Flower good morning जिंदगी को लेकर हमारी शिकायतें जितनी
जिंदगी को लेकर हमारी शिकायतें जितनी कम होती जाएंगी, हमारा जीवन उतना ही बेहतर Flower good morningबनता जाएगा…
मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती,
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना ही दोस्ती नहीं होती।
“मीठे बोल बोलिए क्यों कि
अल्फाज़ों में जान होती है,
इन्हीं से आरती, अरदास
और अजान होती है,
ये दिल के समुन्दर के वो मोती हैं,
जिनसे इंसान की पहचान होती है”
विवेक जीवन का नमक है और
कल्पना उसकी मिठास।
एक जीवन में खुशी लाता है
और दूसरा उम्मधुर बनाता है।।”
देने के लिये दान
लेने के लिये ज्ञान और
त्यागने के लिये अभिमान
सबसे सर्वश्रेष्ठ है
मा सभी को
एक ही मिट्टी से बनाता है,
बस फर्क इतना है कि..
कोई बाहर से
खूबसूरत होता है.
तो कोई भीतर से.
याद करना और याद आना,
दोनों अलग-अलग बातें है.
याद हम उन्हें करते है,जो हमारे
अपने है. और याद हम उन्हें आते है,
जो हमें अपना समजते है….
होती. दोस्ती कोई खोज नहीं होती
ये हर किसी से हर रोज़ नहीं
अपनी ज़िन्दगी में हमें बे-
वज़ह मत समझना
क्यूंकि पूलकें आँखों पर कभी
भोज नहीं होती।
जो रिश्ते दिल में
पला करते है सिर्फ
वो ही चला करते है
आंखों को पसंद आने
वाले हर रोज
बदला करते है …
खुश हूं और सबको खुश
रखता हूं, लापरवाह हूं
फिर भी सबकी परवाह करता हूँ,
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा;
फिर भी अनमोल लोगों से
रिश्ता रखता हूँ।
सच्चे और शुभचिंतक लोग हमारे जीवन मे
सितारों की तरह होते है,
वो चमकते तो सदैव रहते है, लेकिन
दिखाई तभी देते है जब अंधकार छा जाता है
बातचीत यूं तो
शब्द ही है..!
पर खुले मन से की
जाए, तो दिलों के कई
मैल मिट जाते हैं..!
संसार में कोई भी मनुष्य
सर्वगुण सम्पन्न नहीं होता
हैं। इसलिए, कुछ कमियों को
नजरअंदाज करके
रिश्ते बनाए रखिए…
लौगी नैं कुछ दिया तो सुनाया भी
बहुत कुछ।
ऐ खुदा.. एक तेरा ही दर है जहां
कभी ताना नहीं मिला
उत्सव मनाने का बेहतरीन
दिन कौन सा है
फकीर ने प्यार से कहा- मौत से
एक दिन पहले!
व्यक्ति: मौत का तो कोई वक़्त
नहीं! फकीर ने मुस्कुराते हुए कहा,
तो जिंदगी का हर दिन आख़री समझो
और जीने का आनन्द लो हा..
आपकी अच्छाइयां,
बेशक अदृश्य
हो सकती हैं लेकिन
इनकी छाप हमेशा,
दूसरों के हृदय में,
विराजमान रहती हैं।
मैं हूँ ना ”
आपके द्वारा कहे गए ये तीन शब्द
किसी परेशान व्यक्ति के जीवन
मे ऊर्जा भर सकते है…
कोई भी व्यक्ति तुम्हारे पास तिन
कारणों से आता है,
भाव से, अभाव से, और प्रभाव से,
यदि भाव से आया है तो उसे प्रेम दो,
अभाव से आया है तो उसे मदद करो,
यदि प्रभाव से आया है तो प्रसन्न हो जाओ,
कि परमात्मा ने तुम्हे इतनी
क्षमता दी है,
खुशी से बढ़कर कोई इम्युनिटी
नहीं होती इसलिए खिलते रहिये
खिलखिलाते रहिये फूलों की तरह
मुस्कुराते रहिये
Flower good morning खुशी से बढ़कर कोई इम्युनिटी
भगवान को मंदिर से
ज्यादा इंसान
का ह्रदय पसंद है
क्यों की मंदिर में इंसान
की चलती है
और ह्रदय में भगवान
सभी शब्दों का अर्थ मिल
सकता है परन्तु
जीवन का अर्थ जीवन जी कर
और सबंध का अर्थ
सबंध निभाकर ही मिल
सकता है
ज़िन्दगी निकल जाती है ढूँढने में कि..
ढूँढना क्या है अंत में
तलाश सिमट जाती है इस सुकून में कि..
जो मिला, वो भी कहाँ साथ लेकर जाना है..!!
खुशियों के लिए कोई बैंक नहीं है,
कि हम जाये और अपने हिस्से की
खुशियों को थोड़ा सा निकाल लें,
हर छोटी छोटी चीज जो आपको पसंद हैं,
उसी में खुश रहो और मस्त रहो।
गलतफहमी का एक पल इतना ज़हरीला होता है,
जो प्यार भरे सौ लम्हों को एक क्षण में खत्म
कर देता है।
पये मुस्कुराइए
और प्रभु को धन्यवाद दीजिए
कि हम और आप स्वस्थ हैं
और अपनों के साथ
आप स्वस्थ रहें और सदा
मुस्कुराते रहें
रोटी चाहे दो कम ही देना भगवान
पर उन लोगों से बचा के रखना..!
जो अपना बोलकर
पीछे से वार करते हैं..!!
रिश्तों” की कदर भी पैसों
की तरह ही करनी चाहिए
क्योंकि दोनों को कमाना
मुश्किल है पर गँवाना आसान
हे ईश्वर आंसू इतने महंगे कर दे कि,
किसी की आंखों में आ ना सकें.
और हंसी इतनी सस्ती
कर दे कि, हर किसी के
होंठों पर हर दम रह सके.
माफ़ी वहीं दे सकता है, जो
अंदर से मजबूत हो, खोखले
इंसान सिर्फ बदले की आग में
हैं जलते हैं..॥
जिस व्यक्ति के पास अपनी
बुद्धि न हो उसके लिए शास्त्र
उसी प्रकार बेकार है जैस
नेत्रहीन व्यक्ति के लिए दर्पण
कुछ लोग हमेशा
खुश व संतुष्ट रहते हैं इसलिए
नहीं की उनके जीवन में
सबकुछ ठीक होता है,
बल्कि इसलिए कि उनकी
सोच हर हाल में
सकारात्मक होती है.
भगवान कहते हैं…!
दुखी ना हो, मैं तेरे साथ हूँ
दिखता नहीं हूँ, लेकिन आस-पास हूँ
आँखों को बंद कर और दिल से याद कर
मैं और कोई विश्वास हूँ।
सादगी से बढ़कर कोई
श्रृंगार नहीं होता! और
विनम्रता से बढ़कर कोई
व्यवहार नहीं होता!!
छोटी-छोटी बातों में आनन्द
खोजना चाहिए क्योंकि
बड़ी-बड़ी बातें तो जीवन में
चन्द होती हैं…..,!!”
परवाहु, आदर और थोडा समय
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हमसे चाहते हैं
Flower good morning परवाहु, आदर और थोडा समय
जीवन में अपना व्यक्तित्व शून्य रखिये……
ताकि कोई उसमें कुछ भी घटा न सके
परंतु जिसके साथ खड़े हो जाएं
उसकी कीमत दस गुना बढ़ जाये
“मन की संतुष्टि के लिए
अच्छे काम करते रहना चाहिए
पलोग चाहे तारीफ करें न करें:
कमियां तो लोग भगवान में भी
तलाशते रहते हैं।
दोस्तों के दिलों में रहने
की इजाजत नही मांगी जाती
ये तो वो जगह है, जहां
कब्जे किए जाते हैं।
सारी दुनिया रूठ जाने की
परवाह नहीं है मुझे …
बस एक तेरा खामोश रहना
बहुत ही तकलीफ देता है मुझे …
अच्छा इसलिए ना करो कि
बदले में अच्छा मिले,
अच्छा इसलिए करो कि
किसी और को खुशियां मिलें।।
सबसे सुंदर नाता दो नैनों का होता है…
एक साथ खुलते-बंद होते है,
एक साथ रोते है, और एक साथ ही सोते है
वो भी जीवन भर एक दूसरे को देखे बगैर!!
जिंदगी मे हम कितने सही
और कितने गलत है,
ये सिर्फ दो ही शक्स जानते है.
परमात्मा और अंतरआत्मा
कोई भी रिश्ता बड़ी बड़ी बातें
करने से नहीं,
बल्कि छोटी छोटी बातों को समझने से
सच्चा और गहरा होता है…
समझ न आया ज़िन्दगी हमें तेरा ये रिवाज
एक तरफ कहती है की सब्र का फल
मीठा होता है और दूसरी तरफ कहती है
वक़्त किसी का इंतज़ार नहीं करता
*मेरे गुरु कहते है
*मत सोच की तेरा*
*सपना क्यों पूरा नहीं
होता*
*हिम्मत वालो का इरादा
*कभी अधुरा नहीं होता*
*जिस इंसान के कर्म*
*अच्छे होते है
*उस के जीवन में कभी
मान्नहीं होता ..
प्रार्थना की रफ़्तार इतनी तीव्र
होती है कि…..
जुबान पर आने से पहले ही परमात्मा
तक पहुंच जाती है..!!
पछतावा अतीत नहीं बदल सकता
और चिंता भविष्य नहीं संवार सकती,
इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही
जीवरका
Flower good morning पछतावा अतीत नहीं बदल सकता
प्रेम से बढ़कर त्याग है।
दौलत से बढ़कर मानवता है,
परंतु सुंदर रिश्तों से बढ़कर इस दुनियाँ
में कुछ भी नहीं है।’
जरूरी नहीं की मिठाई खिलाकर
ही दूसरों का मुँह मीठा करें,आप
मीठा बोलकर भी लोगों को
खुशियाँ दे सकते हैं।
कुछ पल निकाल लिया करो
मेरे लिए भी
दिल बहुत उदास रहता है।
जब तुमसे बात नहीं होती
एक दिन हम सब एक
दूसरे को सिर्फ यह सोचकर
खो देंगे कि वो मुझे
याद नहीं करता
तो मैं क्यों करूँ…
जीवन मे सभी लोग
किसी न किसी पर भरोसा कर के जीते हैं,
हमेशा यही कोशिश करें कि
जो लोग आप पर विश्वास करते हैं,
उनका विश्वास कभी ना टूटे।
प्रेम का कोई रूप नही होता..
जब कोई एहसास खुद से ज्यादा अच्छा
लगे तो वो प्रेम है..
धनवान वो नही होता,
जिसकी तिजोरी नोटों
से भरी है, बल्कि असल में
धनवान तो वो होता है,
जिसकी जिंदगी में, खूबसूरत
रिश्तों की कमी नही है..
कहाँ से लाऊं पक्के सबूत कि तुम्हें
कितना चाहते है
“दिल” “दिमाग” “नज़र”, सब तो
तेरी कैद में है
बात इतनी सी थी,
की तुम अच्छे लगते थे,
अब बात इतनी बढ़ गयी है कि
तुम बिन कुछ अच्छा
ही नहीं लगता
हम हंसते तो है लेकिन सिर्फ
दूसरों को हंसाने के लिए वरना
जख्म तो इतने है कि
ठीक से रोया भी नहीं जाता।
ख़ुशी और ग़म
दोनों ही अल्लाह की तरफ़
से आजमाइश है,
लिहाजा ख़ुशी मिले तो शुक्र करो
और ग़म मिले तो सबर !
‘तेरे होटों को अपने होटों से
धीरे से छूना चाहते हैं
तुझे लेकर अपनी बाहों में
तेरा ही होना चाहते हैं
दिल करता है
तुमसें लिप्ट कर तुझको
बताए कितना दर्द होता है तुमसे
दूर रहकर जीने मे!
जब आपका नाम जुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना, जो
हर वक़्त याद आता है
खुशियां चाहे किसीके
साथ भी बाँट लो, लेकिन
गम भरोसेमंद के साथ ही
बाटना चाहिए..!!
Beautiful Morning Flowers
किसी ने हंसाया किसी ने रुलाया,
किसी ने अपनाया किसी ने ठुकराया,
बहुत कुछ मिला बहुत कुछ गवाया,
कुछ अपनों से सीखा
कुछ जिंदगी ने सिखाया….!!
बहुत मन कर रहा है उनको
छूने का ऐ खुदा,
हो सके तो कुछ पल के लिए
मुझे हवा बना दे,
दुनिया को हर वक़्त सिर्फ
खुशी चाहिए
लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ
आप जैसे. दोस्त चाहिए
आत्मा उस समय मर जाती है जब
80 हजार कमाने वाला
सरकारी कर्मचारी प्रतिदिन
300 रु कमाने वाले मजदूर
से रिश्वत मांगता है
अहमियत क्या है आपकी
बता नहीं सकते,
रिश्ता क्या है आपसे समझा
नहीं सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
कि अगर आप हो उदास
तो हम मुस्कुरा नहीं सकते,
खुदा जिसकी हिफाजत की ठान
लेता है तो फिर मकड़ी के
जाले की चादर तान देता है अगर
जिंदगी लिख दे
समंदर राह दे देगा अगर वो मौत
लिख दे तो मच्छर भी जान ले लेगा
मन मेरा पर ख्याल तेरे ही हैं,
हम भी कहाँ खुद के रहे
हम भी तो तेरे ही हैं।
रिश्ते कभी खुद नही टूटते..
गलतफहमी और
घमंड उन्हें तोड़ देता है..
इंसान जितनी कदर पैसों
की करता है अगर उतनी
ही कदर वो अपने रिश्तों
तो इंसान की जिंदगी बहुत
खूबसूरत हो जाएगी।
की करने लग जाए
नादान सी मोहब्बत है हमारी, निभा लेना
कभी तुम नाराज़ हुए हो हम झुक जाएंगे,
कभी हम नाराज़ रहे तो तुम
सीने से लगा लेना..!
जीत किसके लिए, हार किसके लिए।
जिंदगी भर यह तकरार किसके लिए,
जो भी आया है, वह जाएगा एक दिन।
फिर यह इतना अहंकार किसके लिए।
जीवन ऐसा हो जो
संबंधों की कदर करे,
और संबंध ऐसे हों जो
याद करने को मजबूर कर दे
दुनियां के रैन बसेरे में
पता नहीं कितने दिन रहना है
‘जीत लो सबके दिलों को
बस यही जीवन का गहना है..!!
इस दुनिया में कोई किसी का
नहीं होता…!
लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना
नहीं होता…!
गलतफहमी रहती है थोडे दिन
फिर इन आँखों में
आँसुओ के सिवा कुछ नहीं होता
किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम
किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने दिल
और लोग कहते है कि बदल गए है हम
Good Morning Flowers DP
याद करते हैं रब से यही फरियाद करते हैं,
हमारी भी उम्र लग जाए आपको
क्योंकि खुद से ज्यादा हम
आपको प्यार करते हैं.. हु
कितना प्यार है तुमसे काश तुम ये
जान लो तुम ही हो ज़िंदगी मेरी ये बात मान
लो, तुमको देने को कुछ नहीं पास हमारे,
बस एक जान है हमारी जब चाहे मांग लो!
इंसान सोचता है, “खुशियां
आये तो मैं मुस्कुराऊँ,…
और”खुशियां सोचती हैं कि ये
मुसकुराऐ तो मैं आऊँ”
अच्छा होगा कि आप ही
ज़िद छोड़ दें और खुशियों को
आने का मौका दें !
सदा मुस्कुराते रहिये
रिश्तों में सही संबंध होना चाहिए
जैसे हाथ और आँख का होता है।
हाथ पर चोट लगती है
तो आँखों से आँसू निकलते है
और आँसू आने पर हाथ
ही उनको साफ करता है
ऐ दोस्त हर ख़ुशी के पल तेरे
नाम करते है,
तेरी मुस्कुराहटों को
सलाम करते है,
बन जाये तेरे जिंदगी
खुशियों का घर,
ये दुआ हम तुम्हारे लिए
सुबह शाम करते है..
जिन्दगी में सबसे ज्यादा धनवान
व्यक्ति वो होता है जो दुसरों को
अपनी स्माईल देकर
उसका दिल जीत लेता है
सुनो जान,चाहे उम्र भर
मुझे सताना
लेकिन कभी छोड़ कर मत
जाना!!
होठों पर हसी,, आखों में नमी हैं,
हर सास कहती हैं.
बस तेरी कमी हैं…
साबाहासान को खोखला कर देते है
और उम्मीदें कमज़ोर कर देती है…
अपनी ताकत के बल पर
जीना शुरू कीजिए…
आपका आपसे अच्छा साथी और हमदर्द
कोई नही हो सकता।
मीठे शब्द और अच्छा व्यवहार हीं।
इंसान को बादशाह बना देते हैं….
केवल पैसों से आदमी
धनवान नहीं होता
असली धनवान वो है जिसके पास
अच्छी सोच,मधुर व्यवहार और
सुन्दर विचार हैं…..!!
जो आसानी से मिलें धोखा
जो मुश्किल से मिलें इज़्ज़त
जो दिल से मिलें प्यार
और जो नसीब से मिलें
वो हैं दोस्त
माना कि, ना देखा है, ना
छुआ है, ना पाया है तुझको..
लेकिन तेरे इश्क़ में इबादत सा
सुकूँ आया है मुझको..
जो बांधने से बन्धे
और तोडने से टूट जाए
उसका नाम है बंधन
जो अपने आप बन जाए और जिन्दगी
भर ना टुटे उसका नाम है।
सुबह की चाय और बड़ों की
“राय समय-समय पर लेते रहना
चाहिए पानी के बिना, नदी
बेकार है अतिथि के बिना, आँगन
बेकार है। प्रेम न हो तो, सगे-सम्बन्धी
बेकार है। पैसा न हो तो, पाकेट बेकार
और जीवन में गुरु न हो तो जीवन बेकार है।
इसलिए जीवन में गुरु जरुरी है। गुरुर नहीं
पानी से तस्वीर कहाँ बनता है….
ख्वाबों से तकदीर कहाँ बनती है….
किसी को चाहो तो सच्चे दिल से चाहो.
क्योंकि ये जिंदगी फिर दोबारा कहाँ मिलती है…!
मेरी इस दीवानगी में कुछ
कसूर आपका भी है,
आप इतने प्यारे ना होते,
तो हम भी इतने दीवाने ना होते!!
पैर की मोच और छोटी सोच
हमें आगे बढ़ने नहीं देती।
टूटी कलम और औरों से जलन
खुद का भाग्य लिखने नहीं देती।
काम का आलस और पैसों का लालच
हमें महान बनने नहीं देता।
अपना मजहब ऊँचा और गैरों का
ओछा ये सोच हमें इन्सान बनने नहीं देती।
तेरी यादो को पसन्द
आ गई है मेरी आँखों की नमी
हँसना भी चाहूँ
तो रूला देती है तेरी कमी ।
खित्रिम शोमार सावन गायब है,
बच्चे तो हैं मगर बचपन गायब है..!!
क्या हो गयी है तासीर ज़माने की यारों
अपने तो हैं मगर अपनापन गायब है !
विचार बहता हुआ “पानी” है। यदि
“इसमें” आप गंदगी “मिलाएंगे” तो वो
“नाला” बन जायेगा।
और “सुगंध” मिलाएंगे तो फिर, वही
“गंगाजल” कहलायेगा।
कोशिश करो”जिंदगी” का हर
“लम्हा” अच्छे से गुजरे।
क्योंकि “जिंदगी” रहे ना रहे। मगर
अच्छी “यादें” हमेशा “जिंदा” रहती हैं।
खुश्बू तेरे प्यार की मुझे महका जाती है.
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है…
सांस तो बहुत वक़्त लेती है
आने जाने में हर सांस से पहले तेरी याद
आती है..
टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है
मगर डाली मजबूत हो तो उस पर
नया फूल खिल सकता है उसी तरह ज़िन्दगी में
खोये पल को ला नहीं सकते मगर
हौसलें व विश्वास से आने वाले हर पल को
खुबसूरत बना सकते हैं।
“एक माटी का दिया है
जो सारी रात अंधियारे से लड़ता है
तू तो भगवान का दिया है
तू किस बात से डरता है
हथेली पर रखकर नसीब
तु क्यों अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है
सीख उस समंदर से
जो टकराने के ढूँढ़ता है”
पलकों में आँसु और दिल में दर्द सोया है,
हँसने वालो को क्या पता, रोने वाला
किस कदर रोया है,
ये तो बस वही जान सकता है, मेरी
तनहाई का आलम,
जिसने जिन्दगी में किसी को पाने से पहले
खोया है..
तुम हमे फुरसत के पलों में
याद करते हो
और हमारा पागल पन देखो
हम पूरा दिन तुम्हारे फुरसत
का इन्तजार करते हैं
ऐ परवरदिगार.जो भी नजरे-इमाम सादिक
का एहतराम करता है साल भर उसे कोई
दुशवारी ना ह उसके रिज़्के-हलाल मे
खूब बरकतें अता फरमा अल्लाहुम्मा आमीन
जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे ये प्यार का सफर
हमारा दुवा करो रब से कभी ये
रिश्ता खतम ना हो…
बताए. दिल तुझे समझाऊं कैसे
जिसे तू चाहता है उसे नजदीक
लाऊं कैसे माना कि वो हर एहसास है मेरा
मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे.
फरिश्ते उस इंसान के हाथों को चूमने
आते हैं जो शख्स किसी इंसान की मुश्किल में
अल्लाह की रज़ा के लिए मयंदास है
सब कुछ आसानी से मिल जाए
ऐसा कभी मेरा नसीब ना रहा
सुख दुख में बराबर का हिस्सा बने
इतना कोई मेरे करीब ना रहा
कोशिश की है बहुत बार मैंने
अपनी इस जिंदगी से लड़ने की
पर इस तरह हार गए हैं कि अब
खुद के फैसलों पर साकीन न रहा ।
हम कोई जिक्र नही चाहते
पर लोग शुरुआत कर देते हैं
दिल दुखता है जिससे हमारा
लोग वही बात कर देते हैं
हम कोशिश करते हैं नए सवेरे की
लोग दो पल में, रात कर देते हैं
हम इतना वक्त लगा कर संभलते हैं
लोग फिर हमे, बुद्ध के खिलाफ़ कर देते हैं
ज़िन्दगी ऐसे जियो कि कोई हँसे तो
आपकी वजह से हँसे, आप पर नही।
और कोई रोये तो आपके
लिए रोये, आपकी वजह से नही।
तौबा ऐसा दरवाजा है जो
मौत की हिचकी तक खुला
रहता हैं दुआ एक ऐसा अमल है
जो तकदीर को मात दे
सकती हैं और जमीर एक ऐसा
साथी है जो हमेशा हक़
की राह दिखता हैं।
माचिस किसी दूसरी चीज
को जलने से पहले खुद को
जलाती है गुस्सा भी माचिस की तरह
ही होता है.