Happy new year wishes in hindi | हम आप के दिल में रहते हैं

शेयर करे

हम आप के दिल में रहते हैं इस लिए हर दर्द
सहते हैं कोई हम से पहले विश ना कर दें सुल्तानपुरी
आपको इस लिए एडवांस में Santosh Shah सल्तानपुरी Happy new Year कहते हैं happy new year wishes in hindi 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुनिया में कोई भी चीज़ आपके अपने लिए नहीं बनी।  -:खुद अपना पानी नहीं पीता। पेड़-:खुद अपना फल नहीं खाते। फूल अपनी खुशबु अपने
लिए नहीं बिखेरते। मधुमक्खी -:खुद अपना
शहद नही खाती! मालूम है क्यों..?क्योंकि
दूसरों के लिए ही जीना ही असल जिंदगी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

निकला बिल से
दिल से गाय दूध देती है लात मार के
गाय दूध देती है लात मार के
नया साल मुबारक हो आँख मार
के आलू सड़े-सड़े। टमाटर सड़े-सड़े
मे नया साल मुबारक हो
आपको रजाई में पडे पडे

Happy new year wishes in hindi हम आप के दिल में रहते हैं
Happy new year wishes in hindi हम आप के दिल में रहते हैं

बुलबुल की जिंदगी है
पेड़ों की डाल पट,
नया वर्षमुबारक हो
इस ग्रीटिंग कार्ड पर।

ढलते .. दिसंबर के साथ
हमारी सारी गलतियां माफ़..
कर देना यारो…
क्या पता अगले दिसम्बर तक
हम रहे या ना रहे.

Happy New Year
ग्रीटिंग लिखने से पहले हम
आपको सलाम करते हैं,
नए साल का दिन
आपके नाम करते हैं।

Happy new year wishes in hindi Happy New Year ग्रीटिंग लिखने से पहले

Happy new year wishes in hindi हम आप के दिल में रहते हैं

आप से क्या मांगू सब कुछ तो आपने दिया है
बस एक दुआ मांगता हूँ मेरे सभी अपनों पर
अपनी कृपा दृष्टि बनाएं रखना जिससे उन्हें
किसी की दुआओं की जरूरत न पड़े

एक दूसरे के लिए जीने
का नाम ही जिंदगी है
इसलिए वक्त उन्हें ही दो
जो आप को दिल से
अपना मानते हैं

खुली रात में पैदा होती हरी घास पर सोती हूं।
मोती जैसी मूरत मेरी बादल किम पीती हूं
बताओक्या?

Happy new year wishes in hindi खुली रात में पैदा होती हरी घास

Happy new year wishes in hindi हम आप के दिल में रहते हैं
Happy new year wishes in hindi हम आप के दिल में रहते हैं

प्रभु हर बला से बचाये आपको,
चाँद सितारों से सजाये आपको,
गर्म क्या होता है, कभी जान ही ना पाओ,
प्रभु जिंदगी में इतना हँसाये आपको,

एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की
शुरुआता
Happy New Year 2022

सवेरा एक नई किरणक. साथ,
नया दिनं एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको ये नया साल मुबारक हो
हमारी ढेर सारी दुआओं के साथ

हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज 2022 सवेरा एक नई किरणक. साथ,

Happy new year wishes in hindi हम आप के दिल में रहते हैं
Happy new year wishes in hindi हम आप के दिल में रहते हैं

हे वर्ष तर असच गेलं.
काहींनी खरे चेहरे दाखवले
आणि काहींनी तर डायरेक्ट

परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
। यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

नव वर्ष में आप स्वस्थ,
सुखद और सुरक्षित रहे इसी
मंगलकामना के साथ
आपसभी को मेरी तरफ से
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
ईश्वर की कृपा से सदैव आप
पर बनी रहे

हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज 2021 नव वर्ष में आप स्वस्थ,

Happy new year wishes in hindi हम आप के दिल में रहते हैं

नव वर्ष में आप स्वस्थ,
सुखद और सुरक्षित रहे इसी
मंगलकामना के साथ
आपसभी को मेरी तरफ से
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
ईश्वर की कृपा से सदैव आप
पर बनी रहे

चाहने से हर चीज अपनी नहीं होती
हर मुस्कराहट खुशी नही होती,
अरमान तो बहुत होते है, मगर
कभी बक्त तो कभी किस्मत
अच्छी नही होती!

Marry Christmas day