Sad girl status | अब ना किसी का दिल दुखाएंगे अब ना किसी

शेयर करे

Sad girl status अब ना किसी का दिल दुखाएंगे अब ना किसी

अब ना किसी का दिल दुखाएंगे अब ना किसी पे हक जताएंगे, अब यूंही खामोश रहकर Sad girl status ये दो पल की जिंदगी बिताएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Sad shayari status

जिन्दगी को तन्हा
वीरानो में रहने दो….!!
ये वफा की बातें,
ख्यालों में रहने दो….!!
हकीकत में आजमाने से.!
टूट जाते हैं थिल अबसर….!!

जिनकी याद में हम दीवाने हो गए
वो हम ही से बेगाने हो गए
शायद उन्हें तलाश है अब नये
प्यार की क्यूंकि उनकी नज़र में हम
पुराने हो गए!

खुद पर बीते तो दर्द और दूसरों पर बीते तो
ड्रामा अरे वाह रे! मतलबी जमाना।

हमे पता है तुम्हारी मोहब्बत में जहर था
लेकिन पिलाने में इतना प्यार था कि हम
ठुकरा न सके

Sad girl status अब ना किसी का दिल दुखाएंगे अब ना किसी

कुछ लोगों की जिंदगी में
खुशियाँ लिखी ही नहीं होती
शायद मैं भी उन्ही में से एक हूँ….

किसी को कितना भी अपना क्यों ना
मान लो लेकिन वो आपको
एक दिन अजनबी होने का अहसास
दिला ही देगा…

नही चाहिए किसी की
झूठी हमदर्दी..!!हम खुश है।
अपनी तकलीफों के साथ..Sad girl status

Sad girl status अब ना किसी का दिल दुखाएंगे अब ना किसी

अपनी बेरुखी थोड़ी सी कम करदो वरना
किसी दिन हम मरजाएंगें और तुमसमझोगें
Offline हैं हम..

बाकिस्मत और हालात
खराब हो तो,
बहुत कुछ सुनना और सहना
पड़ता है..

कभी कभी किसी के शब्द
इतने चुभ जाते है
फिर हम चुप से हो जाते है
और सोचते है
क्या वाकई हम इतने बुरे है

Sad girl status कभी कभी किसी के शब्द

Sad girl status अब ना किसी का दिल दुखाएंगे अब ना किसी

मुझसे मोहब्बत करने की कोशिश मत करना,
बड़ी बेरहमी से छोड़ा है किसी ने
तड़पने के लिए..!

मोहब्बत की तड़प वही
जान सकता है जिसने
किसी से सच्चा प्यार किया हो….
क्योंकि सच्ची मोहब्बत मे
कुछ मिले या ना मिले
दर्द और आतूं जरुर मिलते है..

बहुत परेशान करतीं हैं ना
तुम्हें मेरी बातें….
देखना एक दिन मेरी खामोशी तुम्हें
रूला देगी…..!!!

Sad girl status अब ना किसी का दिल दुखाएंगे अब ना किसी

Sad girl status अब ना किसी का दिल दुखाएंगे अब ना किसी

“कड़वा है पर “सच है।
“वहम”निकाल दो कोई
“प्यार”करता है…
जो “रुला”सकता है वो “भूला भी
सकला है…

प्यार पता है कब
है मिलता है…?
जब कोई पहले जी भर
के प्यार करे और बाद
में बदल जाये तब दिल
नही हिम्मत टूट जाती है
यार…

नफरत सी हो गई है, इस
जिंदगी से…अब बस
आखिरी…दिन का इंतजार है

Sad girl status अब ना किसी का दिल दुखाएंगे अब ना किसी

मेरी Love story सबसे अलग है,
सारा दिन बात करने के लिए
तरसते हैं,और जब बात होती है तो
लडाई हो जाती है.!

कोई हमारी तरह चाहे तो बता देना
कोई हमारी तरह सताए तो बता देना
मोहब्बत तो कर लेगा कोई भी आपसे
कोई हमारी तरह निभाए तो
बता देना…

मेरे अपने न ही बना तो अच्छा
हैं कयोकि
बदल तुम जाते हो नफरत खुद
से हो जाती हैं

Sad girl status

Sad girl status अब ना किसी का दिल दुखाएंगे अब ना किसी

छुट जाएगी तेरी भी जिद की
आदत उस दिन
जब हम एक दिन तुम्हे बिन
बताए मर जाएंगे

जब लोग रास्ता अलग
करने का फैसला कर लेते
है तो सबसे पहले वो
बातचीत करना कम कर
देते है!!

ना जाने कौन सी शिकायतों का
हम शिकार हो गए
जितना दिल साफ रखा उतना
गुनहगार हो गए।

Sad girl status अब ना किसी का दिल दुखाएंगे अब ना किसी

Sad girl status अब ना किसी का दिल दुखाएंगे अब ना किसी
Sad girl status अब ना किसी का दिल दुखाएंगे अब ना किसी

बहुत बुरा लगता है,
ये देखकर कि हमसे घंटो
बात करने वाले के पास आज
हमारे लिए एक मिनट भी
समय नहीं हैं..!!
हमारे लिहाले के

रोती हुई आँखें कभी
झूठ नही बोलती
क्युकी आँसू तभी आते
जब कोई अपना दर्द देता हैं..

बहाने क्यों ढूंढते हो मुझसे
दूर जाने का साफ कह दो की अब मन
नहीं करता बात करने का

बहाने क्यों ढूंढते हो मुझसे दूर जाने का साफ कह दो की

अगर तुम्हें खुशी मिलती है हमसे
बात ना करके तो हम दुआ करते है
कि तुम्हारी खुशी कभी कम ना हो

तू मेरे बिना ही खुश
तो शिकायत कैसी
अब मैं तुझे ख़ुश भी ना देखू
तो मोहब्बत कैसी

ये बात सच है
जब किसी की ज़िन्दगी मे
नए लोग आ जाते है
तो वो पुराने लोगो की अहमियत को
भूल जाते है ।

सच्चे हैं तभी तो अकेले हैं
अगर धोखेबाज, गद्दार, झूठे और
दोगले होते तो..!
आज हमारे पास भी भीड़
होती..!!

Sad girl status अब ना किसी का दिल दुखाएंगे अब ना किसी

सोचा ही नहीं था..जिन्दगी में
ऐसे भी फ़साने होगें,
रोना भी जरूरी होगा..और
आँसू भी छुपाने होगें.!

आज कल धोखा भी लोग बड़े
धोखे से देते हैं…
इधर प्यार जताते हैं और दिल
कहीं और लगाते हैं…

आज कल धोखा भी लोग बड़े धोखे से देते हैं...

मेरे गुस्से पर गुस्सा करने वाले
ही मिले हैं मुझे ७
मानाने वाला तो कोई नहीं मिला
मुझे 9

जिनकी याद में हम दीवाने हो गए
वो हम ही से बेगाने हो गए
शायद उन्हें तलाश है अब नये
प्यार की क्यूंकि उनकी नज़र में हम
पुराने हो गए!

मेरा भी एक सपना था कि
मेरी जिन्दगी में एक ऐसा
इंसान हो जो मुझे मेरी तरह
चाहे पर बाद में पता चला कि सपना
चाहे दिन का हो या रात का, कभी
सच नहीं होता!

अब ना किसी का दिल दुखाएंगे
अब ना किसी पे हक जताएंगे,
अब यूंही खामोश रहकर
ये दो पल की जिंदगी बिताएंगे।

जो इंसान आपको
रोता हुआ छोड़दे
यकीन मानिए वो कभी
आपका नहीं हो सकता

Sad girl status अब ना किसी का दिल दुखाएंगे अब ना किसी

Sad girl status अब ना किसी का दिल दुखाएंगे अब ना किसी

कुछ रिश्ते इसलिए भी
टूट जाते हैं क्यों की
एक इंतजार करता रहता है
और दूसरे को फिक्र नहीं होती

डाल कर आदत बेपनाह
मोहब्बत की..
अब वो कहते है की
समझा करो, वक़्त नहीं है…

मैंने सारी दुनियाँ को छोड़कर
जिसे अपना वक़्त दिया
आज उसके पास सिर्फ मुझे छोड़कर
सबके लिए वक़्त है

जिंदगी रही तो हर दिन
तुम्हें याद करते रहेंगें
जिस दिन याद करना भूल गए
तो समझ लेना
अब खुदा ने हमें याद कर लिया है ने

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागू मुझे ऐसी नींद सुला दे।

टेंशन कहती है
खुदखुशी कर ले…लेकिन
दिल कहता है नहीं
“माँ ” बहुत रोएगी यार….

बस एक मेरी मोहब्बत ही
ना समझ पाए तुम
बाकी मेरी हर गलती
का हिसाब बराबर रखते हो

इतना भी बुरा
मत समझो हमें
हमे दर्द सहने की आदत है
दर्द देने की नहीं

मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम
थे और आज रुलाने की वजह
सिर्फ तुम हो।

कभी वक़्त मिले तो
सोचना जरूर!
वक़्त और प्यार के अलावा
तुमसे मांगा ही क्या था!

तुम्हारी और हमारी रात मे बस
फर्क इतना है
तुम्हारी सो के गुज़रती
हमारी रो के गुज़रती है

Sad girl status अब ना किसी का दिल दुखाएंगे अब ना किसी

अगर मेरी बाते बुरी लगी हो तो अपनी दुआओं में मेरे लिए मौत मांग लेना

Comments are closed.