Good night shayari in hindi for gf 2022 | मन में आपके हर

शेयर करे

Good night shayari in hindi for gf 2022

मन में आपके हर बात रहेगी; बस्ती छोटी है मगर
आबाद रहेगी; चाहे हम भुला दे ज़माने को
मगर आपकी यह प्यारी सी दोस्ती रहिमेशा यादर हेगी! Good night shayari in hindi for gf 2022 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भीमौसम में खुशबू
बिखर जाए,
जब कभी चांदनी रात
निखर जाए,
जब बेवजह ये धड़कन
मचल जाए,
तो समझ लेना हमने
आपको याद किया

अच्छा मेरे प्यारे दोस्तों
अब हम तो जा रहे है सोने..
आपकी प्यारी यादों के साथ,
आपसे हुई प्यारी बातों के साथ
और हाँ सुबह जल्दी मेसेज
भेजकर उठा देना….

जिंदगी में आपकी एहमियत
बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह
दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते अनमोल होते है,
इस से ज्यादा आपको समझा
नहीं सकते…!!

गुड नाईट शायरी इमेज

Good night shayari in hindi for gf 2022 प्यार के लिए गुड नाईट शायरी

Good night shayari in hindi for gf 2022 

तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी,
हर दुआ में माँगी है बस खुशी तुम्हारी,
तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो,फ़िर भी महसूस करोगे कमी हमारी।

दुनिया बुरी है, मतलबी है,
तो होने दो, बस आप अपनों
के लिए अच्छे और सच्चे बनो,
ईश्वर आपका कभी बुरा नहीं
करेगा..

तुम याद करो
या ना करो ये मर्जी
तुम्हारी है तुम याद थे याद
हो याद रहोगे ये मर्जी
हमारी है

हर एक की सुनो और हर
एक से सीखो
क्योंकि हर कोई, सब कुछ नही
जानता लेकिन हर एक कुछ ना कुछ
जरूर जानता हैं!
स्वभाव रखना है तो उस दीपक
की तरह रखिये,
जो बादशाह के महल में भी
के उतनी ही रोशनी देता है,
जितनी की किसी गरीब की झोपड़ी में,

गुड नाईट किश शायरी

Good night shayari in hindi for gf 2022 

साथ अगर दोगे तो
मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे
तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों
दोस्ती की राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे
ती आएंगी जरूर

उम्मीद के कई फूलं खिरे
हर खुशी आपको मिले
कभी न हो दुखो का सामना
यही हैं मेरी आज रात की
शुभकामना…

चुप चुप रहोगे तो बात
कौन करेगा
हम ना होंगे तो याद कौन करेगा
माना कि हम इतने अच्छे नहीं
कि हम आपको पल पल
याद आएंगे
पर हम ना रहे तो आपको
याद कौन करेगा

जिंदगी ज़ख्मों से भरी है,
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल दोस्तों के साथ जिंदगी
जीना सीख लो।

Good night shayari in hindi for gf 2022 जिंदगी ज़ख्मों से भरी है,

Good night shayari in hindi for gf 2022 

हमु नजरों से दूर है आँखों
से नहीं,
हम ख्वाबों से दूर हैं ख्यालों
से नहीं,
हम दिल से दूर है धड़कनों
से नहीं,
हम आपसे दूर हैं आपकी यादों
से नहीं..!!

साल कर तो देखो,
जो आज है उसे जीकर तो देखों,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा,
एक कोशिश कर के तो देखो…!!

जीभ और शब्द सबके पास होते हैं,
मगर जो अपने लिए जीते हैं,
वो कह लेते हैं,
और जो अपनों के लिए जीते हैं,
वो सह लेते हैं…..

Good Night Shayari for gf in HindiT

Good night shayari in hindi for gf 2022 
Good night shayari in hindi for gf 2022

नहीं पता कौन सी बात आखरी हो
ना जाने कौन सी मुलाकात
आख़री हो,
याद करके इसलिए सोते हैं सबको
न जाने जिंदगी में
कौन सी रात आख़री हो

दु:ख और तकलीफ
भगवान की बनाई हुई
वह प्रयोगशाला है।
जहां आपकी काबलियत
और आत्मविश्वास को
परखा जाता है
जय श्री कृष्णा

मेरी भगवान से की
जिस चहेरे को आप रोज सुबह
आईने में देखते हैं
उस चहेरे की खुशी कभी कम ना हो

नहीं पता कौन सी बात आखरी हो
ना जाने कौन सी मुलाकात
आख़री हो, याद करके इसलिए सोते हैं सबको
न जाने जिंदगी में
कौन सी रात आख़री हो

रिश्ते वो भी नहीं, जिसमें रोज साथ हो।
रिश्ते वो नहीं, जिसमें रोज बात हो।
रिश्ते तो वो है,
जिन्समें कितनी भी दुरीया हो,
लेकीन दिल में हमेशा उनकी याद

Good night shayari in hindi for gf 2022 
Good night shayari in hindi for gf 2022

दिल में बसे हो जरा खयाल रखना…
वक्त मिल जाए तो याद करना…
हमें तो आदत हैं….
आपको याद करने की…
अगर बुरा लगे तो हमें माफ करना…

जिंदगी रहे ना रहे,दोस्ती रहेगी,
पास रहे ना रहे, यादें रहेंगी,
अपनी जिंदगी में यूं ही हंसते रहना,
क्योंकि आपकी हंसी में एक मुस्कान
हमारी भी रहेगी..

भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ के भूल जाना
पर भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी हमे ना भुला जाना।

चुप रहोंगे तो बात कौन करेंगा
हम ना होंगे तो याद कौन करेंगा
माना कि हम इतने अच्छे नहीं कि
हम आपको पल पल याद आएंगे
पर हम ना रहे तो आपको याद
कौन करेंगा

Good night shayari in hindi for gf 2022 चुप रहोंगे तो बात कौन करेंगा

Good night shayari in hindi for gf 2022 

छोटी सी है जिन्दगी हंसकर जियो
भुला के गम सारे दिल से जियो
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के
जियो अपने लिए ना सही अपनों
के लिए जियो

बहुत दूर है तुम्हारे घर से हमारे घर
का किनारा
पर हम हवा के हर झोंके से पूछ लेते हैं
क्या हाल है तुम्हारा…
अपना ख्याल रखना

याद वो नहीं आते
जो दिमाग में रहते हैं..
याद तो वो आते हैं
जो दिल मैं रहते हैं..!

निकलते हैं आँसूजब मुलाकात
नहीं होती,तड़पता है दिल जब बात नहीं
होती,आप याद न आओऐसी कोई सुबह
नहीं होती,हम आपको भूल कर सोये ऐसी
कोईरात नहीं होती,

Good night shayari in hindi for gf 2022 
Good night shayari in hindi for gf 2022

रिश्ते कभी भी
मीठी आवाज या खूबसूरत चेहरे
होने से नहीं टिकते,
वो टिकते हैं साफ दिल और
सच्चे विश्वास से।

जीवन में कुछ बनना हो तो
अपना स्वभाव जल की भांति बनाओ,
जो प्यास भी बुझाता है और
बाधाओं को लांघ कर अपना रास्ता भी
स्वयं बनाता है।
पत्थर की भांति न बनाओ
जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।
जो झुक सकता है
वो संसार को झुका सकता है।
अकड़ने वाले तो अधिकतर टूट जाते हैं।

जिंदगी बहुत कुछ सिरवाती है,
कभी हंसती है तो कभी रुलाती
है,पर जो हर हाल में खुश रहते
है, जिंदगी उनके आगे सर
झुकाती है !!

Good night shayari in hindi for gf 2022 

राहत भी आपसे मिलती है,
चाहत भी आपसे मिलती है।
हम से कभी रूठना नहीं,
क्योंकि मुस्कराहट भी आपसे के

ना गिला करते हैं
ना शिकवा करते हैं,
आप हमेशा खुश रहो बस
यही दुआ करते हैं

पलकों में कैद कुछ सपने है
कुछ पराये और कुछ अपने है
जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में
कुछ लोग हमसे दूर होके भी
कितने अपने है

दिल के कोने से एक
आवाज आती है..
हों हर पल उनकी…
याद आती है….
दिल पूछता है बार बार हमसे.
कि जितना हम याद करते हैं उन्हें.
क्या उन्हें भी हमारी..
याद आती है….!

Good night shayari in hindi for gf 2022

Good night shayari in hindi for gf 2022 

गीत की ज़रूरत महफ़िल में
होती है; प्यार की ज़रूरत दिल में
होती है; बिन दोस्ती के अधूरी है ये
ज़िन्दगी; क्योंकि दोस्त की ज़रूरत
हर पल महसूस होती है।