जब तक आँखों में दम है तेरा इंतजार रहेगा,
साँस के आखिरी हद तक तुमसे प्यार रहेगा,
लौट आना जान निकलने से पहले ही सनम,
वरना अगले जन्म भी तेरी चाहत का उधार, रहेगा,
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी
ख़ूबसूरत आंखों में,
जहां देखे तू एक नजर वहां
खुशबू बिखर जाए।
आप रूठ जाओ तो मेरी दुनिया अधूरी लगती हैं…
आप मुस्कुरा दो तो हर दर्द भी मीठा लगता हैं…
नहीं खोना चाहते हम आपको किसी भी हाल में…
क्यूँकि आप साथ रहो तो अधूरी साँसे भी पूरी लगती हैं…
प्रीत ना कीजिये पंछी जैसी
पेड़ सुखे तो उड़ जाये,
प्रीति कीजिये मछली जैसी
जल सूखे तो मर जाए ।
हमें सीने से लगाकर
हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ
हमें इतना मजबूर कर दो
हमसफ़र ऐसा चुनी जो चेहरे से नहीं
दिल से खूबसूरत हो क्योंकि दिल से
खूबसूरत साथी किस्मत से मिलता है
आओ बैठो करीब हमारे, कुछ
हसीन किस्से सुनाते हैं।
रूक रूक कर धड़कते हो किस कदर,
इस दिल में आज तुम्हें दिखाते हैं।
दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए
लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ
एक तु चाहिए ।
बंद होठों से कुछ ना कहकर
आँखों से प्यार जताती हों,
जब भी आती हो हमे हमसे ही
चुरा कर ले जाती हों,
जब तक आँखों में दम है तेरा इंतजार रहेगा,
साँस के आखिरी हद तक तुमसे प्यार रहेगा,
लौट आना जान निकलने से पहले ही सनम,
वरना अगले जन्म भी तेरी चाहत का उधार, रहेगा,