love shayari in hindi for girlfriend चाहे तू मुझे

शेयर करे

love shayari in hindi for girlfriend चाहे तू मुझे कभी मिले

चाहे तू मुझे कभी मिले या न
मिले..
लेकिन मेरे हिस्से की भी सार
ROYAL GIRL creations
ROYAL GIRL creations
खुशी तुझे मिले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Love shayari in hindi
Love shayari in hindi

love shayari in hindi for girlfriend अगर जिन्दगी दोबारा

अगर जिन्दगी दोबारा
मिली तो
अगले बार तुझे
अपने हक में लिखवा कर
आऐंगे..

प्यार कब हुआ…कैसे हुआ
कुछ पता नही…बस इतना जानते हैं
तुमसे हुआ…तुमसे है
और तुमसे ही रहेगा।

love shayari in hindi for girlfriend चाहे तू मुझे

love shayari in hindi for girlfriend मिल सकते नहीं,बोल सकते नही,

मिल सकते नहीं,
बोल सकते नही,
छू भी सकते नहीं, बस
दर्शन, अपना तो इश्क
मी…शाकाहारी है।

कुछ चीजें दिल को बहुत सुकून देती है,
जैसे कि आपकी मुस्कान और आपकी आवाज़..!!
हम किसी चीज के लिए नही तरसे लेकिन आपसे बात करने के लिए तरस जाते है

 

love shayari in hindi for girlfriend चाहे तू मुझे

तुझे चाहने की सजा मुझे ..
कितनी भी मिले.
फिर भी कुंआ है खुदा से की
तेरा साथ उम्र भर मिले ..

love shayari in hindi for girlfriend मै तुम्हारे लिए क्या हूं मुझे पता नहीं, लेकिन

मै तुम्हारे लिए क्या हूं मुझे पता नहीं, लेकिन मेरे लिए
कमाल हो तुम,
रातों की तन्हाईयो में भी जिसे सोच कर मुस्कुरा दू वो
खूबसूरत ख्याल हो तुम

हम तेरे इशक के उस मकाम तक आ
पहुँचे हैं जहा तेरे
सिवा किसी और को देखना भी गुनाह
लगता है..!

love shayari in hindi for girlfriend चाहे तू मुझे

कितना अधूरा लगता है, तब
जब बादल हो पर बारिश ना हो, जब
जिंदगी हो पर प्यार ना हो, जब आँखे
हो पर ख्वाब ना हो, और जब कोई
अपना हो पर साथ ना हो।

love shayari in hindi for girlfriend

love shayari in hindi for girlfriend चाहे तू मुझे

मेरे लिए मेरी दुनिया हो आप,
मैंने जो माँगी थी वो दुआ हो आप,
किया जो महसूस वो एहसास हो आप,
मैंने जो चाहा वो प्यार हो आप,
आप हो तो दुनिया है मेरी,
और तुम हो तो कोई चाहिए भी नही।

एक बात बोलू
प्यार करना तुमने सिखाया
यार पर यकीन करना तुमने सिखाया
ख्वाब देखना भी तुमने सिखाया
मगर तेरे बिना जिएंगे कैसे?
ये क्यूँ नहीं सिखाया

Comments are closed.