Good night shayari किसने कहा कि आपकी याद नहीं आती
किसने कहा कि आपकी याद नहीं आती
आपको बिना याद किए कोई रात नहीं जाती
वक़्त बदल जाता है आदत नहीं जाती
आप ख़ास हो ये बात हर बार तो Good night shayari कही नहीं जाती….!!
हम नहीं कहते कि
हमें जिंदगी का…..!
हिस्सा बनाएं रखना
बस दूर होकर भी दुरियां ना लगे
इतना सा रिश्ता बनाए रखना….
किसकहा है कि आपकी
याद नहीं आती…
आपको बीना याद किए…
कोई रात नहीं जाती..
वक़्त बदल जाता है..
आदत नहीं जाती..
आप खास हो ये बात हर बार
तो कही नहीं जाती..!!
अच्छे रिश्तों को वादे और
शती की जरूरत नहीं होती
बस दो खूबसूरत लोग चाहिए
एक निभा सके
और दूसरा इसको समझ
सके.
ईश्वर आपको वह हर खुशी दे जो
आप हर रोज ईश्वर के सामने सर
झुका कर कहते है।
जिंदगी में हरदमहंसते रहो
हंसना जिंदगीकीजरूरत है
जिंदगीको इस
अंदाजाजीयो कि
आपकोदेखकरलोगाकहें
किजिंदगी
कितनी खुबसूरत है
आपकी मुस्कान कभी
होंठों से ना छूटे
ज़िन्दगी में कभी कोई
आपसे ना रूठे
ईश्वर की कृपा हो
आप पर इतनी कि
आसमान के तारे भी
आप की मर्जी से टूटे
रिश्तों को वक्त पर वक्त देना
उतना ही जरूरी है
जितना पौधों को वक्त पर देना
सागर में गहराई होती है;
यादों में तन्हाई होती है;
इस व्यस्त जिंदगी में
कौन किसको याद करता
है;और अगर कोई करता है
तो उसकी यादों में
सच्चाई होती है।
हो चुकी है रात बहुत अब
सो जाइये,…
जो है दिल के करीब उसके
खयालों मे खो जाइये,..
कर रहा होगा कोई इंतजार
आपका,…
हकीकत मे ना सही ख्याबों
मे तो मिल आइये…
एक नफरत है जिसको पल भर में महसूस
कर लिया जाता है और
एक प्रेम है जिसका यकीन दिलाने के लिए
सारी जिंदगी भी कम पड़ जाती है
रोमांटिक गुड नाईट स्टेटस
दिल से प्यार करते हैं दिल
से निभाएंगे जब तक जिंदा
है सिर्फ तुमको ही चाहेंगे
फुरसत मिले तो याद
करना हमारी भी कमी
का एहसास करना
हमें तो आदत है
आपको याद करने की
अगर डिस्टर्ब किया हो
तो माफ करना
ईश्वर आपको हमेशा
खुश रखे स्वस्थ रखें मस्त
रखें और सभी दुखों से दूर रखें
यही कामना है मेरी भगवान से
कभी-कभी इंसान
से इतना लगाव हो
जाता है जब उससे बात ना
हो तो दिन क्या
जिंदगी भी अच्छी
नहीं लगती
साँसों मे रहकर तुम हमारे मेहमान
बन गए.. बातें ऐसीकी की हमारी
मुस्कान बन गए.. लोग पास रहकर
हमारे ना बन सके..ओर आपदूर
रहकर भी हमारी जान बन गए !!
मांगी थी-एक दुआ हमने रब से..
देना मुझे दोस्त जो हो अलग सबसे
उन्होंने मिला दिया हमें आपसे..
और बोले लो संभालो इन्हें, ये है…
आरजू होनी चाहिए,
किसी को याद करने की..
लम्हे तो अपने आप ही
मिल जाते हैं,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद
पंछियों को याद वही आते हैं
जो उड जाते हैं
चाँद पर है Light
– अब हो गयी fite
तो बंद करो blu light
और प्रेम से बोलो
Good Night
स्लूबसूरती
अपनों को भुला कर
सोने में नहीं..
बल्कि अपनों को याद करके
सोने में होती है
मीठी सी खूसबू गुलाब के साथ
थोड़ी सी हंसी मजाक के साथ
आप हमेशा खुश रहे
हमारी ढ़ेर सारी दुआओं के साथ..
सुख उन्हे मिलते है जो दुःख को सहते है
आँसु उनके बहते है जो यादों मे रहते है
और हम मैसेज उन्हे भेजते है जो हमारेदिल मेंर हते है
प्यार के लिए गुड नाईट शायरी
गुज़र गया आज का दिन भी
रोज़ की तरह
ना उनको फुरसत मिली
ना उनको मेरा ख्याल आया !
मेरी कदर तुझे उस दिन समझ आयेगी जिस
दिन तेरे पास दिल तो होगा
मगर दिल से….
चाहने वाला कोई नहीं होगा….
शौक ही नहीं रहा
की खुद को साबित करु,
अब तो आप जो समझो
वही हूं..!!
रिसर भिी है तो एक दिये के जैसे जिओ..
जो जलता भी है दूसरोंको रोशनी देने के लिए
और बुझता भी है तो किसी को सुकून की नींद
देने के लिए….!!
संस्कारों से बड़ी कोई
वसीयत नहीं..!
ईमानदारी से बड़ी कोई
विरासत नहीं..!!और
ये प्यारा-सा फूल उनके
लिए है जो रहते दूर है
फिर भी पास होने
का एहसास दिलाते है
जैसे की आप
Good night shayari
आज जिंदा है कल गुजर जाएंगे
कौन जानता है कष बिछड जायेंगे
नाराज ना होना हमारी शरारतों से
ऐ दोस्त ये वो पल है जो कल
बहुत याद आएंगे
यादों के स्पर्श बड़े अजीब होते हैं
कोई भी ना हो पास फिर भी
बहुत करीब होते हैं
लोग कहते हैं
अच्छे लोगों को याद करके
सो जाए तो..
नींद अच्छी आती है
तो मैंने सोचा
आपको यादककात
आँखो में नींदे
पलको में सपना
ठंड बहुत है
ख्याल रखना अपना…
याद नहीं करोगे तो करवायेंगे,
रूठे होगे तो मनायेंगे,
मानो या ना मानो,
दोस्त हैं आपके,
आपको परेशान करने का
हक़ नहीं गवायेंगे।
साथ अगर दोगे तो
मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे
तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों
दोस्ती की राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे
तो आएंगे ज़रूर।
एक नफरत है जिसको पल भर में महसूस
कर लिया जाता है और
एक प्रेम है जिसका यकीन दिलाने के लिए
सारी जिंदगी भी कम पड़ जाती है