happy sunday good morning | बहुत ही अनमोल चीज है इसकी
बहुत ही अनमोल चीज है Happy sunday good morning
इसकी हर किसी से उम्मीद न रखे
बहुत ही कम लोग दिल का मोल जारले
जिनकी हंसी खूबसूरत होती है
उनके ज़ख़्म
काफ़ी गहरे होते है
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता लोग
मेरे बारे में क्या सोचते हैं…!!
बस मेरा रब जानता है की
मेने कभी किसीका बुरा नहीं
चाहा…!
मैं कहूँ और आप सुनो वो अच्छी दोस्ती
आप कहो और मैं सुनूँ वो
उससे भी अछि दोस्ती
पर मैं कुछ भी न कहूँ और
आप समझ जाओ तो वो है
सुच्ची दोस्ती
खुशियों कम और अरमान बहुत हैं,
जिसे भी देखो परेशान बहुत है ।
करीब से देखा तो निकला रेत का घर,
मगर दूर से इसकी शान बहुत है
कहते हैं सच का कोई मुकाबला नहीं,
मगर आज झूठ की पहचान बहुत है ।
मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी,
यूँ तो कहने को इन्सान बहुत है ।
जो प्रेम तकलीफ न दे
वो प्रेम कैसा, और जो प्रेम में
तकलीफ ना सह सके,
वो प्रेमी कैसा॥
“जिनके पास अपने हैं वो अपनों से झगड़ते हैं
जिनका कोई नहीं अपना वो अपनों को तरसते हैं
कल न हम होंगे न गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा
जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें
जाने कल जिंदनी का क्या फैसला होगा”
जिंदगी के किसी मोड़ पर
आप वही करना,
जो आपका दिल आपसे कहे,
क्योंकि जो दिमाग कहता है
वो मजबूरी होती है,
और जो दिल कहता है वो
मंजूरी होती है।
जो कमजोर होते हैं वही किस्मत का
रोना रोते हैं, जिन्हें उगना होता है
वो पत्थर का सीना चीर कर भी उगते हैं…
ना है वो होकर रहेगा
आप बेवजह, घबराया ना करो
नज़र लग जाती हैं खुशियों को भी
आप सबके सामने, मुस्कुराया ना करो
जिन्हें फुर्सत नहीं अपनी जिंदगी से
आप उन्हें अपनी परेशानियां, बताया ना करो
जिन्हें कद्र नहीं आपके बातों की
उन लोगों को ज़रूरत से ज्यादा, समझाया ना करो
जाने है कहानी बनकर
यादे रह जाती है निशानी बनकर
पर रिश्ते हमेंशा रहते है कभी होंठो की
मुस्कान बनकर तो कभी आंखो का
पानी बनकर
दोस्तों मोहब्बत की दस्तूर ही कुछ ऐसा है
जो इसको जान लेता है
ये उसी की जान लेता है
Happy Sunday Images दोस्तों मोहब्बत की दस्तूर ही कुछ ऐसा है
हर खुशी में आपकी बात
करते हैं सलामत रहो सदा ये
फरियाद करते हैं यह तो सिर्फ रब
ही जानता है हम आपको कितना
याद करते हैं
एक चाहत होती है
अपनों के साथ जीने की, वरना पता
तो हमें भी है कि मरना अकेले ही है,
मित्रता एवं रिश्तेदारी ‘सम्मान’ की नही
“भाव” की भूखी होती है…
बशर्ते लगाव दिल से होना चाहिए
रिश्तों को कभी दौलत की निगाह से
मत देखना
क्योंकि साथ निभाने बाला इंसान
अक्सर गरीब ही होता है…
रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो,
कल जितना भरोसा था.उतना आज हो,
रिश्ता सिर्फ वह नहीं जो
गम या खुशी में साथ दें रिश्ता वह है जो
अपनेपन का एहसास दे।
तेरे सजदे मी में हूं,
मेरी दुवाओं में तुम हो
फासाले भी हैरान हैं,
नजदीकियां देखा कर।
सूरज ने कहा मेरी किरण
चांद ने कहा मेरी चांदनी
फूलों ने कहा मेरी खुश्बू
और मैंने कहा मेरा प्यारा दोस्त
जो इस पसरा मैसेज
जिंदगी में कुछ ना पा सके तो क्या गम हैं,
तुम्हारे जैसा दोस्त पाया हैं ये क्या कम हैं
छोटी सी जगह पाई हैं जो दिल में तेरे
क्या वो किसी ताजमहल से कम हैं…
वक़्त बदल जाता है जिंदगी के साथ,
ज़िन्दगी बदल जाती है वक़्त के साथ,
लेकिन वक़्त नही बदलता अपनो के
साथ, बस अपने लोग ही बदल जाते है
रिश्ता कभी भी आपकी संस्कृति,
आपकी सुंदरता, आपकी उम्र
या आपके व्यक्तित्व पर
निर्भर नहीं करता है।
रिश्ता हमेशा आपकी सच्चाई,
आपकी ईमानदारी,
आपके द्वारा दिया गया समय
और सम्मान पर निर्भर करता है।
मोहब्बत इसको कहते हैं…
उसके नाम सब लिखना..
पर उसका नाम ना लिखना।
किसी ने पुछा,
कोई अपना छोड़ कर चला
जाये तो क्या करोगे
बहुत ही खूबसूरत जवाब
अपना कभी छोड़ कर नहीं जाता
और जो जाए वो अपना नहीं होता
Funny Sunday Good Morning Images
“धैर्य रखए, कभी कभी आपको
जीवन में सबसे अच्छा पाने के
लिये सबसे बुरे दौर से गुजरना
पड़ता है…!”
मुसीबत में फंस जाने पर
मनुष्य को गृह दोष,
वास्तु दोष, पितृ दोष, शनि दोष,
कालसर्प दोष
सब दिखाई देने लगते हैं,
केवल खुद का दोष
रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो
कल जितना भरोसा था
उतना आज हो
रिश्ता सिर्फ वह नहीं है जो
गम या खुशी में साथ दे
रिश्ता वह है जो
अपनेपन का अहसास दे…
अगर हम अपनी क्षमता के..
अनुसार कर्म करें तो
हम अपने-आप को ही
अचभित कर डालेंगे।
ज़िंदगी में परेशानियाँ
न होंगी तो
खुशी की कीमत भी
नहीं होगी।
“शब्द भी एक तरह का ‘भोजन है
किस समय कौन सा ‘शब्द परोसना है,
वो आ जाये तो..दुनियां में
उससे बढ़िया रसोइया कोई नहीं है।
जहां जिसका दाना रहता है
समय उसे वहां बुलाता है।
कोई किसी का दिया नहीं
खाता, हर व्यक्ति
अपने नसीब का खाता है।
रिश्तों की माला जब टूटती है
तो दुबारा जोड़ने से छोटी हो
जाती है क्योंकि कुछ जज़्बात
के मोती बिखर ही जाते हैं..
दोस्तों के दिलों में रहने
की इजाजत नही मांगी जाती
ये तो वो जगह है, जहां
कब्जे किए जाते हैं।
हवाएँ अगर मौसम का
रूख बदल सकती है..
तो दुआएँ भी मुसीबत के
पल बदल सकती है…
Sweet Sunday Good Morning Images
आपके साथ कितना भी
छल क्यों ना हुआ हो, परन्तु
परमात्मा का आशीर्वाद
आपसे कोई छीन नहीं सकता
रिश्ते कम बनाइये,
लेकिन उन्हें दिल से निभाइये,
अक्सर लोग बेहतर की
तलाश में बेहतरीन खो देते हैं!
अच्छे व्यक्ति के साथ संबंध
उस गन्ने के समान जिसे
आप तोड़ो मरोड़ो काटो आपको
उससे मिठा रस ही मिलेगा
आपके सुख समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य के
लिए हार्दिक शुभकामनाएं..
ईश्वर से आशीर्वाद मांग कर
अपने दिन की शुरुवात करें
और माफ़ी मांग कर
अपने दिन का अंत करें।
मिटटी का गीलापन जिस तरह से
पेड़ की जड़ को पकड़ कर रखता है
ठीक वैसे ही मनुष्य का मधुर
व्यवहार ही रिश्तों को पकड़
कर रख पाता
दुनिया की हर चीज ठोकर
लगने से टूट जाती हैं…
एक कामयाबी ही है, जो
ठोकर खाकर ही मिलती हैं।
गुज़र जाते हैं खूबसूरत लम्हें
यूं ही मुसाफिरों की तरह
यादें वहीं खडी रह जाती हैं
रूके रास्तों की तरह
एक “उम्र के बाद “उस उम्र की बातें “उम्र भर
याद आती हैं..
पर “वह उम्र” फिर “उम्र भर” नहीं आती..।
वक्त और हालात सदा बदलते रहते हैं।
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे
दोस्त कभी नहीं बदलते !
कर्म भूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है…..
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है।
आदमी की सम्पत्ति
ना तो दौलत है, ना धन है,
असल सम्पत्ति तो
हँसता हुआ उसका परिवार,
अच्छा स्वास्थ्य, शुभचिंतक मित्र”
और संतुष्ट मन है ।
इंसान कितना ही अमीर क्यो नबन जाए,
तकलीफ़ बेच नही सकता
और सुकून खरीद नही सकता।…
मिल जाता है दो पल का सुकून
बंद आँखों की बंदगी में वरना
थोड़ा-थोड़ा परेशान तो
हर शख़्स है अपनी जिंदगी में।
चेहरे पर मुस्कान बनाये ररिवये
साहब जिंदगी में अच्छे बुरे दिन तो
आते जाते रहेगे..
जन्म के रिश्ते ईश्वर का प्रसाद जैसे हैं
लेकिन खुद के बनाये रिश्ते
आपकी पूंजी हैं सहेज कर रखिये
मैं ठीक हूँ यह तो हम किसी से भी
कह सकते हैं लेकिन मैं परेशान हूँ..
ये कहने के लिए कोई बहुत खास चाहिए!
कभी आशा की “खुशी”
कभी निराशा का “गम”
कभी कुछ खोकर
कभी कुछ पाने की आशा
शायद यही है जिन्दगी की
“परिभाषा”
फासले होते नहीं बनाये जाते हैं.
मीलों दूर रहकर भी
रिश्ते निभाए जाते हैं.दिखावे से
जिंदगी नहीं चलती क्योंकि कुछ रिश्ते
भरोसे से निभाए जाते हैं.
जो व्यक्ति स्पष्ट, साफ, सीधी
,बात करता है उसकी वाणी तीव्र एवं है
कठोर ज़रूर होती है लेकिन ऐसा व्यक्ति
कभी किसी को धोखा नहीं देता।