कोशिश भी मत करना Beautiful Love Status किसी और के पास जाने की
तुम सिर्फ और सिर्फ मेरे हो,
रिश्ता पति पत्नी का हो
या प्रेमी प्रेमिका का
जिंदगी की गाड़ी साथ में
रात काटने से नही
सुख दुःख बांटने से चलती है.!
पिछले जन्म में लगता है
अधुरी मुहब्बत
रह गई होगी अपनी
वरना. इस जन्म में इतनी
दीवानगी ना होती
तुमसे बात न हो तो,
पल पल याद करते है हम,
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार
करते है हम!!
जाने क्यों आती है याद तुम्हारी,
चुरा के जाती है आँखो से नींद हमारी.
अब यही ख्याल रहता है सुबह शाम,
कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी.
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम
मरना चाहा तोजीनेको मजबूरथे हम
सर झुका कर कबूल कर ली हरसजा
बस कसूर इतना था कि बेकसूरथे हम
मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की दुआ
है, ये दुनिया लाख जले हमारी
मोहब्बत से, लेकिन मैंने तो सिर्फ तुझसे
मोहब्बत करने की सज़ा मांगी है।
सब में कुछ ना कुछ कमियां
होती है
मुझमें भी है…तुम्हारी कमी
किसी को चाहकर छोड़ देना
बहुत आसान है
किसी को छोड़कर भी चाहो तो
पता चलेगा मोहब्बत किसे कहते हैं
दिल एक है
तो कई बार क्यों लगाया जाए….
बस एक इश्क
ही काफी है अगर दिल से निभाया जाए..
पता नही वो कौन लोग है..,
जो महबूब के लिए दुनिया
से लड़ जाते थे
यहाँ तो महबूब से ही
लड़ाई ख़त्म नहीं होती
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Love 2021
प्यार हर किसी से नहीं होता
और जिससे होता है, वही हमारे
नसीब में नहीं होता…?
रिश्ते कमज़ोर नही
होने चाहिए
अगर एक ख़ामोश है
तो दूसरे को आवाज़
देनी चाहिए..
Kem pan Ki hoti hal Payas
Kadar maut ki nahi
Saas ki hoti hai payar
Pex Kimmat Payar ki
Nahi vishawas Ki
hot hat 40 log bhut
Kirtay hai
रूह से जुड़े रिश्तों पर..
फरिश्तों के पहरे होते है!
कोशिश करलो तोड़ने की ये
और भी गहरे होते है!!
जिससे मोहब्बत की जाती है
उसकी इज्जत मोहब्बत से
ज्यादा की जाती है.
हम अपने आप पर कभी गरूर
नही करते प्यार करने को मजबूर नही
करते मगर जिसे दिल मे एक बार
बसा ले फिर मरते दम तक उसे दिल
से दूर नहीं करते।
तेरी मोहब्बत में
इक बात सीखी है
तेरे साथ के बिना
ये दुनिया फीकी है..!
कहा जाऊंगा तुम्हे छोड़ के
तेरे बिना रात नहीं गुजरती
जिन्दगी क्या गुजरेगी.
नहीं कहते हैं कि
हमें जिंदगी का हिस्सा बनाए रखना,
बस दूर होकर भी दुरियां न लगे,
इतना सा रिश्ता बनाए रखना….!!
मेरे लिए हर ख़ुशी का सिर्फ..
एक ही मतलब है,
और वो है तुम्हारा साथ.!
लव स्टेटस इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
आपके प्यारे से चेहरे पर हम भी
रंग लगा देते
अगर आप पास होते तो थोड़ा
होली हम भी मना लेते
अगर तूने मुझे हजारों में
चुना है तो सुन,
हम भी तुम्हें लाखों की
भीड़ में खोने नहीं देंगे..,
तेरी यादों से बेहतर कोई
“ग” नहीं जो मुझे हर रोज
रंग जाती है!
ना रूठना हमसे हम मर जायेंगे
दिल की दुनिया तबाह कर जायेंगे
मोहब्बत की है हमने कोई मजाक नही
दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेंगे
किसी न किसी बहाने से आपको याद करते हैं अपनी रूह में आपको हम महसूस करते हैं इतनी बार तो आप सांस भी नही लेते होंगे जितनी बार हम आपको याद करते हैं।
कलते है आंसू
जब मुलाक़ात नही होती,
तड़पता है दिल
जब बात नही होती.
आप याद न आओ
ऐसी सुबह नही होती,
हम आपको भूल कर सोये
ऐसी रात नही होती।
रिश्ता दिमाग से नहीं दिल
से निभाते हैं
इसलिए छोटी छोटी बातों पे आपसे
नाराज़ हो जाते है
तुम पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं है कि
मेरी सारी बातें मानो,
मुझे सिर्फ इतना पता है कि
मेरे लिए तुम बहुत जरूरी हो,
अब आगे तुम जानो।
जान से ज्यादा चाहते हैं आपको
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको
अगर कोई कहे कि प्यार की हद होती है
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।
तुम दूर हो या पास बस अपनी
सलामती बताया करो
जब भी नजरें तुम्हें ढूंढे
तो ऑनलाइन आ जाया करो
मोहब्बत में शक और गुस्सा
वही लोग करते हैं, जो आपको
खोने से डरते हैं।
दोस्त भीतूप्यार भीतू
एक भीतूहजारभीतू
गुस्सा भीतूमाफीभीतू
जिंदगी के सफर में
मेरे लिए काफी है तू।
मेरी हर सांस में नाम तुम्हारा है
अगर आज मैं खुश हूं तो यह एहसान
तुम्हारा है…
सच्चा प्यार करने वाला आपको
गुस्से में गलत बोल सकता है
लेकिन आपका
बुरा नहीं कर सकता
उनकी नाराजगी में आपकी फिक्र
और दिल में आपके लिए
सच्चा प्यार होता है
रास्ता कोई भी हो मंजिल सिर्फ तुम हो,
गुस्सा चाहे कितना भी हो मोहब्बत सिर्फ तुम हो, दर्द कितना भी हो
खुशी की वजह सिर्फ तुम हो..!
होंठ तेरे चख बैठे हम
अब किसी भी चीज़ का स्वाद
हमें अच्छा ही नहीं लगता
रब करे की हमारा प्यार
इतना सच्चा हो की,
तू रहे किसीके साथ भी
पर तूझे याद मेरी ही आए!!
सिर्फ तुम ही काफी हो दो पल की जिंदगी
के लिए, हालत जैसे भी हो बस हमेशा
साथ रहना..!
फेसबुक स्टेटस लव सिर्फ तुम ही काफी हो दो पल की जिंदगी
वो इंसान बहुत खास होता है।
जिसके एक मैसेज से चेहरे पर
स्माइल आ जाए
मैने तो यूं ही देखा था,दीदारे-
शौक़ की ख़ातिर
तुम,दिल मे उतर जाओगे,कभी
सोचा ना था,