Good morning Mithe shabd aur achchhi vyavahar ensan ko badshah bana dete hai ke paiso se enshan dhanvan nahi hota aasali dhanavan vo hai jisake pas achchhi soch madhur vyavahar aur sundar vichar hai Good Morning Wishes
मीठे शब्द और अच्छा व्यवहार
इंसान को बादशाह बना देते है
केवल पैसों से इंसान धनवान नहीं
होता असली धनवान वो है जिसके पास
अच्छी सोच मधुर व्यवहार
और सुंदर विचार है
जिंदगी मिली है जीने के लिए, उसको हंस के जियो,
क्योकि आपको खुश देखकर हम भी तो
खुश होते हैं,
एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए
यह स्वीकार करना भी जरुरी है।
कि सब कुछ सबको नहीं मिल
सकता…!
Good morning message
ज़िद, गुस्सा, गलती, लालच और अपमान
खर्राटों की तरह होते हैं, जो दूसरा करे, तो चुभते हैं
परन्तु स्वयं करें तो, एहसास तक नहीं होता।
गीता और समुद्र दोनों ही
गहरे हैं पर दोनों की
गहराई में फर्क है, समुद्र
की गहराई में इंसान डूब
जाता है और गीता की
गहराई में इंसान तैर जाता
है.!!
Good morning mithe shabd aur achchhi vyavahar
अच्छी बातें
किसी के कहने से अगर
“अच्छा” या “बुरा” होने लगे तो
यह दुनिया या तो “जन्नत” बन जाए
या पूरी तरह से “जहन्नम”
इसलिए यह ध्यान ना दें कि
कौन क्या कहता है
बस वही करें जो “अच्छा” और
“सच्चा” हो!!
Good morning कुछ चीजें समीप जाने से
कुछ चीजें समीप जाने से
बिना माँगे ही मिल जाती हैं
अग्नि से गर्माहट
बर्फ से शीतलता
और गुलाब से सुगन्ध
ईश्वर से भी कुछ माँगिये मत
बस निकटता बढाईये
सब कुछ बिना माँगे मिलने लगेगा
विरेन्द्र सिंह
Good morning mithe shabd aur achchhi vyavahar
जीवन एक अजीबोगरीब रेस
है,जीत गये …
तो अपने पीछे रह जाते हैं …
और हार गये तो अपने साथ
छोड़ देते हैं…
सुप्रभात संदेश
मैं रास्ते से गुजर रहा था कि
सामने से एक परिचित मिल गए
उन्होंने मुझसे कहा मजे में हो
मैंने जवाब दिया आनंद में हूँ
तो उन्होंने कहा दोनों में क्या
फर्क है तो
परिचित को बताना पड़ा कि
मजे के लिए पैसा चाहिए और
आनंद के लिए परिवार और मित्र
चाहिए!
मीठे शब्द और अच्छा व्यवहार ही,
इंसान को बादशाह बना देते हैं !
केवल पैसों से आदमी
धनवान नहीं होता, vsyadav
असली धनवान वह है जिसके पास,
अच्छी सोच, मधुर व्यवहार,
सुन्दर विचार हैं !!
Beautiful Good Morning Images
इस प्यारी सी सुबह का हर
उजाला तुम्हारे साथ हो
आपके जीवन का हर एक पल
आपके लिए खास हो
हम तो दिल से दुआ करते है
आपके लिये सारी खुशियाँ
आपके कदमों के आसपास हो
जीवन एक संगीत है इसे
गुनगुनाते रहिये….
हालात चाहे जैसे भी हो हमेशा
मुस्कुराते रहिये..
इस नयी सुबह* का यह नया
नजारा लेकर आयी यह ठंडी हवा
पेगाम हमारा उठो नींद से तेयार हो जाओ
खुशियों 9 से भरा हो यह दिन…..
तुम्हारा!!!
Beautiful Good Morning Images दिल से निकले दुआ हमारी,
दिल से निकले दुआ हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको खुशियाँ
सारी नाम ना दे खुदा आपको कभी
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी…
खुबसूरत होते है वो पल जब
पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहें पर अपने तो
अपने होते है !!
जीवन में हम कितने ही व्यस्त
क्यों न हो हर सुबह अपनों की
याद आ ही जाती है
Good Morning Wallpaper
मगलमय शुभ शनिवार सुखद मधुर प्रभात..
रावन के बंधन से मुक्त करवाने के कारण शनि ने
हनुमानजी से प्रसन्न हो कर यह वचन दिया था की
जो कोई हनुमानजी की भक्ति करेगा उसके ऊपर
कभी भी शनी की वक्र दृष्टी नहीं पड़ेगी।
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का
खेल है कभी नफरत तो
कभी….दिलों का मेल है बिक
जाता हर रिश्ता इस दुनिया में
बस एक दोस्ती ही है
जोNot For Sale है!
Good Morning all Images
जिन्दगी में आप जो करना चाहते
है, वो जरूर कीजिये, ये मत
सोचिये कि लोग क्या कहेंगे।सुप्रभात
क्योंकि लोग तो तब भी कुछ
कहते है, जब आप कुछ नहीं करते।
जीवन में कभी किसी से अपनी
तुलना मत करो.
आप जैसे हैं.सर्वश्रेष्ठ हैं…
ईश्वर की हर रचना अपने
आप में सर्वोत्तम है.
अदभुत है..!
Lovely Good Morning Images
जब तक ये धरती है
ये सूरज यूं की निकलता रहेगा।
दोनो हाथ फैलाकर मालिक से दुआं करती हुं
पका जीवन सदा खुशियों से महकता रहेगा।
दीपक मधुरविचार
जिंदगी एक कविता है गुनगुनाते रहिये,
मुश्किलें हो हजार फिर भी मुस्कुराते रहिये..