Click Here To Subscribe

www.hshayari.in

छोड़ो ना यार क्या रखा
है सुनने और सुनाने में
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल
दुखात्रे में.

Click Here To Subscribe

www.hshayari.in

मैं वो नहीं हूं
जिसकी जीन्दगी से एक जाए
तो दुसरा आए
मैं वो हूं जिसने बस एक तुम्हें ही चाहा
और अपनी सारी चाहतें
तुम पर ही खत्म कर दी !

Click Here To Subscribe

बहुत इग्नोर करते हो ना देखना
एक दिन तुम्हारे पास सब होंगे,
पर मैं नहीं तब तुम सोचौंगे कि
कोई था मेरी लाइफ में जो पागलों की
तरह किया करती थी..!

Click Here

Click Here To Subscribe

www.hshayari.in

कहां मिलते हैं ऐसे लड़के
जिनको सिर्फ एक ही
लड़की में इंटरेस्ट हो

Click Here To Subscribe

www.hshayari.in

कुन वक्त से बहुत वफ़ा की लेकिन वक़्त हमसेबेवफाई कर गया,कुछ तो हमारे नसीब बुरे थे,कुछ लोगों का हमसे जी भर गयी..

Click Here To Subscribe

www.hshayari.in

तलाश कर देखो मेरी मोहब्बत
को अपने दिल में,
दर्द हो तो समझ लेना के
मोहब्बत अब भी बाकी है….

Click Here To Subscribe

www.hshayari.in

कुछ गम, कुछ ठोकरे कुछ चीखें ही उधार देती है कभी कभी जिंदगी मौत आने से पहले ही मार देती है….!!

Click Here To Subscribe

www.hshayari.in

कभी कभी किसी के शब्द इतने चुभ जाते हैं,कि हम चुप से होजाते हैं और सोचते हैं क्या हम इतने बुरे है….

Click Here To Subscribe

www.hshayari.in

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है
दुःख है दर्द है तन्हाई है बदकिस्मती है
बस खुशी देना भूल गया..!!

Click Here To Subscribe

www.hshayari.in

ज़िन्दगी हमारी यूँ सितम हो गई,
खुशी न जाने कहाँ दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मोहब्बत सबकी
तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म
हो गई।