तेरे बगैर इस जिंदगी की हमे जरुरत नहींतेरे सिवा किसी और की हमे चाहत नहींतुम ही रहोगे हमेशा दिल मेंकिसी और को इस दिल में आने की इजाज़त नहीं।
काश तू आये और मुझे गले लगाकर कहे यार,मेरा भी दिल नहीं लगता तेरे बिना,
मिले हो आप मुझे तो दूर नहीं जाना जिंदगी में मुझे अकेले छोड़ मत जानाअगर खता हो गयी तो माफ़ कर देना मगर दुसरो के सहारे छोड़ मत जाना
जिसमें तू नहीं वो तमन्ना अधूरी है तु जो मिल जाए तो जिंदगी पूरी हैतेरे साथ जुड़ी है मेरी खुशियां बाकी सबके साथ हंसना तो मेरी मजबूरी है
उम्र भर का पसीना उसकीगोद में सूख जायेगा,“हमसफर” क्या चीज है येबुढ़ापे में समझ आयेगा
तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है,क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है,न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में,अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।
आँखों की चमक, पलकों की शान हो तुमचेहरे की हसीं, लबों की मुस्कान हो तुमधड़कता है दिल बस, तुम्हारी आरजू मेंफिर कैसे ना कहूं, मेरी जान हो तुम
तुम को जान से प्यारा बना लियादिल का सुकून आंख का तारा बना दियाअब तुम साथ दो या न दो ये तुम्हारी मर्जीहमने तो तुम्हे ज़िन्दगी का सहारा बना लिया
दूर न जाया करो दिल तड़प जाता है,तेरे ही खयालों में दिन गुजर जाता हैआज पूछा है दिल ने एक सवाल तुमसेक्या दूर रहकर तुमको भीहमारा खयाल आता है.
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगेदुनिया में हम खुश नसीब होंगेदूर से जब इतना याद करते है आपकोक्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे