Romantic shayari pic | मेरे जान रब से आपकी खुशिया मांगते है,

शेयर करे

Romantic shayari pic मेरे जान रब से आपकी खुशिया मांगते है

मेरे जान रब से आपकी खुशिया मांगते है, दुआओं में आपकी हँसी मांगते है, सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर का साथ मांगते है… romantic shayari pic download।आई लव यू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Romantic shayari pic मेरे जान रब से आपकी खुशिया मांगते है
Romantic shayari pic मेरे जान रब से आपकी खुशिया मांगते है

के बाद तो, हर
कोई उस रिश्ते को…..
जिंदगी भर निभाता हैं।
असली मजा तो तब आता
हैं जब कोई बिना सात
फेरे के , उस रिश्ते को
जिंदगी भर निभाये…

इतनी जगह तो बनाई होगी मैं ने
तेरे दिल में,
की अगर कल को मर जाऊं तो
याद तो करोगे ना..!

Cute Love Shayari Image आप नज़रों से दूर हैं आँखों से नही..

Romantic shayari pic मेरे जान रब से आपकी खुशिया मांगते है
Romantic shayari pic मेरे जान रब से आपकी खुशिया मांगते है

आप नज़रों से दूर हैं आँखों से नही..
आप ख्वाबों से दूर हैं ख्यालों से नही..
से आप दिल से दूर हैं धड़कन से नही..
आप हमसे दूर हैं हमारी यादों से नही.!

आज खुदा ने फिर पूछा
तेरा हंसता चहरा उदास क्यूं है
तेरी आंखों में प्यास क्यूं है।
जिस के पास तेरे लिए वक्त नहीं,
वही तेरे लिए खास क्यूं है..!!

पलके बिछाकर तेरा इन्तजार करते है
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है
जलाकर हसरत की राह पर चिराग
तेरे आने का हम इन्तजार करते है.

Best Shayari Images In Hindi वो आंखों से यूं शरारत करते हैं,

Romantic shayari pic मेरे जान रब से आपकी खुशिया मांगते है

वो आंखों से यूं शरारत करते हैं,
अपनी अदाओं से यूं कयामत
करते हैं निगाहें उनके चेहरे से हटती ही
नहीं और वो हमारी नजरों से शिकायत
करते हैं…

किसी एक की चाहत बनो
हर किसी की तमन्ना नही,
जो मजा उस एक के इश्क में
वो नशा हजारों के प्यार में नहीं।

आपकी परछाई हमारे
दिल में है,आपकी यादें हमारी
आँखों में हैं,आपको हम भुलाएं भी
कैसे आपकी मोहब्बत हमारी
सांसो में हैं

Romantic shayari pic मेरे जान रब से आपकी खुशिया मांगते है
Romantic shayari pic मेरे जान रब से आपकी खुशिया मांगते है

Romantic shayari pic प्यार सरेआम नहीं बस एहसास होना

प्यार सरेआम नहीं बस एहसास होना
चाहिए हम उन्हें चाहतें हैं ये पता
सिर्फ़ उन्हे होना चाहिए!

हुस्न वाले वफ़ा नहीं करते
दौलत वाले दुआ नहीं करते
हम इश्क़ मिजाजी लोग है
किसी के लिये बददुआ नहीं करते
जो दिल में बस गया
उसे मरते दम तक जुदा नहीं करने

जिंदगी मैं हमेशा दो बातें
याद रखना जब गुसा आये तब कोई
फैंसला नही करना ..
और जब बहुत खुश हो तो तब
कोई” वादा नही करना ..।

हमारी नादान गलतियों से कभी टूट ना
जाना हमारी शरारतो से कभी रूठ ना जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी है..
इस प्यारे से बंधन को कभी भूल ना जामा.

Romantic shayari pic मेरे जान रब से आपकी खुशिया मांगते है
Romantic shayari pic मेरे जान रब से आपकी खुशिया मांगते है

Romantic shayari pic download हर चीज लिमिट मे अच्छी

हर चीज लिमिट मे अच्छी
लगती है एक तुम ही हो जो मुझे
अनलिमिटेड अच्छे लगते हो।

मुस्कान नागवंशी
जब तेरा नाम जुबान पर आता है,
पता नही मन क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे मन को,
कि चलो कोई तो है अपना,
है जो हर वक़्त याद आता है

रास्ता कोई भी हो
मंजिल सिर्फ तुम हो,
गुस्सा चाहे कितना भी हो
मोहब्बत सिर्फ तुम हो,
दर्द कितना भी हो
खुशी की वजह सिर्फ तुम हो..!

Romantic shayari pic खुदा करे की तेरे दिल में

Romantic shayari pic मेरे जान रब से आपकी खुशिया मांगते है
Romantic shayari pic मेरे जान रब से आपकी खुशिया मांगते है

खुदा करे की तेरे दिल में
मुझे उम्रकैद मिले,
थक जाएं सारे वकील
पर मुझे ज़मानत ना मिले

माना कि काफी दूर हो लेकिन,दिल के
सबसे पास हो तुम।
सुबह का पहला और रात का आखिरी
ख़्याल हो तुम।।

सीने से लगा कर तुमसे बस
इतना ही कहना हैं कि
मुझे जिन्दगी भर आपके ही
साथ रहना हैं….

पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता हैं,
रात को भी तेरा ख्याल आता है,
बेचैनी इस कदर बढ़ गई है कि,
हर जगह हर तरफ तेरा ही
चेहरा नजर आता है।

Romantic shayari in hindi language हम ये नहीं कहते कि

Romantic shayari pic मेरे जान रब से आपकी खुशिया मांगते है

हम ये नहीं कहते कि
हर बार हाल हमारा पूछा करो
सिर्फ तुम किस हाल में ही
इतना ही बता दिया करो
क्योंकि एक तुम्हारी ख़ुशी ही
हमारी ख़ुशी है ..

दिल में सबको पाने का
अरमान नहीं होता,
हर कोई दिल का मेहमान
नहीं होता,जो बन जाता है एक बार
अपना,उसके बिना
रहना आसान नहीं होता

तेरी मुस्कान कभी खोने नहीं देंगे,
एक पल भी तुझे कभी रोने नहीं देंगे,
मांग लाएंगे हर खुशी रब से तेरे लिए,
लेकिन तुम्हें अपने से जुदा कभी होने नहीं देंगे

दुर ही सही तुम खुश रहा करो
जिसे मन करे उसे बात किया
करो हमारा क्या है?
हम तो कल भी अकेले थे
और आज भी…

Romantic shayari pic मेरे जान रब से आपकी खुशिया मांगते है
Romantic shayari pic मेरे जान रब से आपकी खुशिया मांगते है

Romantic shayari pic download in hindi मीठे शब्द और अच्छा व्यवहार ही

मीठे शब्द और अच्छा व्यवहार ही
इंसान को बादशाह बना देता है….
केवल पैसों से आदमी धनवान
नहीं होता असली धनवान वो है….
जिसके पास अच्छी सोच,मधुर व्यवहार
और सुन्दर विचार है….!!

मेहनत सीढियों की तरह
न होती हैं और भाग्य लिफ्ट की तरह
किसी समय लिफ्ट तो बंद हो
सकती हैं लेकिन सीढियाँ हमेशा
उँचाई की तरफ ले जाती हैं।

Romantic good night shayari

Comments are closed.