Special Good Morning Quotes | जब हम “कुरान ” उठाते
जब हम “कुरान ” उठाते है, तो शैतान के सिर में दर्द होता है..!! Special Good Morning Quotes
जब हम “कुरान ” खोलते है, तो शैतान परेशान होता है..!!
जब हम कुरान को पढ़ते है, तो शैतान कमज़ोर होता है..!!
तो चलो आओ..!! “कुरान ” पढ़े ताकि शैतान कमज़ोर हो जाये और
इतना कमजोर हो जाये की एक दिन ऐसा आये की शैतान उठ भी न
सके..!!और आप जानते हो..??
की जब आप ये बात किसी को भेजने का इरादा करोगे तो तो शैतान
आपके इरादे को कमज़ोर करने की कोशिश करेगा मगर आप अपने
इरादे को कमज़ोर मत कीजिये
जिस तरह चाहे नचा ले तू
इशारे पे मुझे “ऐ मालिक”
तेरे ही लिखे हुए
अफसाने का किरदार हूँ मैं
रिश्ता ” और ” भरोसा
दोनो ही दोस्त हैं ..!
रिश्ता” रखो या ना रखो…
किंतु भरोसा ” जरुर रखना..!
क्युं की जहाँ ” भरोसा” होता है…
वंहा ” रिश्ते ” अपने आप बन
जाते हैं..!!
इंसान अपना वो चेहरा खूब सजाता है..
जिस पर लोगों की नजर होती है..
मगर आत्मा को सजाने की
कोशिश नहीं करता,
जिस पर परमात्मा की नजर होती है.!!
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें खूबसूरती से निभाना सीखो।
हर रोज़ सुबह उठकर
अल्लाह का शुक्र अदा किया करो
जिसने आपको सारी रात बलाओं
और बीमारियों से बचाये रखा,
सेहत तंदुरूस्ती और ईमान के साथ
एक नया दिन दिखाया.
मेरी इबक्षितों को ऐसे
कबूल कर ऐ मेरे खुदा
कि सजदों में मैं झुकू!
और मुझसे जुड़े हर रिश्ते
की जिंदगी संवर जाए!!
स्त्री पारिवारिक
लोगों की मत सुना करो-
लोग तो कहते हैं कि पूनम उजली है
और अमावस काली है..!!
फिर भी पूनम को होली है,
और अमावस को दीवाली है…!!
ना ती जिंदगी वापस मिलती है
ना ही जिंदगी में आए हुए लोग
इसलिए उनसे हमेशा बने रहिए
जो आपके बहुत करीब है
सागर में गहराई होती हैं
यादों में तन्हाई होती हैं
इस व्यस्त जिंदगी में
कौन किसको य करता हैं
अगर कोई याद करता हैं तों
उसकी यादों में सच्चाई होती हैं..
अल्लाह फरमाता है…
किसी का दिल दुखाकर मुझसे
अपनी खुशियों की दुआ मत करना
लेकिन किसी को एक पल की भी का
खुशी देते हो तो अपनी तकलीफ
कपल को भी की फिक्र मत करना.
जिस्म और प्यार
दोनो ही एक नारी की रूह में समाए है
जिस्म को तो कोई जबरदस्ती पा लेता है
मगर प्यार कोई किस्मत वाला ही पाता है
Special Good Morning Quotes | जब हम “कुरान ” उठाते है, तो शैतान
गर्मी बहुत पड़ रही है। आपके
लिऐ केसर बादाम की ठंडी
ठंडी लस्सी भेज दी है।
पीलीजिएगा।
अस्वी हो तो रंग लाती
है, दोस्ती गहरी हो तो सबको
भाती है, दोस्ती नादान हो तो
टूट जाती है, पर अगर दोस्ती
अपने जैसी हो तो इतिहास
बनाती है!
हँसकर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगीको तो आगे देखो…
जीवन में दो चीजों का कभी अंत नहीं होता,
भगवान की कथा, और मनुष्य की व्यथा !!
किसीके सुख का कारण बनो, भागीदार नहीं,
और दुख में भागीदार बनो कारण नहीं !
कभी लगता है इस जिन्दगी में खुशियां
बेशुमार है, तो कभी लगने लगता है जिन्दगी ही बेकार है। कभी लगता है लोगो में बहुत प्यार है, तो कभी लगता है रिश्तों में सिर्फ दरार है। कभी लगता है हम भी जिन्दगी जीने
के लिए बेकरार है, तो कभी कभी लगता है सिर्फ हमे मौत का इंतजार है।
पता नहीं इतनी होशियारी
कहाँ से सीखते हैं लोग..!
साथ भी रहते हैं, ईर्ष्या भी करते हैं, रिश्ते
भी निभाते हैं, दुश्मनी भी निभाते हैं..!
मुहँ पर कुछ ओर और पीठ पीछे कुछ
और होते हैं..!!
अज्ञानता के कारण मानव
ये घर मेरा है यह जमीन मेरी है
यह परिवार मेरा है यह पैसा मेरा है
यह दुकान मेरी है मगर जब
वह मर जाता उसके बाद
उसका कुछ भी नही रहेता है।
माया मरी न में मरा मर मर
न गया शरीर
आशा तृष्णा न मरी युह कहे
गए दास कबीर
दिल में सबको पाने का अरमान
नही होता हर कोई दिल का मेहमान नही
होता जो बन जाता है एक बार अपना
उसके बिना रहना आसान नही होता
जब भी मैं अपने बुरे हालातों से घबराता
हूं, तब मेरे बांके बिहारी की आवाज
आती है रुक में आता हूं
“मां” के बाद अगर कोई सब
से ज्यादा दुआ देता हैं तो
वो रिश्ता बहनों का होता हैं,
अल्लाह पाक सब बहनों को
सलामत रखे..!!
ऐ मेरे रब्ब
मेरी, मेरे घरवालों की, मेरे वालिदैन
की, बहन, भाई, रिश्तेदारों, दोस्तों
और में जिनको जानती हूं सब की
खैर फरमा ऐ मेरे रब्ब हमारी तकलीफों और
परेशानियों को दूर फरमा और हमें
नेक राह पर चलने की तौफीक अता फरमा
Special Good Morning Quotes | जब हम “कुरान ” उठाते है, तो शैतान
“जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नहीं सकता, यारों जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा। उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
नज़र उठाओ सामने जिंदगी खड़ी है,
अपनी हँसी को होंठों से न जाने देना!
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है
इन आँखों को जब तेरा
दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा
त्यौहार हो जाता है.
आखिर लोग ऐसे क्यों होते हैं,
जब उन्हें अपने मतलब की
बात करनी होती है तो वह
कितने अच्छे से बात करते हैं।
और जब मतलब नहीं होता है
तो अंदाज ही बदल लेते हैं..।
लोग जरूरत के मुताबिक हमें
इस्तेमाल करते हैं ! और हम ये
सोचते हैं की लोग हमें पसंद करते हैं
बस यही तो “भ्रम है जिंदगी का”
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है,
वह दिन कभी मत दिखाना
मेरे रब कि मुझे अपने आप
पर गुरूर हो जाए…
रखना सब के दिलों में मुझे
इस तरह हर कोई दुआ देने
को मजबूर हो जाए..