Shayari in hindi | पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता है,

शेयर करे

Shayari in hindi | पूरा दिन तेर se

पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता है,
रातों को भी तेरा ख्याल आता है,
बेचैनी इस कदर बढ़ गई है कि,
हर जगह हर तरफ तेरा ही
चेहरा नजर आता है। Shayari in hindi

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रिश्ता पति पत्नी का हो या प्रेमी प्रेमिका का
ज़िन्दगी की गाड़ी साथ में रात काटने से नहीं
साथ मे सुख दुःख बांटने से चलती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कभी वक़्त मिले तो सोचना जरूर !
वक़्त और प्यार के अलावा
तुमसे मांगा ही क्या था!

Best hindi shayari on life

अगर तुम्हें पाना ही मुहब्बत है
तो मुझे तुमसे मुहब्बत नहीं है
लेकिन अगर तुम्हें खुश देखना मुहब्बत है
तो मुझे तुमसे बेपनाह मुहब्बत है..

मोहब्बत और भरोसा जिंदगी में
कभी मत खोना
क्योंकि मोहब्बत हर किसी
से नहीं होती और भरोसा हर
किसी पर नहीं होता

जिंदगी के हर मोड़ पर हम आपका साथ देंगे चाहे जितनी भी दूर रहो मगर हमेशा हम आपके
दिल के पास रहेंगे

आओ बैठो करीब हमारे, कुछ
हसीन किस्से सुनाते हैं।
रूक रूक कर धड़कते हो किस कदर,
इस दिल में आज तुम्हें दिखाते हैं।

पसंद बहुत हो तुम मुझे…
क्या तुम भी.. ये कह
पाओगे..?
आओ जो मिलने कभी
तो क्या गुलाब लाओगे…?
वैसे तो किसी के कुछ कहने की
ज़रुरत नहीं …..
पर पुछे जो कोई कौन हु मैं…?
तू जान है मेरी क्या कह
पाओगे…???

Shayari in hindi | पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता है,

एक बात बोलूं प्यार करना तुमने सिखाया
प्यार पर यकीन करना तुमने सिखाया
ख्वाब देखना भी तुमने सिखाया मगर
आपके बिना जीयेंगे कैसे ये क्यो नही सिखाया…!!

कर के क़ुबूल मुझे मेरी जान पे ये एहसान
कर दो आप से बस इतनी गुज़ारिश किसी
दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो!

यादों में तुम, ख्यालों में तुम
उदासी में तुम, खुशी में तुम
फिक्र में तुम, जिक्र में तुम
बस मेरे पास नहीं हो तुम.

तापगढ़िया तुम्हारा इशारा नहीं फिर भी ये
दिल तुम्हारा है तुम्हारा कोई वादा नहीं
फिर भी तुमसे प्यार बहुत सारा है तुमसे कोई
उम्मीद नहीं फिर भी हर शाम इंतजार तुम्हारा है
तुम्हारी जिंदगी में मेरा कोई वजूद नहीं
फिर भी मेरी रूह में आपका हक सारा है।

मोहब्बत दिल से रात के तन्हाई में तो
कोई भी याद कर लेता है लेकिन जो सुबह
उठते ही याद करे वही सच्ची मोहब्बत है

shero shayari in hindi

सात फेरे के बाद तो हर कोई उस
रिश्ते को जिंदगी भर निभाता है
असली मजा तो तब आता है
जब कोई बिना सात फेरे के
उस रिश्ते को जिंदगी भर निभाये !

जान से ज्यादा चाहते हैं आपको
हर ख़ुशी से ज्यादा माँगते हैं आपकी
अगर कोई कहे कि प्यार की हद होती है
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको

छू लेते है तेरे एहसास को
बंद आँखों से भी….
तुझे महसूस करने के लिए,
तेरा सामने होना जरूरी नहीं !

हैं दिल बड़ा नादान होता है दिल जब
भी किसी से प्यार करता है तो अमीर
गरीब, गोरा-काला और उम्र देखकर प्यार
नहीं करता है प्यार हमेशा दिल से ही होता है
जिस पर हमारा बस नहीं होता है

प्यार उससे ज्यादा नहीं होता जिसके
साथ रहा जाता है बल्कि प्यार तो उससे
ज्यादा होता है जिसके बगैर रहा नहीं जाता

तुम्हे चाहने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
मर जाएंगे लेकिन दुबारा किसी और
से मोहब्बत नहीं करेंगे

Shayari in hindi | पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता है,

जो इंसान आपको अपनी हर बात
बता सकता है तो समझ लेना
कि वो इंसान आप पर खुद से भी
ज्यादा विश्वास करता है..

जिससे प्यार करो उसे अगर पा लिया
जाये तो इसे किस्मत कहते है
और जो किस्मत में नही है
फिर भी उसी से प्यार करो तो इसे
मोहब्बत कहते है

माँगी थी दुआ मैंने रब से देना कुछ ऐसा
जो अलग हो सबसे खुदा ने मिला दिया
आपसे और कहा अनमोल यही सबसे

इश्क की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है जब होता है बेहिसाब होता है।

मेरे दिल में तुम्हारी जो जगह हैं,
वो हमेशा रहेगी
चाहें हमारी बात हो या ना हो

पिछले जन्म में लगता है
अधुरी मुहब्बत
रह गई होगी अपनी
वरना.. इस जन्म में इतनी
दीवानगी ना होती

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे!
दूर से जब इतना याद करते है
आपको! क्या होगा
जब आप हमारे करीब होंगे ?

प्यार का मतलब रात बिताना नहीं,
जीवन के हर सुख-दुख में साथ
निभाना होता हैं।

वक्त चाहे कितना भी बदल जाए
लेकिन मेरा प्यार तुम्हारे
लिए कभी नहीं बदलेगा

Shayari in hindi | पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता है,

प्रेम का सबसे सुन्दर रूप इंतज़ार है,
जितना लंबा इंतज़ार उतना गहरा प्रेम,

पता नहीं मुझे हक है या नहीं
पर तुम्हारी परवाह करना मुझे
अच्छा लगता है

love shayari for girlfriend

दिल के कोने से एक आवाज आती है.
हमें हर पल आपकी याद आती है..
दिल पूछता है बार बार हमसे कि
जिन्हे तुम इतना याद करते हो
क्या उन्हें भी आपकी याद आती है..!!

हमेशा के लिए रख लो ना मुझे पास अपने,
कोई पूछे तो बता देना के किरायेदार है दिल का,

बात लगाव और अहसास की होती है वरना
मैसेज तो कंपनी वाले भी करते है.

अल्फाजों से क्या बयां करें हम अपनी
मोहब्बत के अफसाने हमारे दिल में तो
तुम ही हो तुम्हारे दिल की खुदा जाने।।

तेरे सिवा हम किसी और के कैसे हो सकते हैं।
तूं ही सोचकर बता तेरे जैसा कोई और है क्या?

तुम्हारा तो पता नहीं
लेकिन मेरा दिल तरसता है
तुमसे बात करने के लिए.

आपके दीदार की हसरत सी हो गयी है।
इस कदर मिलने की चाहत सी हो गयी है।
आपका sms आये या ना आये। मोबाइल
उठा कर देखने की आदत सी हो गयी है।

कुछ तो स्पेशल बात है यार तुझमें
वरना इतना याद आने का सवाल
ही नही उठता Miss You My Love

Shayari in hindi | पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता है,

मोहब्बत की तड़प वही जान सकता है
जिसने किसी से सच्चा प्यार किया हो….
क्योंकि सच्ची मोहब्बत मे कुछ मिले या
ना मिले दर्द और आसूँ जरुर मिलते है..

मनोविज्ञान के अनुसार पूरी दुनिया में एक
भी पुरुष ऐसा नहीं है जो केवल एक ही
महिला को पसंद करता हो।

कैसे करूँ मैं साबित कि तुम याद
बहुत आते हो एहसास तुम समझते नही
और अदाये मुझे आती नही

मोहब्बत लिबास नहीं है जो रोज रोज बदला जाए!
मोहब्बत वो कफन है जो एक बार पहनने के बाद
कभी उतारा नहीं जाता

तेरी आदत सी हो गयी है हमें,
वरना मालूम तो मुझे भी है..
कि तु नहीं है।

तेरे दिल में रहेंगे मैसेज बनकर
धड़कनों में बजेंगे रिंगटोन बनकर
कभी अपने दिल से जुदा मत समझना
हम तेरे साथ चलेंगे नेटवर्क बनकर

बदल ना जाना दुनिया की तरह
मेरा आखरी यकीन ही तुम..!!

तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है दूर
होकर भी लगता है जैसे तू हर पल मेरे आस

सच्चा प्रेम तो वो है जिसमें दूर
रहने के बाद भी हर पल हृदय में उसी
इंसान का ख्याल रहता है

अब इससे बढ़कर चाहत और क्या होगी
तुम किसी और के हो फिर भी तुम्हे चाहते हैं

दिल करता है तुमसे लिपट कर
तुझको बताऊँ कितना दर्द होता है
तुमसे दूर रहकर जीने में..!!

पल कितने भी गुजार लू तेरी बाहो मे यारा
मगर हर साँस कहती है की दिल
अभी भरा नही…

Shayari in hindi | पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता है,

हम वो नहीं जो दिल तोड़ देगे
थाम कर हाथ आपका साथ छोड देगे
हम प्यार करते है पानी और मछली की तरह
अगर जुदा करना चाहा तो दम तोड़ देगे..!!

प्यार भी बहुत अजीब चीज है..
ये दो अनजान लोगो को इतना पास ले आता है
की उनके बगैर सब अधूरा सा लगता है..!!

अगर प्यार सच्चा हो तो
कभी फिका नहीं पड़ता…
ना वक्त के साथ ना हालात के साथ
और ना ही उम्र के साथ..!

हम चाह कर भी साबित कर नहीं पायेंगे.
कि कितनी मोहब्बत है तुमसें
क्योंकि सच्चा प्यार साबित नहीं होता है…
सिर्फ महसूस किया जा सकता है…

तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने

हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं !
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को
सांसे दें जाते हैं!

मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी
दूरी आपकी मेरी चाहत की सज़ा बन गयी
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए भी
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी।

लाखों चेहरे हैं इस दुनिया में लेकिन हमें बस
एक तुम्हारा ही चेहरा नज़र आता है
और किसी को देखने की फुर्सत नहीं क्योंकि
तुम्हारी याद में ही ये वक़्त गुज़र जाता है

इस दिल को किसी की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है..

धड़कते हुए दिल का करार हो तुमसजी हुई
महफिलों कि बहार हो तुम तरसती हुई
निगाहों का इंतजार हो तुम मेरी जिंदगी
का पहला और आखिरी प्यार हो

कुछ प्यार कहते हैं, कुछ आशिकी कहते हैं
तो कुछ लोग उसे बंदगी कहते हैं मगर
जिसके साथ हम मोहब्बत करते हैं
हम उसे अपनी जिंदगी कहते हैं

Shayari in hindi | पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता है,

फूल कभी दो बार नहीं खिलता, यह जन्म
बार-बार नहीं मिलता जिंदगी में तो मिलते है
हजारों दोस्त मगर दिल से चाहने वाला
बार-बार नहीं मिलता..!!

तुम याद नही करते, हम तुम्हे भुला
नही सकते तुम्हारा और हमारा रिश्ता
इतना खूबसूरत है तुम सोच नही
सकते हम बता नही सकते…

हमसफर साथ देने वाला हो तो रास्ते
कितने भी मुश्किल भरे हों,जिंदगी
का सफर खूबसूरत हो ही जाता है

नहीं रहा जाता है तुम्हारे बिना इसलिए
बार-बार तुम्हें हम मेसेज करते हैं…
वरना हमें कोई शौक नहीं है तुम्हें यू सताने का

हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के
साए हैं जब भी जी चाहे महसूस कर
लीजिएगा हम तो आपकी मुस्कुराहट में

कभी अजनबी से मिले थे हम फिर ऐसे ही
मिलते चले गए हम तो आपको दोस्त बनाना
चाहते थे पर आप तो हमारी दिल की
धडकन बनते चले गए..

दिल करता है तेरे सीने में दिल बन के
रहें तुम धड़कनों को संभालो और हम
धड़कते रहें..

तुम्हारी मोहब्बत पर हम नाज करते है
सोते-जागते हम तुझे ही याद करते है,
मत पूछना हद हमारी दीवानगी की
ख्वाबों में भी हम तुझसे ही बात करते ।

ना किया कीजिये शरारत अपनी मदहोश
नज़रों से ऐ- सनम मचल गया दिल ए-नादान,
तो बड़ी मुश्किल होगी

कुछ नहीं चाहिए तुम्हारी एक मुस्कान
ही काफी है तुम दिल में बसे रहो ये
अरमान ही काफी है हम ये नहीं
कहते हमारे पास आ जाओ बस हमे याद
रखना ये एहसान ही काफी है।

किसी न किसी बहाने से आपको याद करते हैं,
अपनी रूह में आपको हम महसूस करते हैं
इतनी बार तो आप सांस भी नही लेते होंगे
जितनी बार हम आपको याद करते हैं ।

प्रेम सिर्फ शारीरिक नहीं होता प्रेम किसी
व्यक्ति से नहीं होता प्रेम व्यक्तित्व से होता है
इन्सान के अच्छाई से होता है किसी की बातों
से जब मन को खुशी मिलती है किसी की
परवाह आप को खुशी देती है असल प्रेम वहीं है…

हमारी हर अदा का आइना आपसे हैं !
हमारी हर मंजिल का रास्ता आपसे हैं !!
कभी न दूर होना हमारी जिंदगी से !
हमारी हर ख़ुशी का वास्ता आपसे हैं !!

खुद को मत बादलों किसी को दिखाने के लिए….
खुद को बदलों सिर्फ़ लक्ष्य को पाने के लिए….!!

दिल के समुन्दर में एक गहराई है।
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है।
जिस दिन हम भूल जाये आपको
समझ लेना हमारी मोत आई है।

गिले शिकवे मेरे दिल से न लगा लेना,
जो कभी रुठू तो मुझे मना लेना,
जिंदगी का क्या पता कल हो न हो,
लेकिन जब भी मिलूँ मुझे

ऐ हवा जाकर उसका दिल धड़का दे
उसे याद दिला दे की कोई है जो उसे
हर पल याद करता है.

जो पल पल जले वो रौशनी जो पल पल
महके वो खुशबू जो पल पल धड़के वो
दिल जो पल पल याद आये वो आप

ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में…!!
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में..

यूं ही नहीं हम आपके लिए
तड़पते हैं आप हो ही इतने प्यारे
जो हर सांस के साथ हमारे दिल में
धड़कते हैं

मुझे सिर्फ तू चाहिए गुस्सा होने के लिए
झगड़ा करने के लिए सीने पर सर रखकर
सोने के लिए हाथों में हाथ डालकर साथ
चलने के लिए और बहुत प्यार करने के लिए.
मुझे सिर्फ तू चाहिए

दिल तो करता है तुमसे लिपट कर तुम्हे बताऊँ
कितनी बेचैनी होती है तुमसे दूर
रहकर जीने में !!

दिल की गहराई को समझ नही सकते।होटों से
कुछ कह नही सकते। कैसे बयाँ करे इस दिल का
हाल। आप ही हो जिसके बगेर हम रह नही सकते।