Good Morning Flowers | ऐ सुरज मेरे अपनो को पैगाम देना,

शेयर करे

Good Morning Flowers ऐ सुरज मेरे अपनो को पैगाम देना,

ऐ सुरज मेरे अपनो को पैगाम देना,
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना,
जो भी पढे मेरे इस प्यारे से SMS को,
उसके चेहरे पर मिठी सी good morning followers मुस्कान देना। जिन

चला जारे मैसेज बन के गुलाब,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अपर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझा लेना की मेरे लिए,
वक्त नहीं था उनके पास।

Good Morning Images new

खुबसूरत सा एक पल
क़िस्सा बन जाता है…
जाने कब कौन जिन्दगी का
हिस्सा बन जाता है..
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं
जिनसे कभी ना टूटने वाला
रिश्ता बन जाता है…!”

Good Morning Flowers ऐ सुरज मेरे अपनो को पैगाम देना

जीवन में सपनों के लिए कभी अपनों से
टूर मत होना क्योंकि अपनों के बिना
जीवन में सपनों का कोई मोल नहीं

Sweet Good Morning Flowers

मित्रता कोई स्वार्थ नही बल्कि एक
विश्वास है जहां सुरव में हंसी-मजाक
से संकट तक साथ देने की
जिम्मेदारी होती है

यूं तो जिंदगी में आवाज देने वाले,
ढेरों मिल जायेंगे …….!!
लेकिन बैठिए वहीं,जहां
अपनेपन का अहसास हो…..!!

सूशन टु उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना

दूर रहते हैं मगर दिल से दुआ करते हैं
दोस्ती का फर्ज हम घर बैठे अदा करते हैं
आपकी याद को हम सदा साथ रखते हैं
सुबह हो या शाम
बस आपको याद करते हैं

रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है….
सितारों की जरूरत आसमान
को होती है…..
आप हमें भूल न जाना क्योंकि
दोस्त की जरूरत हर इंसान
को होती है…..

Good Morning Flowers ऐ सुरज मेरे अपनो को पैगाम देना,
Good Morning Flowers ऐ सुरज मेरे अपनो को पैगाम देना,

में की महक हो।
पहली किरण में चिड़ियो
की चहक हो।
जब भी आप अपनी पल्खें
खोलो। उन पलखो में खुशियों की
झलक हो।

सुबह होने पर जो इंसान
सबसे पहले याद आता है
वो जिंदगी का सबसे कीमती
इंसान होता ह और वो आप है
आज का दिन आपके लिए
खुशियों से भरा हो.

Good Morning Flowers Pictures for Whatsapp

नयी-नयी सुबह, नया-नया सवेरा
सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा
खुले आसमान में सूरज का सवेरा
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा
सोमवार सुबह की प्यारी
प्यारी ठंडी ठंडी

Good Morning Flowers ऐ सुरज मेरे अपनो को पैगाम देना,

रिश्ते बनते रहें इतना ही बहुत हैं,
सब हंसते रहें इतना ही बहुत हैं,
हर कोई, हर वक्त साथ नहीं रह सकता,
एक दूसरे को याद करते रहें
इतना ही बहत हैं!

हर खामोशी में एक बात होती है
हर दिल में एक याद होती है
आपको पता हो या न हो
लेकिन हर रोज आपकी
खुशी के लिए रब से फरियाद होती है

Good Morning Flowers love

जिंदगी को खुश होकर जियो,
क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही
नहीं ढलता आपकी अनमोल
जिंदगी भी ढलती है!

बहुत आगे तक चलते हैं वो रिश्ते, जो दिल
से जुड़े होते हैं,भले रहे चाहे कितने दूर, पर
दूर रहकर भी वो, दिल के करीब रहते हैं……

Good Morning Flowers ऐ सुरज मेरे अपनो को पैगाम देना,

शाखा पे बैठा पंछी
कभी भी डाल हिलने से नहीं
घबराता क्योंकि पंछी डाली पर
नहीं अपने पंखो पे भरोसा
करता हैं

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
9. हर कोई आप
की तरह अनमोल नहीं

राहत भी अपनो से मिलती है
और चाहत भी अपनों से
मिलती है अपनों से कभी रूठना नहीं
क्योंकि मुस्कुराहट भी अपनों से
मिलती है

Good Morning Flowers Bunch

अमूल्य संबंधों की तुलना
कभी धन से न करें। क्योंकि
धन दो दिन काम आयेगा,
जबकि संबंध उम्र भर काम आयेंगे

Good Morning Flowers ऐ सुरज मेरे अपनो को पैगाम देना,
Good Morning Flowers ऐ सुरज मेरे अपनो को पैगाम देना,

Good morning followers

यूँ तो कन्यादान और रक्तदान
आज के जमानेमेसर्वश्रेष्ठ
मगर आनेवाले समय में
रिश्तों को बचाने के
लिए वक्तदान अपनी कैलिएसबसे
कीमतीदाना होगा good morning followers

रिश्तों की कद्र करनी हो
तो वक्त रहते कर लीजिये
वरना बाद में सूखे पेड
को पानी देकर हरियाली
की उम्मीद करना बेकार है

जब आप अपनी चिंता को
आस्था में परिवर्तित कर देते हैं
तब ईश्वर भी आपके
संघर्ष को आशीर्वाद में
बदल देते हैं

Leave a Comment