VP Dhankhar to inaugurate scientific convention on occasion

शेयर करे

VP Dhankhar to inaugurate scientific convention on occasion of World Homoeopathy

वीपी धनखड़ विश्व होम्योपैथी के अवसर पर वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल नई दिल्ली में विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। कन्वेंशन का आयोजन आयुष मंत्रालय के तहत सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी (CCRH) द्वारा किया जा रहा है। समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान सीसीआरएच और विभिन्न होम्योपैथिक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कॉलेजों के बीच और सीसीआरएच और होम्योपैथी निदेशालय, केरल सरकार के बीच भी किया जाएगा। इस मौके पर सीसीआरएच की एक डॉक्यूमेंट्री, एक पोर्टल और आठ किताबों का विमोचन भी किया जाएगा।
केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे।

आयुष मंत्रालय ने कहा कि देश भर के कई प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे जिनमें होम्योपैथिक शोधकर्ता, अंतःविषय धाराओं के वैज्ञानिक, चिकित्सक, छात्र, उद्योगपति और साथ ही विभिन्न होम्योपैथिक संघों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसने कहा कि सम्मेलन के दौरान, नीतिगत पहलुओं, होम्योपैथी में उन्नति, होम्योपैथी में अनुसंधान साक्ष्य और नैदानिक अनुभवों पर विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे।

मंत्रालय ने कहा, इस फ्लैग-ऑफ इवेंट के बाद भारत में पांच स्थानों पर जोनल विश्व होम्योपैथी दिवस कार्यक्रम होंगे। यह वैज्ञानिक सम्मेलन विभिन्न प्रमुख हितधारकों के विचार-विमर्श के माध्यम से अनुसंधान, शिक्षा और एकीकृत देखभाल में होम्योपैथिक एकीकरण के भविष्य के रोडमैप में अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि विश्व होम्योपैथी दिवस होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन की 268वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस वैज्ञानिक सम्मेलन का विषय ‘होमियो परिवार- सर्वजन स्वास्थ्य, एक स्वास्थ्य, एक परिवार’ है।