
Uske saath strehna
“Ishq” nahi hai,
Kisi ke liye “Jeena” A ishq hai,
Kisi ke liye “Khush” © hona ishq hai,
Kisi ke liye “Roona” ishq hai,
Kisi ko har pal” Sochna” ishq hai,
Kisi ke liye sab se “Ladh” jaana
Ishq hai, Kisi se “Naraz” hona aur usse Dur na reh pana ishq hai,
Kisi ko door hoke apne pass
“Mehsus” karna ishq hai,
Wo na ho toh duniya @sooni lage
Yeh ishq hai, Uska hona hi sab kuch ho Bas yeh “ISHQ” hai.

सिर्फ तुम ग़ज़ब की “दीवानगी” है…. तुम्हारी
“मोहब्बत” में…!! तुम “हमारे” नहीं…..फिर भी हम
“तुम्हारे” हो गए…!

यादी ढूंढी हमे, मन में हम बस
जाएगे.. तमन्ना हो अगर
मिलने की तो, हाथ रखो दिल
हम धडकनी में मिलो

तू मोहब्बत नहीं इबादत है मेरी,
तू जरुरत नहीं जीने की आदत है मेरी,
बन गया हूँ तेरी यादों का कैदी,
अब तो बस तू ही जमानत है मेरी।

तुझे पा न सके
तो भी सारी ज़िन्दगी तुझे प्यार करेंगे ये
ज़रूरी तो नहीं
जो मिल न सके उसे छोड़ दिया जा

बचपन से लेकर शादी होने तक
अपने मां बाप के लिए जीती हैं,
शादी के बाद बच्चे होने तक
अपने पति के लिए जीती है,
बच्चे होने के बाद अपने पति
और बच्चों दोनों के लिए जीती है।
और अपनी पूरी जिंदगी
बिताने के बाद भी जमाना बोलता है
औरत को समझना बहुत मुश्किल है।

Share chat tamil love #STATUS TRENDING female 25 sec बचपन से लेकर शादी होने तक

Share chat tamil love status हम किसीको अपनी मर्जी से चाह

रब भी न जाने कैसे रिश्ते बना देता है
अंजानों को दिल में बसा देता है
जिनको हम जानते भी न थे
उन्हें जान से भी ज्यादा प्यारा बना देता है

एक फुल कभी दो बार नहीं खिलता
ये जनम बार बार नहीं मिलता
ज़िन्दगी में तो मिल जाते हैं
हजारों लोग मगर दिल से चाहने वाला
बार बार नहीं मिलता ।।

हमें तो अपनों ने लूटा ….गरो में
कहा दम था… आशिक भी
ऐसा मिला.. जिसके पास
गुस्सा ज्यादा और दिमाग कम था

Share chat tamil love status girl हमें तो अपनों ने लूटा ….

Share chat tamil love status हम किसीको अपनी मर्जी से चाह
Share chat tamil love status हम किसीको अपनी मर्जी से चाह

चमक पलको की शान हो तुम।
चेहरे की हंसी लबो की मुस्कान हो तुम।
धड़कता है दिल बस तुम्हारी
आरजू में फिर कैसे ना कहूं कि मेरी
जान हो तुम।