छोड़ो ना यार क्या रखाहै सुनने और सुनाने मेंकिसी ने कसर नहीं छोड़ी दिलदुखात्रे में.
मैं वो नहीं हूंजिसकी जीन्दगी से एक जाएतो दुसरा आएमैं वो हूं जिसने बस एक तुम्हें ही चाहाऔर अपनी सारी चाहतेंतुम पर ही खत्म कर दी !
बहुत इग्नोर करते हो ना देखनाएक दिन तुम्हारे पास सब होंगे,पर मैं नहीं तब तुम सोचौंगे किकोई था मेरी लाइफ में जो पागलों कीतरह किया करती थी..!
कहां मिलते हैं ऐसे लड़केजिनको सिर्फ एक हीलड़की में इंटरेस्ट हो
कुन वक्त से बहुत वफ़ा की लेकिन वक़्त हमसेबेवफाई कर गया,कुछ तो हमारे नसीब बुरे थे,कुछ लोगों का हमसे जी भर गयी..
तलाश कर देखो मेरी मोहब्बतको अपने दिल में,दर्द हो तो समझ लेना केमोहब्बत अब भी बाकी है….
कुछ गम, कुछ ठोकरे कुछ चीखें ही उधार देती है कभी कभी जिंदगी मौत आने से पहले ही मार देती है….!!
कभी कभी किसी के शब्द इतने चुभ जाते हैं,कि हम चुप से होजाते हैं और सोचते हैं क्या हम इतने बुरे है….
भगवान का दिया हुआ सब कुछ हैदुःख है दर्द है तन्हाई है बदकिस्मती हैबस खुशी देना भूल गया..!!
ज़िन्दगी हमारी यूँ सितम हो गई,खुशी न जाने कहाँ दफन हो गई,लिखी खुदा ने मोहब्बत सबकीतकदीर में,हमारी बारी आई तो स्याही खत्महो गई।