तेरे बगैर इस जिंदगी की हमे जरुरत नहीं
तेरे सिवा किसी और की हमे चाहत नहीं
तुम ही रहोगे हमेशा दिल में
किसी और को इस दिल में आने की इजाज़त नहीं।

www.hshayari.in

Click Here To Subscribe

काश तू आये और मुझे गले लगाकर कहे यार,मेरा भी दिल नहीं लगता तेरे बिना,

www.hshayari.in

मिले हो आप मुझे तो दूर नहीं जाना जिंदगी में मुझे अकेले छोड़ मत जानाअगर खता हो गयी तो माफ़ कर देना मगर दुसरो के सहारे छोड़ मत जाना

www.hshayari.in

Click Here

जिसमें तू नहीं वो तमन्ना अधूरी है तु जो मिल जाए तो जिंदगी पूरी हैतेरे साथ जुड़ी है मेरी खुशियां बाकी सबके साथ हंसना तो मेरी मजबूरी है

www.hshayari.in

Click Here To Subscribe

उम्र भर का पसीना उसकी
गोद में सूख जायेगा,
“हमसफर” क्या चीज है ये
बुढ़ापे में समझ आयेगा

www.hshayari.in

Click Here To Subscribe

तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है,
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है,
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में,
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।

www.hshayari.in

Click Here To Subscribe

आँखों की चमक, पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हसीं, लबों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है दिल बस, तुम्हारी आरजू में
फिर कैसे ना कहूं, मेरी जान हो तुम

www.hshayari.in

Click Here To Subscribe

तुम को जान से प्यारा बना लिया
दिल का सुकून आंख का तारा बना दिया
अब तुम साथ दो या न दो ये तुम्हारी मर्जी
हमने तो तुम्हे ज़िन्दगी का सहारा बना लिया

www.hshayari.in

Click Here To Subscribe

Click Here

दूर न जाया करो दिल तड़प जाता है,
तेरे ही खयालों में दिन गुजर जाता है
आज पूछा है दिल ने एक सवाल तुमसे
क्या दूर रहकर तुमको भी
हमारा खयाल आता है.

www.hshayari.in

Click Here To Subscribe

Click Here

वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे
दूर से जब इतना याद करते है आपको
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे

www.hshayari.in

Click Here To Subscribe