Love status-kaise kah du ki aap mere kaon ho

शेयर करे

Love status-kaise kah du ki aap mere kaon ho Tum Dil ho

कैसे कह दूँ की aap मेरे कौन हो?
Tum दिल हो, तुम ही धड़कन हो,
Aap मेरी रूह हो, Aap ही आत्मा हो,
Tum ज़िन्दगी हो तुम ही बन्दगी हो,
बोलो कैसे कहूं कि तुम मेरे कौन हो?
बस इतना समझ लो… Aap हो तो मैं हूँ।
Tuम Love सांस हो तो मैं ज़िंदा हूँ…
अब समझलो तुम मेरे कौन हो…

Love status in hindi
Love status in hindi

Love status-kaise kah du ki aap mere kaon ho Tum Dil ho

किसी ने कहा औरत, कार, घर, दौलत मांगती
है… पर मैंने देखा है, औरत सिर्फ इज़्ज़त, प्यार
और वक़्त मांगती है…!

मेरे स्टेटस को देख कर मेरी
लाइफ़ का अंदाजा मत लगाया करो,,
मेरे स्टेटस मेरे मूड पर डिपेंड करते है
मेरी लाइफ पर नहीं,

जिंदगी में कभी बिछड़ना पड़े तो
मेरी साँसें भी ले जाना,
तुम्हारे बाद ये मेरे किसी काम
की नहीं

Love status in hindi

पता नहीं क्यों आपसे बात करने के बाद ऐसा
सुकून मिलता है की, लगता है जैसे
दुनिया की सारी ख़ुशी मिल

मेरी जान सुबह होते ही जो इंसान
हमें सबसे पहले याद आता है
वो सिर्फ तुम हो

ऐसा तो नहीं है कि मैंने तुम्हारे
बिना मुस्कुराना छोड़ दिया
बस फर्क इतना है कि उस
मुस्कराहट के पीछे हो रहे दर्द को
दिखाना छोड़ दिया

लोग कहते है जिसे हद से ज़्यादा
प्यार करो
वो प्यार की कदर नहीं करता
लेकिन सच तो ये है
जो प्यार की क़दर करता है
उससे कोई प्यार ही नहीं करता

जाते जाते बस इतना ही कहेंगें
कि मैंने सच में तुमसे प्यार
किया था पर तुम मुझे कभी
समझ ही नहीं सके

Love status in hindi

Love status-aadat si lag gae hai tuje har want सोचने

आदत सी लग गई है।
तुझे हर वक्त सोचने की
अब इसे प्यार कहते हैं या
पागलपन ये मुझे पता नहीं

तूम लड़ते हो तो बुरा नही लगताप परजब तुम

बात करना बंद कर देते हो
सांसे रुक जाती है…!!

इतनी मेहरबानी मेरे ईश्वर मुझ बनाए रखना,

वादों पर वो ऐतबार नहीं करते,
हम उनसे मोहब्बत सरे बाजार नहीं करते।
डरता है दिल उनकी रुसवाइयों से और,
वह सोचते हैं कि हम उन्हें प्यार नहीं करते..

मेरे अलावा काफ़ी लोग हैं
उसकी जिंदगी में.. अबू मैं रहूं या ना रहूं
क्या फ़र्क पडला है उसे..!!

अपनी सोच को पानी के कतरों से
भी ज़्यादा पाक-साफ रखो,
क्योंकि जिस तरह पानी के कतरों
से दरिया बनता हैं उसी तरह
अच्छी सोच से ईमान बनता है

Love status in hindi

जो रास्ता सही हो उसी पर चलाए
रखना, ना दुखे दिल किसी का मेरे शब्दों
से,, इतनी कृपा मुझ पर आप बनाए
रखना, शु

Love status-tadafata hai Dil jab bat nahi hoti aapse

तड़फता है दिल जब बात नहीं होती….
आप याद ना आओ ऐसी सुबह नहीं होती…
आप को भूल कर सो जाये ऐसी
कोई रात नहीं होती….

Love status in hindi

चांद की दोस्तीरात से सुबह तक…..
सुरज की दोस्ती, दिन से शाम तक…..
हमारी दोस्ती पहली मुलाकात
से आखिरीसांस तक

तुम दूर हो मगर यह एहसास होता है,
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है,
याद तो सबकी आती है,
मगर तुम्हारी याद का अंदाज़ बहुत ख़ास
होता हैै

अजनबी बनकर आए थे वो..
जाने कब मेरी पहचान बन गए..
कहां कोई रिश्ता था उनसे..
देखते ही देखते मेरी जान बन गए..

हर इंसान की लाइफ में एक
ऐसा सक्स होता है,
जिन्सकी स्माइल देख कर हम
अपने सारे गाम चल जाते हैं..,

Love status in hindi

अपनों से बात करना फितरत है हमारी
और हर अपने को खुश देखना
हसरत है हमारी कोई हमें याद करे या ना करें
पर सब को याद करके सोना आदत है हमारी

हक जो आपको दिया है अब
किसी और को ना देंगे
हम आपके थे, आपके हैं, और हमेशा
आपके ही रहेंगे

राज हैं तू मेरा, और मेरा ही रहेगा
धड़कनों में तू मेरे धड़कता ही रहेगा
हाँ, नहीं चल सके साथ हम,
ये अलग बात हैं
पर दिल में तू ही था और तू ही रहेगा

हम चाह कर भी साबित नहीं कर पाएंगे
कि कितना प्यार है तुमसे
क्योंकि सच्चा प्यार साबित नहीं किया
जाता है, महसूस किया जाता है,
I love you, I miss you

Love status in hindi

Love status-keesi ko kuchh kahane see pahale aek bar ye jarur 

किसी को कुछ कहने से पहले
एक बार ये जरूर सोच लेना
कि अगर वही शब्द कोई
आपसे कहे तो आपको कैसा
महसूस होगा..

तुम message करोया ना
करोये kismat की बात
लेकिन दिल को सुकून जरूर
मिलता है तुम्हे online देखकर है

अधूरी सी कहानी दिल की  और पूरा प्यार
हो तुम अनछुआ दिल का कोनाऔर
रूह में घुला एहसास हो तुम

Love status in hindi

है मैंने वहां भी तम्हे ही मांगा जहां लोग खुशी मांगते है
क्योंकि मेरी खुशी तो सिर्फ तुम

तुम्हारे हँसने के अंदाज़ से पता चल रहा है
कि बहुत कुछ टूटा है तेरे अंदर बहुत ख़ामोशी से…

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल , खुशबू दे आपको
हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं,
देनेवाला हज़ार खुशिया द

2 thoughts on “Love status-kaise kah du ki aap mere kaon ho”

Leave a Comment