Romantic shayari jab keesi se mohabbt ho jati hai

शेयर करे

जब किसी से
मोहब्बत हो जाती है
तो उसकी याद
हर वक्त सताती है ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Romanticshayari
Romanticshayari

Romantic shayari ये कैसी ख्वाहिश हैकि मिटती नहीं

ये कैसी ख्वाहिश हैकि मिटती नहीं
जीभर के तुझे देख लिया
फिर भी नजर हटती नहीं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Romanticshayari
Romanticshayari

प्यार इतना हो गया है
तुम ,कि जीने के लिए हमें
सांसो की नहीं
तुम्हारी जरूरत है।

Romanticshayari
Romanticshayari

Romantic shayari दिल करता है तुमसे लिपट कर

दिल करता है तुमसे लिपट कर
तुम्हें बता दें
कितना दर्द होता है तुमसे
दूर रहकर जीने में

दिल से प्यार करते हैं
दिल से निभाएंगे
जब तक जिन्दा हैं
सिर्फ तुमको ही चाहेंगें।

Romanticshayari

Romantic shayari in hindi मोहब्बत कुछ ऐसी हो गई है

मोहब्बत कुछ ऐसी
हो गई है अब तुमसे
हम खुद को भल सकते हैं
पर तुम्हें नहीं

रिश्तो का अहसास
अब मुझे तकलीफ नहीं
होती…
चाहे कोई भी छोड़कर
जाए…क्योंकि
‘रिश्तो का अहसास
मैंने उन रिश्तो से धोखा
खाया है..
जिन पर मुझे खुद से
ज्यादा नाज था….

Romanticshayari

i love you my dear husband ji

एक अच्छा पति अपने पत्नी के आँसु पोछता है
बस एक दुआ है रब से की
में रहू या न रहूँ…
बस तुम खुश रहो…..
मेरे साथ भी और मेरे बाद भी

पति पत्नी को कभी भी एक दूसरे का अपमान
किसी तीसरे के सामने नहीं करना चाहिए
ना ही दूसरों के सामने
एक दूसरे का मज़ाक उड़ाना चाहिए।

ससुराल में लड़की के सम्मान की
जिम्मेदारी उसके पति की होती है
क्यो की जिस ससुराल में लड़की का पति
लड़की की इज्जत नही करता उस परिवार में
कोई व्यक्ति उसे सम्मान नही देता

Romanticshayari

तुमसे मिलने के बाद तुम्हे
खोना नहीं चाहते
एक प्यारी सी खुशी मिलने के बाद
रोना नहीं चाहते
नींद तो बहुत है मेरी इन आँखों में
लेकिन तुमसे बात किये बिना
सोना नहीं चाहते..

हर वक्त तेरे आने की आस रहती
है, हर पल तुमसे मिलने की
प्यास रहती है.
सब कुछ है यहाँ बस तू नहीं,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास
रहती है.

Comments are closed.