Top 55 best hindi shayari on life | पता नहीं  कौनसा विटामिन हैं।

शेयर करे

Top 55 best hindi shayari on life|पता नहीं  कौनसा विटामिन हैं।

पता नहीं  कौनसा विटामिन हैं। तेरे प्यार में एक दिन बात ना हो तो कमजोरी महसूस होने लगती हैं। Top 55 best hindi shayari on life

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जब तक आँखों में दम है तेरा इंतजार रहेगा,
साँस के आखिरी हद तक तुमसे प्यार रहेगा,
लौट आना जान निकलने से पहले ही सनम,
वरना अगले जन्म भी तेरी चाहत का उधार, रहेगा,

ना रूठना तूम हमसे कभी,
हमें तो मनाना भी नहीं आता…
चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में,
हमें तो यह बताना भी नहीं आता…
इन्तेजार करते है तुमसे कब मिले,
तुमसे मिलने का कोई बहाना..
भी नहीं आता…

इश्क के फूल खिलते हैं तेरी
ख़ूबसूरत आंखों में,
जहां देखे तू एक नजर वहां
खुशबू बिखर जाए।

Happy Life Shayari in Hindi

आप रूठ जाओ तो मेरी दुनिया अधूरी लगती हैं…
आप मुस्कुरा दो तो हर दर्द भी मीठा लगता हैं…
नहीं खोना चाहते हम आपको किसी भी हाल में…
क्यूँकि आप साथ रहो तो अधूरी साँसे भी पूरी लगती हैं…

प्रीत ना कीजिये पंछी जैसी
पेड़ सुखे तो उड़ जाये,
प्रीति कीजिये मछली जैसी
जल सूखे तो मर जाए ।

हमारी हर अदा का आइना आपसे हैं !
हमारी हर मंजिल का रास्ता आपसे हैं !!
कभी न दूर होना हमारी जिंदगी से !
हमारी हर ख़ुशी का वास्ता आपसे हैं !!

  • 4 Line Shayari on Life in Hindi

उम्र चाहे जो भी हो आशिकों के चेहरे
पर तो एक अलग ही शबाब होता है
श्रृंगार भी फीके पड़ जाते हैं मोहब्बत करने
वालों का तो नूर ही लाजवाब होता है !!

तुम्हें मिलने से तुम्हें पाने तक तुम्हें पाने से तुम्हें
खोने तक का सफ़र हाथ से नहीं छूटा क्योंकि
तुम मुझमे और मैं तुममें कहीं न कहीं बाक़ी थे।

हमें सीने से लगाकर
हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ
हमें इतना मजबूर कर दो।

हमसफ़र ऐसा चुनी जो चेहरे से नहीं
दिल से खूबसूरत हो क्योंकि दिल से
खूबसूरत साथी किस्मत से मिलता है

आओ बैठो करीब हमारे, कुछ
हसीन किस्से सुनाते हैं।
रूक रूक कर धड़कते हो किस कदर,
इस दिल में आज तुम्हें दिखाते हैं।

तेरे मिलने से कुछ ऐसी बाहो गयी,
कि कुछ भी नहीं था मेरे पास
और ज़न्दगी से मुलाक़ात हो गयी।

हम चाह कर भी साबित कर नहीं पायेंगे
कि कितनी मोहब्बत है तुमसें
क्योंकि सच्चा प्यार साबित नहीं होता है
सिर्फ महसूस किया जा सकता है

Top 55 best hindi shayari on life

अनुभव कहता हैं पति का प्यार जिसको
मिलता हैं उसका चेहरा बिना मेकअप का
ही सुन्दर दिखता हैं ।

थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस
दुनिया से कही दूर ले जाऊ…
जहा तुझे देखनेवाला मेरे सिवा
कोई और न ही…॥

Shayari Life Love

है दुआ कि क़ुबूल कर लें वो मोहब्बत हमारी
कि तमाम उम्र अब उनकी ज़ुल्फ़ों के साये
में रहने को ज़ी करता है

जान से ज्यादा चाहते हैं आपको हर खुशी से
ज्यादा मांगते हैं आपको अगर कोई कहे
कि प्यार की हद होती है ज्यादी पाहते है तो
उस हद से भी आपको !

दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए
लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ
एक तु चाहिए ।

बंद होठों से कुछ ना कहकर
आँखों से प्यार जताती हों,
जब भी आती हो हमे हमसे ही
चुरा कर ले जाती हों,

Top 55 best hindi shayari on life|पता नहीं  कौनसा विटामिन हैं।

चेहरे तो बहोत मिल जाएंगे हमसे भी खूबसूरत
लेकिन जब बात दिल की आयेगी न हार जाओंगे तुम

दिल की हर धड़कन में मोहब्बत की तरह
समाए हो हमने जब भी सांस ली है
सिर्फ तुम ही तुम याद आये हो !!

मिठा एहसास प्यार की प्यास मुझे आ
जाती है। जब भी तेरी मधुर यादें
मुझे छू जाती है।

न तुमसे नजर मिली न ही दीदार हुआ
बस दिल से, दिल मिला और इश्क़ बेशुमार हुआ

बेसब्र आंखों की तड़प और भी बढ़ जाती है…!
जब ये दिल तुम्हारे दीदार की ज़िद

कैसे चलूँ तेरे एहसास के बिना
दो कदम भी मैं,
लड़खड़ाती जिदंगी की आखरी
बैसाखी हो तुम।

वक्त चाहे कितना भी बदल जाए
लेकिन मेरा प्यार तुम्हारे
लिए कभी नहीं बदलेगा

मेरे चेहरे की हँसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठो की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा दिल ये जिसके लिए
अंकि वो मेरी जान हो तुभ

जिंदगी के हर मोड़ पर मुझे तेरा साथ
चाहिए वक्त कितना भी बुरा हो कट जायेगा,
बस मेरे हाथों में मुझे तेरा हाथ चाहिए।

इतनी मनमानियां भी
अच्छी नहीं होती,
रण रण में समाते जा रहे हो

Top 55 best hindi shayari on life

नींद चुराने वाले पूछते हैं
सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर
हमारे होते क्यों नही ।

तुम्हारी DP में मेरा मन ऐसे खो जाता है,
जैसे इतिहास की कक्षा में कोई बच्चा सो जाता हैं…!

कहाँ जाऊँ तेरे दायरे से बाहर,,
खुद को महफूज किया है तेरी
पनाहों में।

इस तरह भी होता हैं इश्क जरा आजमाकर
तो देख बिना मिले उम्र भर चलता है सिलसिला
जरा निभाकर तो देख

टूटी हुई डॉली का दर्द उसकी साख से पूछो
धरती की प्यास, बरसात से पूछो
मैं आपको कितना चाहता हु
ये मुझसे नही अपने आप से पूछो

कोई ज़िक्र नहीं, कोई ज़िद भी नहीं
बस लत है तुझे चाहने की…!!

Heart Touching रियल लाइफ शायरी इन हिंदी

मैं दिल हूँ और तुम साँसे हो मेरी
मैं जिस्म हूँ और तुम जान हो मेरी
मैं चाहत हूँ तुम इबादत हो मेरी
मैं नशा हूँ और तुम आदत हो मेरी ।

पता नहीं कया जादू है आपके प्यार मे
किसी और के बारे में सोचने का
दिल नही करत

तुम मेरे नसीब में हो या नहीं ये मुझे नहीं पता,
लेकिन हाँ जीने की वजह जरुर बन गये हो तुम !!

तूझे शब्दों में लिखना आसान नहीं, तूं मेरा हिस्सा है कोई
दास्तान नहीं!

किसीसे प्रेम करने की कोई वजह नहीं होती,
प्रेम तो सिर्फ प्रेम है, यदि वजह है तो
वो प्रेम नहीं पसंद है !!

मुझे तू चाहिए तेरा साथ चाहिए !
जिसे थामकर मैं पूरी जिंदगी बिता दूं..
वो वाला हाथ चाहिए

एक हमदर्द भी जरुरी है जीने के लिए
हर किसी से ये हाल_ऐ-दिल बयां
नही होता

पास नहीं हो फीर भी तुमसे प्यार करते हैं
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं
दिल मे ऐसी तड़प है तुमसे दूर रहकर भी
कि हर वक़्त तुमसे मिलने की फरियाद करते हैं

रियल लाइफ शायरी इन हिंदी Attitude

मेरी जिंदगी की कहानी,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है!

Top 55 best hindi shayari on life|पता नहीं  कौनसा विटामिन हैं।
Top 55 best hindi shayari on life|पता नहीं  कौनसा विटामिन हैं।

कि मालूम था कि “इश्क’
इस तरह लाच करता है
दिल जाता है कि वो दूर है
हमी फिर भी हीं से प्यार

दिल्लगी होती तो भूल
जाते तुमको इश्क हुआ है
नस नस में बसे हो तुम..

बडा ही खामोश सा है,
अंदाजे इश्क़ तुम्हारा,
समझ नहीं आता फिदा हो
जाऊ या फना हो जाऊ

खुदा करे रहे सलामत हमेशा.
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तेरा…

औरत के रोने से उसके दुख दर्द को नापा जा
सकता है किंतु मर्द की मुस्कान देखकर
दुनिया की कोई ताकत नहीं जो नाप सके कि
वो जिंदगी में कितने घाव खा के बैठा है।।

बस एक ही शख्स को ढूंढती है ये
निगाहें जनाब ये वो प्यार नहीं जो हर
किसी से हो जाए

जम गया है दिल मे वो, खाकर इश्क की कसम
निकलता नही दिलसे मेरे करू अब कितने सितम
तुझसे ही इश्क का आगाज मेरे शायद तुझसे
ही होंगा खतम ।

अधूरा है मेरा इशक तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।

तेरी खुशियों से नहीं गम से भी रिश्ता है मेरा
तू जिंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा
मोहब्बत सिर्फ लफ्जों की मोहताज नहीं
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा मेरी

Top 55 best hindi shayari on life|पता नहीं  कौनसा विटामिन हैं।
Top 55 best hindi shayari on life|पता नहीं  कौनसा विटामिन हैं।

अच्छे लोगों का हमारी जिंदगी में आना
हमारी किस्मत होती है और उन्हें संभाल
कर रखना हमारी हुनर…!!

चाहत से फतेह कर लो नजरों से करम फरमाओ
इश्क़ इबादत नज़र आओ..!!!

मोहब्बत में गुस्सा और शक
वही करता है जिसमे मोहब्बत कूट-कूट के
भारी होती है

दिल में इस कदर मोहब्बत है आपके लिए,
सोए तो ख्वाब आपके और
जागे तो ख्याल आपके।

बावला सा रहता है मन तेरे इन्तजार
मे जाने कैसा नशा है कम्बखत इस
प्यार में

दिल करता है बहुत सारी बातें करू तुमसें..,
लेकिन कैसे करू तुम तो सारा दिन बिजी रहते हो

तू ख्वाब नहीं जो फरियाद करूँ
तू दुआ है मेरी आखिरी साँस तक
तेरा एतबार करूँ !!

मेरे इश्क की इंतिहा की क्या
नज़्म पेश करूं..!!
तुम बस मेरी ज़िन्दगी की
ज़िन्दगी बन बैठे हो….!!

तलब ये है कि मैं सर रखूँ तेरे सीने पर…
और तमन्ना ये कि मेरा नाम
पुकारती हों धड़कनें तेरी।

करें सजदा कुछ इस तरहा कि जिस
में सर उठाने का होश ना रहे…..
इजहारे इश्क का मज़ा तो तब है जब
मैं खामोश रहूँ और तू बेचैन रहे।

बढ़ती उम्र का इश्क़ और ढलती उम्र
की ख्वाइश खूबसूरत जिस्म नहीं
खूबसूरत साथ ढूंढता है…

एक बात बोलूं जो Feeling तुम्हारे साथ
आती है ना वह कहीं और नहीं आती

तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो..
तो फिर सुन लो तुम भी हमेशा मेरे
पास रहा करो..

कभी सोचा नहीं था,
कहानी इस मोड़ पे आएगी,
तुम्हें लिखते लिखते,
तुमसे मोहब्बत हो जाएगी..

Top 55 best hindi shayari on life

तुम्हे चाहने में कोईं
कसर नहीं छोड़ेंगे, मर जाएंगे
लेकिन दुबारा किसी और से
‘मोहब्बत नहीं करेंगे

बहुत प्यारा होता है उन लोगो का प्यार भी
जिनके बीच मीलों की दुरी होती है फिर
भी फ़ोन से अपना रिश्ता निभाते है…

मैं चाहूं भी तो अलफाज लिख ना पाऊं
जिसमें बयां हो जाए कितनी मोहब्बत है
तुमसे! मृणा

भूल कर सारी दुनिया को आज हम इश्क़
का इज़हार करते हैं तुमसे पहले हम ही कह
देते है हम आपसे बेइंतेहा प्यार करते हैं..

Top 101 good morning