Today special Good Morning Images
रोने की वजह ना थी ना हसने का बहाना
था क्यों हो गए हम इतने बडे.
इससे अच्छा तो वो
बचपन का जमाना था
अपनों के लिए चिन्ता
हृदय में होती है, शब्दों में नहीं
और अपनों के लिए गुस्सा
शब्दों में होता है, हृदय में नहीं
बस यही अटूट प्रेम की परिभाषा है !
‘कल हो आज जैसा
महल हो ताज जैसा
फूल हो गुलाब जैसा
जिंदगी के सफर में दोस्त हो
सिर्फ और सिर्फ आप जैसा
Today special Good Morning Images
“जीवन में आपसे कौन मिलेगा-
ये समय तय करेगा.
जीवन में आप किससे मिलेंगे
ये आपका दिल तय करेगा । पर
जीवन मे आप किस किस के दिल
में बने रहेगे व्यवहार तय करेगा।”
यह आपका आज का दिन शुभ हो


इस बे-फरेब प्यार के रस्ते में चन्द रोज,
अगर हम तुम्हारे साथ रहे भी तो क्या रहे,
कुछ ऐसे मोड़ आये मोहब्बत की राह में
हम बहुतसीब मिलके भी इससे जुदा रहे।
सुबह के फूल खिल गए
पंछी अपने सफर पे उड़ गए
सूरज आते ही तारे भी चुप गए
क्या आप मीठी नींद से उठ गए?
हस्ती मिट जाती है आशियां बनाने में….
बहुत मुश्किल होता है अपनों को समझाने में..
एक पल में किसी को भूला न देना.
जिंदगी लग जाती है किसी को
अपना बनाने में.
रिश्ता, दोस्ती और प्रेम उसी के साथ रखना चाहिए जो आपकी हंसी के पीछे का दर्द”
गुस्से के पीछे का प्यार और मौन के पीछे का वजह समझ सके…!!
Today special Good Morning Images

सबेरे सबेरे हो खुशयों का मेला,
न लोगो की परवाह ना दुनिया
का झमेला पंक्षियों का संगीत हो
और मौसम अलबेला हो,
मुबारक हो आपको ये
खूबसूरत सबेरा..
नजर मिलते ही. दिल लगाया नहीं जाता.
हर मिलने वाले
को अपना बनाया नहीं जाता.
और जो दिल में बस जाए
एक बार उसे उम्र भर बुलाया
नहीं जाता..!!
सबके चेहरे में वो बात नहीं होती
थोड़े से अंधेरे में रात नहीं होती
जिंदगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं..
पर क्या करें उन्हीं से मुलाकात नहीं होती।
पल-पल जले रौशनी जो पल पल महके वो
खुशबू जो पल पल धड़के वो दिल
“जो पल पल याद आय वो आप”
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास… क्या फर्क पड़ता है,
अनमोल रिश्तों का तो
बस “एहसास” ही काफी है !!
कमाई की कोई निश्चित
परिभाषा नहीं होती है
अनुभव, रिश्ते, मान सम्मान
और अच्छे मित्र
सभी कमाई का रुप होते हैं
सच्चे साथ देने वालों की
बस एक हीं निशानी है कि
वो जिक्र नहीं करते हमेशा फ़िक्र
किया करते हैं..
