Ghalib shayari-kitana pyar hai tum se ye janlo jindgi ho

शेयर करे

Ghalib shayari कितना प्यार है तुम से ये जान लो
ज़िन्दगी हो आप मेरी बस बात मान लो
तुम्हे देने को मेरे पास कुछ भी नही
बस एक जान है जब जी चाहे मांग लो !

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Ghalib shayari-kitana pyar hai tum se ye janlo jindgi ho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

खुद को तुम ऐसा बनाओ कि
जहां से तुम चले जाओ वहां
सब तुम्हें याद करें
और जहां तुम पहुंचने वाले
हो वहां सब तुम्हारा इंतजार
करे

Ghalib shayari-kitana pyar hai tum se ye janlo jindgi ho

जिंदगी मिली है तो कुछ बनकर
दिखाओ आज वक्त ख़राब है तो
क्या हुआ एक दिन इसे बदल कर
दिखाओ।

साइकोलॉजी कहता है कि जब आप अपने
पास किसी चीज की लगातार कल्पना
कि अंततः आप उसे पा लेंगे!

Ghalib shayari-kitana pyar hai tum se ye janlo jindgi ho

प्यार बार बार नहीं होता,
हर यार वफ़ा दार नहीं होता,
वरना सात फेरे लेकर भी,
प्यार नही होता।
Love You…

हर जलते दिये तले अंधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक सवेरा होता है,
लोग डर जाते हैं मुश्किलों को देख कर,
पर हर मुश्किलों के पीछे सफलता का सवेरा
होता है।

Ghalib shayari-kitana pyar hai tum se ye janlo jindgi ho

एक साहित्य प्रेमी दुकानदार ने बोर्ड लगाया
बिना शुद्ध हिंदी में वस्तु मांगेगा उसे
डिस्काउंट मिलेगा।
ग्राहक दो सूक्ष्म अति सूक्ष्म मुख विषाणु
आगमन निर्गमन अवरोधक
मुखओष्टनासिकादि रक्षणार्थ कर्ण द्वय
समर्थित युगल हेतु द्वि वस्त्र पट्टिका
दीजिए। दुकानदार भाई तुम अंग्रेजी में ही बतादो,
मैं 50% डिस्काउंट दे दूंगा।
ग्राहक = दो मास्क दीजिए.

कृपया विचार कीजिए दूध गया कहाँ ?
लाकडाउन की वजह से
सारी मिठाई की दुकानें बंद हैं।

सारे रेस्टोरेन्ट बंद हैं। सारी चाय की दुकानें व चाय के ठेले बंद हैं। चाट के ठेले नहीं लग रहे। शादी, विवाह व पार्टियां नहीं हो रहीं। तो फिर इनमें खपने वाला हजारों लीटर दूध
कहां जा रहा है ? और दूध को रखा भी नहीं जा सकता।
क्या सचमुच बाजार में इतने बड़े पैमाने पर
कृत्रिम दूध का धंधा चल रहा था ? बात तो सोचने की है ना?

दो ही चीजें ऐसी है, जिसे देने से किसी का
कुछ नहीं जाता, एक मुस्कुराहट और
दूसरी दुआ, हमेशा बांटते रहिए, हमेशा बढ़ती रहेगी,

लोग नहीं बदलते और ना ही वो बिछडते हैं
बस उन्हें हमसे बेहतर मिल जाते हैं इसलिए वो हमें
अनदेखा कर देते हैं

Ghalib shayari
Ghalib shayari

प्रेम कभी अपनी जरूरत पूरी करने के लिए नही होता,
प्रेम हमेशा एक दूसरे के सुख दुख में साथ,
और भावनाओ को समझने के लिए होता है.

Touch करना प्यार नहीं होता,
Feel करना प्यार होता है,
Kiss करना प्यार नहीं होता,
Miss करना प्यार होता है,
साथ घूमना प्यार नहीं होता,
Respect और Care करना प्यार होता

‘कभी सोचा है आपने की
भगवान को भगवान ही
क्यों कहते है।
‘क्योंकि भगवान शब्द के
पांचों वर्गों में पांच तत्व
समाहित है।
‘भ भूमि, ग_गगन,
वा वायु.आ- आग,न-
निर।

  1. Best love shayari