Good morning shayari | ऐ सूरज मेरे अपनों को पैगाम देना,

शेयर करे

Good morning shayari ऐ सूरज मेरे अपनों को पैगाम देना,

ऐ सूरज मेरे अपनों को पैगाम देना,खुशियों का दिन हँसी की शाम देना,जो भी पढ़े मेरे इस प्यारे से sms को,उसके चहरे पर मीठी सी मुस्कान देना,Good morning shayari

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी Motivational

किसी शायर ने कहा था
मोहब्बत ना करना।
लेकीन हो जाये तो
इंकार भी ना करना।
निभा सको तो ही
मोहब्बत करना
वरना किसी की
जिन्दगी बर्बाद ना करना ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिंदगी में आपकी एहमियत बता नहीं
सकते, दिल में आपकी जगह दिखा नहीं
सकते, कुछ रिश्ते अनमोल होते हैं,
इस से ज्यादा आपको समझा नहीं सकते,

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

बचपन में
घड़ी किसी के पास नहीं थी
पर टाइम सबके पास था
आज घड़ी
सबके पास है
पर टाइम किसी
के पास नहीं हैं..

ना जिदंगी वापस आती है
ना जिदंगी में आये हुए लोग
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं
हाल पुछने से ही ठीक हो जाती है
कैसे है आप

हर खुशी में हम तुम्हारी
बात करते हैं…
तुम सलामत रहो हम सदा ये
फरियाद करते हैं…..
यह तो सिर्फ रब हीं जानता है
हम तुम्हें कितना याद करते हैं

Good morning shayari ऐ सूरज मेरे अपनों को पैगाम देना,

दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी

आँखों मे खुशी, लबों पर हंसी,
गम का कहीं नाम न हो,
हर सुबह लाये,
आपके जीवन में इतनी खुशियां,
जिसकी कभी शाम न हो,
हमेशा मुस्कुराते रहिए

Good morning shayari ऐ सूरज मेरे अपनों को पैगाम देना,

कहने को तो सभी रिश्ते अच्छे होते हैं
पर जो रिश्ते समय पर साथ दें
वही सच्चे होते हैं शुभ प्रभात

जो सब्र के साथ
इंतज़ार करना जानते हैं
उनके पास हर चीज
किसी-न-किसी तरीके से
पहुंच ही जाती है।

रिश्ता चाहे कोई भी हो …
उसमें एक-दूसरे का….
सम्मान और भरोसा
बेहद जरूरी है….!!

जरूरी नही की हर समय लबो
पर भगवान का नाम आये वो
लमहा भी भक्ती का होता है
जब इन्सान इन्सान के काम
GOOD MORNING SHAYARI

फूलों की तरह मुस्कुराते रहिये
भंवरों की तरह गुनगुनाते रहिये
चुप रहने से रिश्ते भी उदास हो जाते है
कुछ उनकी सुनिये
कुछ अपनी सुनाते रहिये.

Good morning shayari ऐ सूरज मेरे अपनों को पैगाम देना,

खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी Motivational

हर खुशी में हम तुम्हारी
बात करते हैं…
तुम सलामत रहो हम सदा ये
फरियाद करते हैं…..
यह तो सिर्फ रब हीं जानता है
हम तुम्हें कितना याद करते हैं…

दुवाओं पर हमारे ऐतबार रखना
दिल में ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशी हमको तो
आप खुश रहना और अप

प्यार से बात करने का मतलब,
प्यार करना ही नहीं बल्कि!
सम्मान करना भी होता है।
संसार में एक प्रेम ही है जो लाख
प्रयत्न करो खत्म करने का वो
बढ़ता ही जाता है प्रेम का संबंध
संसार के सभी सबंधों से प्रवित्र
और श्रेष्ठ है..!

ईश्वर आपको एक सुकून भरी
जिंदगी दे,
तन स्वस्थ और मन प्रसन्न रहें
आपका दिन मंगलमय हो
सुप्रभात

सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए
अगर अकेले रह जाओ तो
मायूस मत होना क्युकी अकेला
सूरज ही अंधेरों को रोशनी
में बदल देता हैं..!!

गुलाब खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी

Good morning shayari ऐ सूरज मेरे अपनों को पैगाम देना,
Good morning shayari ऐ सूरज मेरे अपनों को पैगाम देना,

सुख भी मुझे प्यारे हैं,दुख भी मुझे
प्यारे हैं छोडू मैं किसे प्रभु,दोनों ही
तुम्हारे हैं सुख में तेरा शुक्र करूं दुख में
फरियाद करूं.जिस हाल में तूरखे
मैं तुझे याद करूं….!

रिश्तों को वक्त पर
वक्त देना उतना ही
जरूरी है
जितना पौधों को
वक्त पर पानी देना।

दुनिया का अंत देखो कैसे हो रहा है
राजनीति में कानून खत्म,
स्कूलों में पढ़ाई खत्म,
अस्पतालों में आक्सीजन खत्म,
और सब से ज्यादा
परिवारों में रिश्ते खत्म….

सुबह को याद आते हो कभी शाम को
याद आते हो कभी कभी इतना याद
आते हो की आईना हम देखते हैं और
नजर आप्र आते हो

सुंदरता ही नही, सादगी होनी चाहिए.
खुशबूही नाही.. महक होनी चाहिए,
रिश्ता हो न हो, भावना होनी चाहिए.
मुलाकात हो न हो, बात होनी चाहिए….
यूं तो उलझे है सभी, अपनी उलझनों में,
पर सुलझाने की कोशिश,
हमेशा होनी चाहिए..

Good morning shayari ऐ सूरज मेरे अपनों को पैगाम देना,

समतोल मनासारखे कोणतेही व्रत नाही
समाधानासारखे कोणतेही सुख नाही
लोभासारखे कोणताही आजार नाही
आणि दयेसारखे कोणतेही पुन्य नाही

उगता आपका ता हुआ सूरज रोशनी दे
खिलता हुआ फूल खूशब दे आपको
हम तो कुछ देने लायक नहीं
उपर वाला सारी खुशी दे आपको

अगर रास्ता खूबसूरत है तो,
पता कीजिये
किस मंजिल की तरफ जाता है!
लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो तो,
कभी रास्ते की परवाह मत कीजिये!!
मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही मिलता जरूर है…

हर पल के रिश्ते का
वादा है तुमसे…..
अपनापन कुछ इतना
ज्यादा है तुमसे……
कभी न सोचना कि भूल जाएंगे तुम्हें
जिंदगी भर का साथ देंगे
ये वादा है तुमसे……

Good morning shayari ऐ सूरज मेरे अपनों को पैगाम देना,

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर

भावनाएं ही तो है जो
दूर रहकर भी अपनो की नजदीकियों
का एहसास
कराती है वरना दूरी तो दोनो
आंखों के बीच भी है..।

Comments are closed.