Heart Touching Love Shayari In Hindi | काश तू चाँद और मैं सितारा होता

शेयर करे

Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend

Heart Touching Love Shayari In Hindi काश तू चाँद और मैं सितारा होता आसमां में एक आशियाना हमारा होता लोग तुम्हें दूर से देखते
पास से देखने का हार सिर्फ हमारा होता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पूछा किसी ने हमसे की याद करते हो उनको
हमने मुस्कुरा कर कह दिया तभी तो
जिंदा हैं !!

ये जो नजरों से दिल को निहाल
करते हो करते तो जुल्म हो, पर कमाल
करते हो।ना जाने किस तरह का,
प्यार कर रहे हैं हम जिनके कभी हो नहीं सकते
बस उन्ही के हो रहे हैं हम

पहली बात मुझे तुमसे मोहब्बत है दूसरी बात हमारे बीच कुछ भी हो जाए पहली बात मत भुलना ये तब भी थी अब भी है और हमेशा ही रहेगी..!ये मोहब्बत है कोई ख्वाहिस नहीं
जो पूरी हो जाएं ..!!

जन्नत की तलाश में अब मेरी राहे जिंदगी
नहीं तेरे दिल से मिल गया दिल,ये जन्नत से कम
नहीं.

  • Heart Touching Love Shayari In Hindi जन्नत की तलाश में अब मेरी राहे जिंदगी

Heart Touching Love Shayari In Hindi काश तू चाँद और मैं सितारा होता
Heart Touching Love Shayari In Hindi काश तू चाँद और मैं सितारा होता

सुबह आँखे खोलने से पहले जिसका
चेहरा देखने को मन करे वो
प्यार है। खुद को हजारों तकलीफे होने के
बावजूद दिल जिसके लिये खुशिया
मांगे वो प्यार है जिसे लाख भुला कर भी भुला ना
सकों वो प्यार हे।
जिसकी गलतियों पर पहले गुस्सा
करके फिर अकेले में हंसी आये
वो प्यार हे ये पोस्ट पढ़ते वक़्त आपने जिसे
द किया वो प्यार है।

वो कहते हे ना कि कुछ बेहतर सोचो
तो बेहतर ही होगा
मैने सोचा कित्तुम्हे ही सोचे तुम से
बेहतर और क्या होगा

Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend

नहीं कहते हमें अपनी जिंदगी का
हिस्सा बनाए रखना
बस दूर होकर भी दूरियां
ना लगे इतना सा रिश्ता बनाए रखना

व्या मांगू खुदा से तुम्हें पाने के बाद
विसका करूँ इतजारं तेरे आने के बाद
कयों इश्क में जान लुटा देते है लोग
मैनें भी यह जाना तुमसे इश्क करने के बाद!

कोई फर्क नही पड़ता
कि तुमने किसे चाहा और
कितना चाहा
हमे तो ये पता है कि हमने सिर्फ
तुम्हे चाहा और हद से ज्यादा चाहा.

  • Heart Touching Love Shayari In Hindi कोई फर्क नही पड़ता कि तुमने किसे चाहा

Heart Touching Love Shayari in Hindi
4 Line Heart Touching Shayari In Hindi

किसी की अनमोल चाहत को
मजाक में मत लेना किसी से दिल लगा के
तोड़ न देना जिस को तुम्हारे बिना जीने की
आदत न हो उसको अकेले जीने के लिए
छोड़ न देना

हर शख्स से उलफत का इकरार नही होता
हर चेहरे से दिल को कभी प्यार नही होता
जो रह
को छू जाए जो दिल मे उतर जाए
उस इश्क का लफ्जों में इजहार
नही होता…

  • Very Heart Touching Sad Shayari

कीमत पानी की नहीं प्यास कि होती है
कदर मौत की नहीं सांस की होती है
प्यार तो बहुत लोग करते हैं दुनिया में
पर किस्मत प्यार की नहीं विश्वास
की होती है…..!!!

तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता
है यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना
तडपे तो कैसे पता चले के प्यार क्या
होता है

  • Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend
Heart Touching Love Shayari in Hindi
Heart Touching Love Shayari in Hindi

जब आपका नाम
जुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों
मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे
दिल को कि चलो तो है

इंतज़ार वो ज़हर है जिसे पिलाने वाले को
कोई सज़ा नही मिलती
मगर पीने वाला हर सांस में जाने कितनी
बार मरता है..

  • 4 Line Heart Touching Shayari In Hindi

किसी को उनसे मिल कर इश्क़ हुआ
किसी को उनको देख कर इश्क़ हुआ
एक हम ही थे जो उनको ना देखे ना मिले
हमको तो उनसे हुई बातों से ही
उनसे क्या हुआ

एक किताब की तरह हूँ मैं
कितनी भी पुरानी हो जाए
पर उसके अल्फ़ाज़ नहीं
बदलेंगे, कभी याद आये तो.
पन्ने पलट कर देखना, हम
आज जैसे है, कल भी वैसे
ही मिलेंगे

Love Status 💖 Shayari

Comments are closed.