Love feeling status आखों में कैद एक मंजर देखा है,
Love feeling status आखों में कैद एक मंजर देखा है, मै प्यासा रहा, लेकिन समन्दर देखा है,
मुझे ना दिखाना खेल दुनियां के,
मैने हरियाली में भी, पेड़ो को बंजर देखा है।
बड़े अजीब है, तरीके यहां, रिश्ते निभाने के,
एक हाथ में प्यार,और दूजे में, खंजर देखा है,
मुझे ना दुआ देना इन बारिशों में,
फिर से जवां हो जाने की, मैने बारिशों के बाद भी,
जमीं को बंजर देखा है,
सुनो पति देव जी….
माना की हम आपसे लड़ते हैं, गुस्सा होते हैं
नाराज़ होते हैं लेकिन
जब आप हमसे दूर जाते हैं तो,
आपके लिए तड़पते भी बहुत है
दुनिया में सबसे ज़्यादा प्यार हम आपसे करते हैं
परेशान कर रखा है तेरी
ईने’ मुड़ी,
दिन में दिल नहीं लगता,
रात में आंख नहीं लगती
अपने वो होते है
जिन्हें हमारे दर्द का
अहसास हो…
वरना हालचाल तो
रास्ते में आते जाते लोग
भी पूछ लेते है..
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र
जाती है,
प्यास भुइती नहीं बरसात
चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह
आती है,
नींद आती नहीं मगर रात
गुज़र जाती है।
गम ना कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है.
दो चेहरे इंसान कभी नहीं
भूलता
‘एक मुश्किल में साथ देन वाला
दूसरा मुश्किल में साथ
छोड़ने वाला
मैं मतलबी नहीं जो साथ
रहने वालो को धोखा दे दू..
बस मुझे समझना हर किसी
के बर्सयपी बात नहीं।
मेरी Zindagi मे रहोगे तुम
उम्र भर, अब
चाहे Pyaar’s बन के रहो या फिर
Dard बनकर
अगर तुम्हे खुशी मिलती है
हमसे बात ना करके तो हम
दुआ करते है कि आपकी
खुशी कभी कम ना हो,,
हम रोज.उदास होते हैं और
रात गुजर जाती है,
एक दिन रात उदास होगी और
हम गुजर जायेंगे..।
तुम किसी के लिए कुछ भी रहो पर.
मेरी लिए मेरी जिंदगी और
मेरे जीने की जरूरत हो तुम..!!
जानती हैं.ना पराये है,
आप और हम एक रिश्ते के साये है,
जब ज़ी चाहे महसूस कर
लीजियेगा हम तो आपकी
मुस्कुराहटों में समाये है….।
नफरतों से भरी इस दुनिया में कोई है,
जो मेरी खुशियों की फिक्र करता है,
खुदा उनकी हर तमन्ना पूरी करे
जो अपनी दुआओं में मेरा भी जिक्र करता है
लोग क्या कहेंगे पहले दिनहसेंगे,
दूसरेदिनमजाक उड़ायेंगे,
और तीसरेदिन भूल जाएंगे…
इसलिए लोगों की परवाहमत करो।
करोवोजो उचित हो,
जो तुम चाहते हो,
जिसमें तुमखुश हो
यादरखना जिन्दगी तुम्हारी है
लोगों कीनहीं!
इश्क की कोई उम्र
नहीं होती है
ये वो चीज है जितनी पुरानी
उतनी नशीली होती हैं
हम जिसकी इज्जत करते हैं.
वो हमें मजबूर समझते हैं
हम जिसे प्यार करते हैं
वो हमें बेवकूफ समझते हैं
मेरी शहद सी ज़िन्दगी को “करेला”
कर दिया…!
साला जिसे भी”दिल” से चाहा उसी
ने “अकेला” कर दिया…!!
मेरे दिल के नाजुक धड़कनो को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला हैं प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया.
जो चालाक बनकर दूसरों के दिल और
जज्बातों से खेलते हैं..!
यक़ीन मानो चो एक दिन…
ख़ुद खिलौना बनकर रह जाते हैं..!!
आँसू भी आते हैं और
दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब यहां
जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।
रूठ जाने के बाद
गलती चाहे जिसकी भी हो,
बात शुरू वही करता है जो
बेपनाह करता है
पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता है,
रातों को भी तेरा ख्याल आता है,
बेचैनी इस कदर बढ़ गई है कि,
हर जगह हर तरफ तेरा ही चेहरा नजर आता है।
तुम्हारा न होते हुए भी
सिर्फ तुम्हारा होना इश्क़ है.
तुमसे दूर रह कर भी
तुम्हारे ही क़रीब रहना इश्क़ है…
उम्मीदें टूट जाने पर भी
सिर्फ़ तुमसे ही उम्मीद करना,
इश्क़ है तुम पर मरते हुए भी
तुम्हारे लिए ही जिये जाना इश्क़ है।
बस इतनी सी है मेरी मोहब्बत :
तुझे सोचते-सोचते सो जाते हैं
और तुझे याद करते-करते
उठ जाते हैं…
हैसियत का कभी
अभिमान मत करना साहब,
उड़ान ज़मीन से शुरू
और जमीन पर ही खत्म होती है..
ज़रूरी नहीं हर ताल्लुक़ मुहब्बत का ही हो
कुछ रिश्ते इश्क़ से ऊँचा मुकाम रखते
विलोम्यार करो उसे अगर पा
लिया जाए,
तो इसे किस्मत कहते है
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी
उसी से प्यार करो,
तो इसे मोहब्बत कहते है।
प्यार में होती प्यार बेवफाई नहीं ती।
सत्त्चे प्यार में फथी तन्हाई नहीं होती।
मगर प्यार खरा संभल के
करना ऐ मेरे दोस्त क्यूँकि प्यार के जख्म की
को नहीं होती
तुझे चाहने की सजा मुझे सनम
कितनी भी मिले
फिर भी दुआ है खुदा से तेरा साथ
है उम्र भर मिलें
ने कहा था मोहब्बत न करना ।
लेकिन हो जाए तो इंकार भी ना करना।
निभा सको तोही मोहब्बत करना।
परना किसी की जिन्दगी करना
वो हमसे बात अपनी मरजी से करते है.
पर हमारा पागलपन तो देखिये जनाब,
कि हम उनकी मरजी का इंतेजार बडी शिद्दत से
करते है..
प्यार और भरोसा कभी
मत खोना,क्योंकि प्यार
हर किसी से नहीं होता
और भरोसा हर किसी
पर नही होता…
जाने क्यों आती है याद तुम्हारी,
चुरा ले जाती है आँखों से नींद हमारी.
अब यही ख्याल रहता है सुबह शाम
कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी.
जिंदगी में बस तेरा साथ
चाहिए,और तेरा
साथ ना मिले तो ये जिंदगी ही
नहीं चाहिए
हम तुम्हें पाकर खोना नहीं चाहते,
जुदाई में आपके रोना नहीं चाहते,
आप हमारे ही रहना हमेशा प्यार बनकर,
हम भी किसी और के होना नहीं चाहते।
निभाने वाले हर गलती माफ
कर देते हैं .छोडने वाले
बिना गलती के भी छोड़ जाते हैं
हम बहुत हंसते थे.जिदंगी ने आज रोना सीखा
दिया सब के साथ बैठना अच्छा लगता था,
आज अकेला रहना सीखा दिया !
बातें करने का शौक तो बहुत था
पर जिदंगी ने जुन मालना सीखा दिया
दिल की बातें क्या कहूं
तुम बिन बोले ही समझो कभी
मैं ही हमेशा क्यों कहूं
बातें तुम भी कह दो कभी
हमेशा मैं ही क्यों मनाऊं
तुम भी मुझे मनाओ कभी
जो रूठ जाऊं तुमसे तो
तुम भी हक़ जताओ कभी
जो गलत करूँ मैं तो
तुम भी मुझे समझाओ कभी
नोंक-झोंक तो चलती रहेगी
पर छोड़ के ना जाओ कभी..
तुम मेरे लिए हमेशा एक आईना और
परछाई बन कर रहना
आईना जो मेरा हाल बताए, परछाई जो
हमेशा मेरे साथ रहे
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ
मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा
खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार
बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी
जान ही तुम हो!
लोग सूरत पर मरते हैं जनाब
मुझे तो आपकी आवाज से
भी इश्क़ हैं…
ऐ हवा जाकर उसका दिल धड़का दे,
उसे याद दिला दे की कोई है
जो उसे हर पल,याद कर रहा है..
छोटी छोटी बातों पे गुस्सा वही करते हैं
जिन्हे आपकी सबसे ज्यादा फिक्र
होती है
ना होगी किसी और से इतनी
मोहब्बत ये मेरा वादा है,
क्योंकि इस दिल को तेरी
जरूरत हद से ज्यादा है
चुपके से आकर मेरे दिल में उतर जाते हो,
सांसो में मेरी खुशबू बन कर बिखर
जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोतें जागते अब तो तुम ही तुम नज़र आते हो।
कभी कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी ज्यादा
स्पेशल होता है, क्योंकि…
स्माइल तो सबके लिए होती है मगर
गुस्सा सिर्फ उनके लिए होता है जिसे
हम हद से ज्यादा प्यार करते हैं।
जो जितना दूर होता हैं नज़रो से,
उतना ही दिल के पास होता हैं…
मुश्किल से भी जिसकी एक झलक
देखने को ना मिले वही जिन्दगी में सबसे
खास होता हैं
पास नही हो फिर भी तुमसे प्यार करते हैं
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं
दिल में ऐसी तड़प हैं तुमसे दूर रहकर भी
कि हर वक़्त तुमसे मिलने की फरियाद करते हैं..
हम अपनी feeling उसी के साथ
share करना चाहते है, जिसे हम
अपना समझते हैं..!
वरना हर किसी को तो हम अपना
status भी नहीं दिखाते..!!!
मेरी हर सांस में नाम तुम्हारा है,
अगर आज मैं खुश हं तो यह एहसान
तुम्हारा है…
आपको देख कर चेहरे पर
मुस्कान आ जाती है
जब आपसे बात होती है
तब जान मे जान आ जाती है..
कुमलौलत पर नाज़ करते है,
तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते है,
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है,
इसलिए हम अपनी किस्मत पे
नाज़ करते है।
प्यार क्या है
रोज आंखें खुलते ही जिसकी याद आए वो है प्यार।
जिसकी आवाज़ सुनने के लिए सारा दिन
इंतजार रहे वो है प्यार।
जिस से झगडा करने के बाद भी उसके मनाने का
इंतजार रहे वो है प्यार।
पूरी दुनिया की खुशी में भी एक इंसान कमी
आपको उदास करें वो है प्यार।
किसी की बातें सोच कर आपके चेहरे पर
मुस्कुराहट हो वो है प्यार।
चाहे हजार लोगों का
मैसेज आ जाय पर दिल
को सुकून किसी अपने के
मैसेज आने पर ही मिलता है…
छोटी छोटी खुशियाँ ही तो
जीने का सहारा बनती है.
ख्वाहिशों का व्या वो तो
पल पलSupeकती
हम किसी चीज के लिए
नहीं तरसे लेकिन,
आपसे बात करने के लिए
तरस जाते है!
कोई चांद सितारा है तो कोई
फूल से प्यारा है….
जो दूर रहकर भी हमारा है
वो नाम सिर्फ तुम्हारा है….
की तरफ से मिलने वाली
इज्जत और मोहब्बत ही…
की सबसे बड़ी ताकत और
चेहरे की रौनक होती हैं।
धड़कने मेरी बेचैन
रहती है आजकल क्योंकि
तेरे बगैर ये धड़कती कम और
तडपति ज्यादा हैं!