Second Health Working Group meeting under G20 India Presidency set to start from Monday in Goa
G20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तहत दूसरी हेल्थ वर्किंग ग्रुप की बैठक सोमवार से गोवा में शुरू होगी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!G20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तहत दूसरी हेल्थ वर्किंग ग्रुप की बैठक सोमवार से गोवा में शुरू होगी। 19 G20 सदस्य देशों, 10 आमंत्रित राज्यों और 22 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 180 से अधिक प्रतिनिधि 3 दिवसीय बैठक में भाग लेंगे।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव लव अग्रवाल ने दूसरी स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक से पहले मीडिया को जानकारी दी।
उन्होंने वैश्विक दक्षिण में स्वास्थ्य प्राथमिकताओं और भारत की नेतृत्वकारी भूमिका पर प्रकाश डाला। G20 के दूसरे स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक में प्राथमिकताओं पर चर्चा होगी जिसमें स्वास्थ्य आपात स्थिति की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया, फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करना शामिल है,
जिसमें सुरक्षित, प्रभावी, गुणवत्ता और सस्ती चिकित्सा उपायों तक पहुंच और उपलब्धता पर ध्यान केंद्रित किया गया है। फोकस में डिजिटल हेल्थ इनोवेशन और सॉल्यूशंस टू एड यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज और इम्प्रूव हेल्थकेयर सर्विस डिलीवरी भी शामिल होगी।