Good morning rose | हम अपन पर गुरुर नहीं करते, याद

शेयर करे

Good morning rose हम अपन पर गुरुर नहीं करते, याद

हम अपन पर गुरुर नहीं करते,
याद करने के लिए किसी को
मजबूर नहीं करत
मगर जब एक बार
दोस्त बना लें, तो उसे अपने
दिल से दूर नहीं करते

Good Morning Rose Love ना चांद की चाहत,

ना चांद की चाहत,
ना तारो की फरमाइश,
हर जन्म तू मिले,
बस यही मेरी ख्वाहिश

Good morning rose हम अपन पर गुरुर नहीं करते, याद

पास नहीं हो तुम
फिर भी ये इंतज़ार क्यो है!
तुम ही बताओ ना
हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है।

सुनो जानू इतने भाव मत
खाया करो जब भी मैं
याद करू तुरंत
ऑनलाइन आ जाया करो

Good Morning Rose Images जिस दिन आपकी जुबान

जिस दिन आपकी जुबान
माँ बाप के सामने खुल जाती है
उस दिन आप बड़े नहीं
छोटे हो जाते हो

आपने तो कोई गम नहीं,
दूर रहकर आपको भूलने
वाले हम नहीं मुलाकात न हो तो
क्या हुआ आपकी याद मुलाकात से
कम नही

Good morning rose हम अपन पर गुरुर नहीं करते, याद

थोड़ा सा खुद के लिए भी जी लिया करो,
ये वो ज़माना है जिसमें कोई नहीं कहेगा
कि आप थक गए हो तो आराम कर लो!

Good morning romantic rose Shayari

मयके बाद एक खुबसूरत
सुबह ज़रूर होती है।
ईश्वर पर भरोसा रखें
मजबूत बने और अपना तथा
परिवार का ध्यान रखें!
समय की विशेषता यही है कि यह
बदलताज़रूर है…!!

रिश्तों की महक दूरियों
से कम नही होती,
जीवन मे अगर साथ हो
सच्चे रिश्तों का तो
जिंदगी जन्नत से कम
नही होती.!

वो लिश्डेबलकाहोते हैं
जिनमें न हक़ हो न शक हो न अपना हो न पराया हो
न दूर हो न पास हो न जात हो न जज़बात हो
सिर्फ अपनेपन का एहसास ही एहसास हो

Good morning rose हम अपन पर गुरुर नहीं करते, याद

Good morning rose ईश्वर बस एक छोटी सी दुआ है

ईश्वर बस एक छोटी सी दुआ है
जिन लम्हों में मेरे सभी अपने मुस्कुराते हो
वो लम्हे कभी खत्म न हो खुशियों का कोई रास्ता नहीं,
खुश रहना ही रास्ता है

शुभ मूहुर्त का इंतज़ार
कभी न करें, हम आज
ज़िन्दा हैं उससे बड़ा
शुभ दिन क्या हो सकता है

फर्क होता है खुदा और फकीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर मे,
अगर कुछ चाहो और वो ना मिले,
तो समझ लेना की कुछ और अच्छा
लिखा है तकदीर मे

फूलों जैसे लबों पर हंसी हो
ना कोई गम ना कोई बेबसी हो
हमारी दुआ है भगवान से
जहां आप रहो वहां बस
खुशी ही खुशी हो

Good morning rose हम अपन पर गुरुर नहीं करते, याद

Good morning single rose

प्यारा सा फूला सिर्फ
आप के लिए आप के चेहरे की
रौनक कभी न फीकी हो आप फूलों
की तरह हमेशा मुस्कुराते रहे

इंसान के शरीर का सबसे,
खुबसुरत हिस्सा “दिल है,
अगर वो ही साफ
नही हो तो चमकदार चेहरा
भी किसी काम नही..!

Good morning rose हम अपन पर गुरुर नहीं करते, याद

संसार मे कोई भी मनुष्य
सर्वगुणसंपन्न नहीं होता है…
इसलिए कुछ कमियों को,
नजर अंदाज करके रिश्तें बनाए रखे

🌷Good morning rose 🌹

कम करो तो फल मिलता है
आज नही तो कल मिलता है
जितना गहरा अधिक कुआँ हो
उतना मीठा जल मिलता है
जीवन के हर कठिन प्रश्न का
जीवन से ही हल मिलता हैं..!

Good morning rose हम अपन पर गुरुर नहीं करते, याद

🥀🌞Good morning rose 🌹

 संस्कार बताते है कि आपकी परवरिश कैसी है आप की परवरिश बताती है आपका परिवार कैसा है

1 thought on “Good morning rose | हम अपन पर गुरुर नहीं करते, याद”

Leave a Comment