Alone sad status काश हमारी जिंदगी में भी कोई ऐसा होता
काश हमारी जिंदगी में भी कोई ऐसा होता जो गले लगाकर कहता Alone sad status अरे औ पागल रोया मत कर तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है
अभी हम बैठ जाओ ना ! बहुत सी बात बाकी हैं हालात बाकी हैं , अभी जज़्बात बाकी हैं
सुनो ! तुम क्यूं सताते हो! मुझे कितना रूलाते हो
मुझे तुम से मोहब्बत हैं, मुझे क्यूं आज़माते हो ?
तुम्ही को याद करते हैं, तुम्ही को प्यार करते है
मेरी तो ज़िंदगी तुम हो ! समझ तुम क्यूं नहीं पाते हो ?
मेरी तो हर खुशी तुमसे, मेरी तो ज़िंदगी तुमसे,
मेरी हर आरजू तुमसे, मुझे तुम क्यूं इतना सताते हो ?
नदी जब किनारा
छोड़ देती है
राह की चट्टान तक तोड़ देती है
बात छोटी सी अगर चुभ जाए
दिल में तो
जिंदगी के रास्तों को भी
मोड़ देती है
कौन कहता है की मैं पसंद
नहीं किसी को.. मुसीबतों
से पूछो; कितना चाहती है वो
मुझे..
लगा था कि जिंदगी में एक
सच्चा प्यार करने वाला मिल गया
पर उम्मीद ना थी कि वही
हमें धोखा दे जायेगा।
मुझे किसी के बदल जाने का
कोई गम नही
बस कोई था जिससे
ये उम्मीद नही थी
इंसान को अपनी औकात का तब पता
चलता है जब उसे वहाँ से
ठोकर मिले जहाँ उसने सबसे ज्यादा
भरोसा किया हो….
आज खुदा ने फिर पूछा
तेरा हंसता चहरा उदास क्यूं है
तेरी आंखों में प्यास क्यूं है
जिस के पास तेरे लिए वक्त नहीं,
वही तेरे लिए खास क्यूं है..!!

काश कोई होता जो गले
लगा करकहे की
पागल रोया ना कर
मुझे भी तेरे दर्द से दर्द
होता है
निदेगी देसी गुजर रही है
की Mood Off होने पर भी
मुस्कुराना पड़ता है
ताकि किसी को पता ना लगे..
“मैं तकलीफ में हूँ
कदर और वक्त
भी कमाल के होते है
जिसकी कदर करो
वो वक्त नहीं देता है
और जिसको वक्त दो
वो क़दर नही करता है
ज़िन्दगी में खुशियों का पता नहीं
पर दर्द टाइम पर मिलता है!
कभी-कभी हम किसी के लिए उतना जरूरी
भी नहीं होतें जितनी हम सोच लेते हैं।
अगर हमसे प्यार में कोई
गलती हुई हो तो
खुदा से दुआ में मेरी मौत
मांग लेना
सबक़ ज़िंदगी ने सिखाया है मुझे
हर अपने ने रुलाया है मुझे
कोई अपना अपना नहीं होता
ये भी एक अपने ने सिखाया है मुझे
डालकर आदत बेपनाह मोहब्बत की,
अब वो कहते है की समझा
करो वक्त नहीं है
दुनिया को झूठे लोग ही
पसंद आते हैं।।
थोड़ी सी सच्चाई कह देने से
आजकल अपने ही रूठ
जाते हैं..!!
Alone sad status काश हमारी जिंदगी में भी कोई ऐसा होता
इतिहास गवाह है जो सच्चा होता है,
वह अकेला होता है,
इसीलिए शायद सच्चाई का रास्ता
लम्बा होता है।
बीते लम्हों की यादें
ज़रा संभाल कर रखना..
हम याद तो आयेगें पर
लौट कर नहीं आयेंगे..।।
सच्चा प्यार वो लोग समझ सकते है
जो किसी का प्यार पाने के लिए
तरस चुके हो
कर भी देख लिया,डी
और रो कर भी देख लिया,
किसी को पा कर और खो कर भी
देख लिया,
ज़िन्दगी वही जी सकता है,
जिसने अकेले जीना सिख लिया।
मैंने सब कुछ छोड़कर जिसे
अपना वक्त दिया,
आज उसके पास सिर्फ मुझे
छोड़कर सबके लिए वक्त
वक्त हैं..!
दिल तोड़ कर..
ये मत सोचना की तुमको भूल
जायेंगे..
मोहब्बत की थी हमने तुम्हारी तरह
Time Pass नहीं..
तुम तो इग्नोर कर देते हो
कभी सोचा है,
सामने वाला कितनी
उम्मीद से मैसेज करता है।
होगा तुझे भी मेरी कमी का
अहसास एक बार मुझे मर तो
जानें दे।।
कितने मासूम होते है ये आँसू भी
ये गिरते उनके लिए है
जिन्हे परवाह तक नहीं होती..
Alone sad status काश हमारी जिंदगी में भी कोई ऐसा होता
बैठ कर खामोश अब हम तुम्हें
आजमाएंगे,देखते है अब हम
तुम्हें कब याद आएंगे।
कभी कभी वो इंसान ही
हमे रुला देता है
जिसकी खुशियों के लिए
हम अपनी खुशी भूल
जाते हैं
बिछड़ने का तो वो पहले ही,
इरादा कर चुके थे..
उन्हें तो बस मेरी तरफ से,
कोई बहाना चाहिए था…
सुना था दर्द का अहसास
अपनों को होता है….
पर जब दर्द ही अपने दे तो
अहसास कौन करे….!
भूल ना पाओगे कभी
मेरे प्यार को ज़िन्दगी भर
क्यूंकि मेरे प्यार मे कमी ज़रूर होगी
मगर बेवफ़ाई नहीं।
मेरे दिल को अब किसी
से गिला नहीं!
मन से जिसे चाहा वो मुझे
मिला नहीं!
बदनसीबी कहू या वक़्त
की बेवफाई!
अंधेरे में एक दीपक
मिला पर वो भी जला नहीं!
जब किसी को पता चल जाता
है कि हम उनके बिना नहीं रह सकते
तब उनके भाव और ज्यादा
बढ़ जाले मले।
Alone sad status काश हमारी जिंदगी में भी कोई ऐसा होता
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,
हम अकेले थे अकेले ही रह जाते हैं,
दिल का दर्द किससे दिखाए,
मरहम लगाने वाले ही ज़ख़्म दे जाते हैं.
मैं मर भी जाऊँ तो उसे खबर
भी ना होने देना दोस्तो
बहुत व्यस्त शख्स है वो कही
उसका वक़्त बर्बाद न हो जाये
काश कोई होता हमारा भी जो
गले लगा कर पूछता,
क्यों इतने उदास रहते हो
आजकल।
इतना दर्द, तो ख़ुदा ने भी नहीं लिखा होगा,
मेरी क़िस्मत में, जितना दर्द तुने मुझे प्यार
से दे दिया।



