True whatsapp status in hindi | संसार में सभी एक जैसे नहीं है,
संसार में सभी एक जैसे नहीं
है, इसलिए जिसने तुम्हारा
साथ दिया उसका साथ
दो और जिसने त्याग दिया उसे
तुम भी त्याग दो..True whatsapp status in hindi
अब मत खोलना मेरी जिंदगी की
पुरानी किताबों कों जो थी,….
वों मैं रहीं नहीं, जो हूं वों किसी को
पता नहीं…!!
कुछ यूं ही चलेगा
तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर,
मिल जाये तो बातें लम्बी,
न मिलें तो यादें लम्बी
प्यार हुआ तो भी ऐसे इंसान से हुआ
जिसे भूलना बस में नहीं और पाना
किस्मत में नहीं।
उजालो में मिल ही जाएगा कोइ
ना कोई…!! तलाश उसकी करो
जो अंधेरों में भी साथ दे सुप्रभात.
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है,
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है,
जब जमाना ही पत्थर दिल है,
फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है।
किसी ने हमसे पूछा इतने छोटे से दिल में
इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते हैं
हमने कहा वैसे ही जैसे छोटी सी हथेली में
ज़िन्दगी की सारी लकीरें समां जाती हैं
आप दूर हो लेकिन दिल में यह
एहसास होता है,
कोई ख़ास है जो हर वक़्त हमारे
दिल के पास रहता है,
वैसे तो करते हैं याद हम सबको,
लेकिन आपकी याद का एहसास
हमेशा ख़ास होता है ।
एक अलग ही पहचान बनाने की
आदत है मेरी..!
तकलीफ़ों में भी मुस्कुराने की
आदत है मेरी..!!
एक ज़माने में अपनो के
कांटे निकाले जाते थे, अब
तो अपनो के रास्तों में कांटे
बिछाए जाते हैं।
अगर कोई आपकी कीमत ना समझे
तो निराश मत होना क्योंकि
कबाड़ के व्यापारी को हीरे की
परख नही होती!
गुलाम बनकर जिओगे तो.
कुत्ता समजकर लात मारेगी
तुम्हे ये दुनिया
नवाब बनकर जिओगे तो,
सलाम ठोकेगी ये दुनिया….
“दम” कपड़ो में नहीं,
जिगर में रखो….
अँधेरे में जला करते हैं
फूल तो काँटो में खिला करते हैं
थक कर ना बैठ
ऐ मंज़िल के मुसाफिर
हीरे अक्सर कोयले में ही
मिला करते हैं…
जो आप सुनते है उस पर विश्वास
करने में जल्दबाजी न करे
क्योंकि झूठ सच से ज्यादा तेजी से
फैलता है।
जिसकी सोच में खुद्दारी की महक है,
जिसके इरादों में हौंसले की मिठास है,
और का स्वाद है उसकी पूरी जिन्दगी
महकता हुआ गुलाब है त में सच्चाई
उस आँसू से बचो जो
किसी का दिल दुखाने से
निकले और उस आँसू की कद्र
करो जो आपके लिए किसी की
आँख से निकले
ॐ के लिए पर तिरंगा लगाना य
लगाना.। लेकिन याद रहे 15 अगस्त
को धरती पर गिरा हुआ हर
तिरंगा उठा लेना
लोग कहते हैं कि किसी के चले जाने से
जिंदगी अधूरी नही होती।
मग़र ये भी सच है कि लाखों मिल जाने से,
उस एक शख्स की कमी पूरी नही होती।
याद रखना तेरे दुख तेरे ही रहेगे,
फिर चाहे तू इसको सुना सुना।
या उसको सुना। लोग सुन भी लेंगे,
झूठी हमदर्दी भी दिखा देंगे,
और फिर तेरी पीठ पीछे दुनिया के
सामने भी उड़ा देंगे…!!
शीशा और रिश्ता दोनों ही बड़े नाजुक होते हैं,
दोनों में सिर्फ एक ही फर्क है,
बेहतरीन पोस्ट के लिये नाइक करें हमारा पेज
Like तो बनता है yaar शीशा गलती से टूट जाता है और रिश्ता ग़लतफ़हमी से..
एक सच्ची दोस्ती को बरकरार रखने के लिए
जरूरी नहीं कि वो हर रोज़ बात करें या साथ रहें
जब तक रिश्ता दिल में होते हैं सच्चे दोस्त
कभी अलग नहीं होते..!!
दोस्ती यकीन पर टिकी होती है यह दिवार
बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है कभी
फुरसत मिले तो पढना किताब रिश्तों की
दोस्ती खून के रिश्तों से भी बड़ी होती है
True whatsapp status in hindi जब लोग आपको गलत बोलकर तोड़ना चाहे
जब लोग आपको गलत बोलकर तोड़ना चाहे
तब खुद से एक बात बोलना कि मैं गलत नहीं बल्कि भीड़ से अलग हूं।
फर्क होता है खुदा और फकीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर मे,
अगर कुछ चाहो और वो ना मिले,
तो समझ लेना की कुछ और अच्छा
लिखा है तकदीर मे.
इंसान का मन भी एक समुद्र है;
किसी को क्या मालूम कि
कितने हादसे और कितनी यादें
उसमें समाई हुई है..
सहयोग बहुत महंगी चीज़ है, हर
किसी से इसकी उम्मीद ना रखे क्योंकि
बहुत कम लोग ही दिल के अमीर होते है..
इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है
जिसे वह अपनी जिंदगी में
सबसे खास जगह देता है
इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए
क्योंकि पहाड़ों से निकली हुईं नदी ने
आजतक रास्ते में किसी से पूछा नहीं
कि समुद्र कितनी दूर हैं..!!
वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के
लिए पर जिन्दगी दोबारा नहीं मिलती वक्त
बदलने के लिए !!
हम अच्छे थे अच्छे है और अच्छे रहेंगे।
फिक्र तो वो करें जो बोलते कुछ हैं, करते
कुछ हैं दिखते कुछ हैं और होते कुछ हैं।
जीवन का सबसे बड़ा अपराध
किसी की आँख में आँसू
आपकी वज़ह से होना..!और
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि
किसी की आँख में आँसू
आपके लिए होना..!!
हम तो पागल हैं ना जी स्टेट्स में दिल
कि बात कह देते हैं वरना लोग ती गीता
पर हाथ रख कर भी सच हैं
जो आपकी भावनाओ को समझ
कर भी..! आपको तकलीफ देता हो..!
वो कभीं आपका अपना नहीं हों सकता !
कोई नाराज है तो रहो, जब हम
गलत है ही नहीं, तो किसी के पैरों में
गिरने का कोई मतलब नहीं…
गलतियां सुधारी जा सकती है
गलतफमियां भी सुधारी जा
सकती हैं मगर गलत सोच कभी
नहीं सुधारी जा सकती..
प्रभु श्रीराम कहते है
जो सच्चाई के रस्ते पर चलता है
परेशानी जरूर आती है
तू उसके जीवन में | लेकिन उनकी
नाव कभी डूबती नहीं है ।
सिधान से पूछा कि आज के समय में
सच्ची इज्जत किसकी होती है..??
विद्वान ने जवाब दिया कि
इज्जत किसी इंसान की नहीं
होती बल्कि जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म, इज्जत खत्म
यही दुनिया का रिवाज है
माता-पिताभले ही अनपढ़ क्यों ना हो लेकिन..!
शिक्षा और संस्कार देने की ज क्षमता..!
उनमें है वो दुनियाँ के किसी स्कूल में नहीं..!
फूल कितना भी सुन्दर हो
तारीफ खुशबू से होती हे
इंसान कितना भी बड़ा हो
कद्र है.
इस ग़लतफ़हमी में
की पहले जैसे हैं हम
बहुत कर ली लोगों की परवाह
अब जो जैसा है उसके लिए
वैसे है हम..!!
भरोसा एक ऐसी चीज है जिसके टूटने
पर कोई आवाज तो नहीं आती
लेकिन उसकी गूंज.. जीवन भर सुनाई
देती है..
ना गलत करते हैं ना गलत सहते
हैं, बुरे इसलिए हैं क्योंकि सच
कहते हैं.
दीबारी गर्म की हुई चाय और
समझौता किया हुआ रिश्ता
दोनों में पहले जैसी मिठास
कभी नहीं आती।
जब रिश्ता नया होता है….!
तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते है
और जब वहीं रिश्ता
पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर जानें का बहाना ढूंढ़ते है…!!
जब अपने ही परिंदे किसी और
के दाने के आदी हो जाए तो उन्हें
आजाद कर देना चाहिए
जिंदगी की हकीकत को हमने
बस इतना ही जाना है
दर्द में अकेले हैं और
खुशियां में सारा जमाना है ।
जीवन में जब भी कुछ
अकेला अकेला लगता
तो चाय से अच्छा साथी
कोई नहीं मिलता
खुशी देने वाले भले ही
अपने ना हो
लेकिन दर्द देने वाले
हमेशा अपने ही होते है…
आज परेशान हूं तो कल सुकून
भी आएगा…
रब तो मेरा भी है, आखिर कब
तक रुलाएगा
मेरे पास लाख परेशानियां हों
पर यकीन करो
तुम्हारा एक मैसेज मेरे चेहरे पर
मुस्कान ला देता है
काश हम sms होते एक क्लिक में
तुम्हारे पास होते,
भले तुम हमे डिलीट कर देते,
पर कुछ पल के लिए हम तुम्हारा
एहसास तो होते !!.
जिंदगी में सब कुछ छोड़
देना लेकिन मुस्कुराना
और उम्मीद कभी मत छोड़ना
इन्सान की सबसे बड़ी हार तब हो जाती है,
जब उसे पता चलता है की
जिसे हम अपना सब कुछ समझते है…
उसके लिए हम कुछ भी नहीं है…
बढ़ती उम्र का इश्क
और ढलती उम्र की
ख्वाहिश खूबसूरत चहेरा
नही खूबसूरत साथ ढूंढता है..!
बस एक मेरी मोहब्बत ही
ना समझ पाए तुम
बाकी मेरी हर गलती
का हिसाब बराबर रखते हो
ऐसा क्यों होता है प्यार में
पहले जान बनाते हैं
फिर जान कहते हैं
फिर जीते जी जान से
मार देते हैं ।।
सारे रिश्ते को निभा कर देख
लिया मैंने लेकिन माँ – बाप के सिवा
कोई अपना नही होता!
किसी ने हंसाया किसी ने रुलाया..!
किसी नें अपनाया किसी ने
ठुकराया बहुत कुछ मिला, बहुत
कुछ गंवाया कुछ अपनों से सीखा
कुछ जिंदगी ने
तूफान ज्यादा हो तो
कश्तियां डूब जाती हैं
और घमंड ज्यादा हो तो
हस्तियां डूब जाती हैं।
दर्द तो सभी के पास है…
फ़र्क बस इतना सा है
कोई रो कर बता देता है
कोई हँस कर छुपा लेता है
जिंदगी में अहमियत उसी को दो,
जो तुम्हारी कीमत समझता हों ।।
देर लगेगी मगर सही होगा
हमें जो चाहिए वही होगा
दिन बुरे हैं जिंदगी नहीं।।
हम चेहरे से सुन्दर नहीं
पर दिल के साफ़ है
इस लिए तो हम बहुत कम
लोगों के खास है ।
जिंदगी में सब कुछ दोबारा
मिल सकता है।
लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ
रिश्ता और भरोसा
दोबारा नहीं मिलता..!
पैर को लगने वाली चोट
सुभल कर चलना सिखाती है
और मन को लगने वाली
चोट समझदारी से जीना
सिखाती है