Romantic good morning shayari | हमारे दिल में रहने वाले जरा

शेयर करे

Romantic good morning shayari हमारे दिल में रहने वाले जरा

हमारे दिल में रहने वाले जरा
दिल की बात समझ लो ना
हम थोडें से जिद्दी हैं माना तुमसे
हैं लडते और झगडते हैं लेकिन ये
बिलकुल सच हैं तुमसे बेपनाह
मोहब्बत करते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गुड मॉर्निंग शायरी फोटो 2021 प्यार और तकदीर कभी साथ-साथ

प्यार और तकदीर कभी साथ-साथ नहीं चलते,
क्योंकि जो तकदीर में होते है
उनसे कभी प्यार नहीं होता,
और जिससे हमे प्यार हो जाता है
वह तकदीर में नहीं होता।

दिल से दिल की दूरी नहीं होती,
काश कोई मजबूरी नहीं होती,
मिलने की तमन्ना तो बहुत है,
लेकिन कहते है हर तमन्ना पूरी नहीं
होती।

Good Morning Shayari Zindagi खुदा की फुर्सत में एक पल

खुदा की फुर्सत में एक पल आया होगा,
जब उसने तुझ जैसा प्यारा इंसान बनाया होगा,
न जाने कौन से दुआ कुबूल हुई हमारी,
जो उसने मुझे तुझसे मिलाया होगा.

तेरा एक फोन आने से जो
खुशी मुझे मिलती है वह मुझे
दुनिया की सबसे बड़ी खुशी
लगती है

Romantic good morning shayari हमारे दिल में रहने वाले जरा

नहीं रहा जाता है तुम्हारे बिना इसलिए
बार-बार तुम्हें हम मेसेज करते हैं…
वरना हमें कोई शौक नहीं है
तुम्हें यू सताने का …

दिल से दिल्लगी हम किया नहीं
करते,अपना दिल किसी और को
दिया नही करतेbवो तो आप पसंद आ गये वरना
इतना प्यार किसी को किया नहीं। करते

गुड मॉर्निंग दोस्तों के लिए शायरी हजारो मेहफिल है लाखो मेले है,

हजारो मेहफिल है लाखो मेले है,पर जहा तुम नहीं
वहा हम अकेले है जिन्दगी में बार-बार सहारा
नही मिलता, बार-बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो पास है उसे संभाल के रखना क्योंकि कोई एक बार खो जाए तो वो फिर दोबारा नही मिलता..

आंखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरजू में,
फिर केसे ना कहूं मेरी जान ही तुम।

बुद्धिमान इंसान आपका दिमाग
रवोलता है सुंदर इंसान आपकी आंखें
रवोलता है लेकिन परवाह करने वाला इंसान
आपका हृदय रवोल देता है

Romantic good morning shayari हमारे दिल में रहने वाले जरा

प्यार का मतलब सिर्फ उन्हें
पाना नहीं होता
उनकी खुसी के लिए खुद को
कुर्बान कर देना भी प्यार होता है

रोमांटिक गुड मॉर्निंग किसी के प्यार करने की आदत को

किसी के प्यार करने की आदत को
उसकी कमजोरी मत समझना,
अगर वो हद से ज्यादा प्यार कर सकता है
तो वक़्त आने पर
हद से ज्यादा नफ़रत भी कर सकता है…!!

कहते हैं कि औरत की उम्र और पुरुष की कमाई
कभी नहीं पूछनी चाहिए।
उसका अच्छा सा कारण यही है,
कि औरत कभी अपने लिए नहीं जीती।
और पुरुष कभी अपने लिए नहीं कमाता।

आती है जब याद तेरी तो तेरी
यादों में हम खो जाते है
आजकल तुझे सोचते-सोचते ही
हम सो जाते है

रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दों से नहीं,
२ नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए
दिला नहीं!!

प्रेमिका को गुड मॉर्निंग मैसेज विश्वास किसी पर इतना करो

विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हारे साथ
छल करते समय खुद को दोषी समझे और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन मे
सदैव तुम्हे खोने का डर रहे !

Romantic good morning shayari हमारे दिल में रहने वाले जरा
Romantic good morning shayari हमारे दिल में रहने वाले जरा

Romantic good morning shayari हमारे दिल में रहने वाले जरा

आपकी कमी से मेरा दिल उदासल
हैं, पर मुझे तो आपसे
मिलने की आस आस हैं..
जखम नहीं पर दर्द का एहसास है,
ऐसा लगता है है जैसे
दिल का एक पास हैं टुकड़ा आपके

LOVE IS LIVE कौन कहता है,
महोब्बत बर्बाद करती है.
अरे यारों कोई निभाने वाला हो तो
दुनिया याद करती है।

उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं
झूठ कहूं तो सब कुछ है मेरे पास
और सच कहूं तो तेरे सिवा कुछ नहीं है खास

खुदा भी न जाने कैसे रिश्ते
बना देता है अंजानो को दिल में
बसा देता है जिनको हम जानते भी न थे
unhe jan se bhi jyada banadeti hai

Romantic good morning shayari हमारे दिल में रहने वाले जरा
Romantic good morning shayari हमारे दिल में रहने वाले जरा

नादान सी मोहब्बत है मेरी निभा लेना
कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक
जाएंगे और कभी हम नाराज हुए तो
तुम सीने से लगा लेना।

to muskrayenge jarur magar
pyarse gale lagayenge to
निभायेंगे जरूर राह में कितने कांटे क्यूं न हो,
आवाज अगर दिल से दोगे तो
आएंगे जरूर।

दिखावे की मोहब्बत से बेहतर है,
हमसे नफरत कीजिए
हम सच्चे जज़्बातो की बड़ी कदर
करते है

Romantic good morning shayari हमारे दिल में रहने वाले जरा

मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी
चाहे तुम नाराज रहो चाहे बेरुखी दिखाओ
चाहे तो नजरअंदाज करो या भूल जाओ